कंप्युटर को फास्ट कैसे करें ? | How to Make faster your Computer

कंप्युटर को फास्ट कैसे करें ? – इस पोस्ट में हम आप लोगों को Computer को फास्ट कैसे करें Windows 11 टॉपिक पर जानकारी देने वाले हैं यानी अपने slow computer हो या लैपटॉप हो इसको तेज कैसे बनाएं और इसके लिए हमें क्या-क्या चीजें करना होगा तो यदि आपका भी कंप्यूटर पुराना हो गया है या लैपटॉप पुराना हो गया है. और slow performance दे रहा है.

computer ko fast kaise kare windows 10
computer ko fast kaise kare windows 10

 यानी जब आप Laptop में कोई एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो बहुत धीरे-धीरे ओपन होता है या फिर आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपका लैपटॉप या computer hang करने लगता है तो आप लोग यहां दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें. 

Computer एक ऐसा यंत्र (machine) है जिससे आज के समय में पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है चाहे वह laptop के फॉर्मेट में हो या टेबलेट के फॉर्मेट में हो या स्मार्टफोन के format में हो है तो यह computer का ही एक छोटा सा हिस्सा कंप्यूटर में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन होते हैं जो हमारे काम करने की क्षमता को बढ़ा देते हैं. 

Computer से हम घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं और इस दुनिया में सभी डॉक्यूमेंट या टेक्निकल जानकारी या सरकारी दस्तावेज ऑफलाइन से ऑनलाइन  होने में कंप्यूटर और internet का बहुत योगदान है लेकिन यदि कंप्यूटर पुराना हो जाए . 

या हमारे computer में कुछ सेटिंग इधर-उधर हो जाए तो हमारा कंप्यूटर फास्ट के बजाय स्लो होने लगता है और कंप्यूटर धीमे चलने लगता है इसके लिए आज हम आपको एक ऐसी tips बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप लोग अपने कंप्यूटर को तेज (fast) बना पाएंगे. 

Computer को फास्ट कैसे करें ?Windows 11

कंप्युटर को फास्ट कैसे करें ? | How to Make faster your Computer
कंप्युटर को फास्ट कैसे करें ? | How to Make faster your Computer

कंप्यूटर को फास्ट करने के लिए आपको नीचे दिए गए आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे और इसके बाद आप का कंप्यूटर पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करना शुरू कर देगा तो आइए जानते हैं computer को फास्ट करने के लिए हमें क्या करना होगा? 

Computer को फास्ट करने का तरीका -1 Tips 

  • सबसे पहले विंडोज के स्टार्ट बटन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद एप्स वाले आइकन पर क्लिक करें.
  •  अब सबसे नीचे की साइड में स्टार्टअप ऐप्स पर क्लिक करें. 
  •  यहां पर दिए गए ऐप में से high-impact apps को ऑफ कर दें 
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दें.

 अब आपका कंप्यूटर पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करेगा और पहले के मुकाबले Computer fast काम करना शुरू कर देगा. 

Computer को फास्ट करने का तरीका नंबर -2 tips

  • अपने कंप्यूटर से unwanted apps को uninstall कर दें.
  •  apps को uninstall करने के लिए start बटन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद कंट्रोल पैनल (control panel) सर्च करें.
  •  इसके बाद program and feature वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  इसके आपको computer में इंस्टॉल किए गए सभी apps की लिस्ट दिखाई देगी.
  • अब जिन ऐप का इस्तेमाल आप नहीं करते उस पर double click करके uninstall कर दें .
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर को restart कर दें.
  • अब आपको computer पहले से फास्ट काम करना शुरू कर देगा.

Computer को फास्ट करने का तरीका नंबर -3 Tips

  • अपने कंप्यूटर का C drive को खाली रखें.  
  • जब आपके कंप्यूटर का C drive ज्यादा full हो जाए.
  •  जब आपके कंप्यूटर का c drive red कलर का दिखाई दे.
  •  तो अपने कंप्यूटर से unused files को डिलीट कर दें. 
  •  और अपने कंप्यूटर से big size के software delete कर दें.
  • अब रिसाइकल बिन app को ओपन करें.
  •  अब यहां दी गई सभी फाइलों को डिलीट कर दें.
  •  इसके बाद computer fast हो जाएगा.

दोस्तों यहां पर हमने कंप्यूटर को फास्ट कैसे करें और कंप्यूटर को फास्ट परफॉर्मेंस देने वाला यंत्र कैसे बनाएं इसके लिए 3 तरीके बताए हैं यदि आप लोग इन तीनों तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आपका कंप्यूटर पहले से ज्यादा तेज हो जाएगा और ज्यादा स्पीड से काम करने लगेगा.(computer fast karne ka tarika)

pc ko fast kaise banaye windows 11 me

कंप्युटर को फास्ट कैसे करें ? | How to Make faster your Computer in hindi

आज हमने computer को फास्ट करने के कई तरीके सीखे हैं जिसमें मुख्य तौर पर कंप्यूटर के सी ड्राइव को खाली करना और अपने कंप्यूटर से बड़े साइज वाले software को डिलीट करना या सॉफ्टवेयर को अनइनस्टॉल करना इसके साथ ही बड़े साइज वाले files को डिलीट करना और हाई इंपैक्ट डालने वाले एप्स को ऑफ करना यह सभी बहुत ही महत्वपूर्ण सेटिंग है और यदि आप लोग इन सभी सेटिंग को करते हैं तो आपका कंप्यूटर पहले से ज्यादा फास्ट हो जाएगा. 

 दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें यहां पर आपको ऑनलाइन टेक्निकल और कंप्यूटर और यूट्यूब से जुड़ी जानकारी मिलती रहती है. 

Leave a Comment