Pc में whatsapp कैसे चलाएं ? इन 2 तरीकों से

हम आप लोगों को बताने वाले हैं Pc में whatsapp कैसे चलाएं और इसके लिए आप लोगों को क्या-क्या चीजें करनी पड़ेगी तो यदि आप लोग इस टॉपिक में इंटरेस्टेड हैं तो पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इसके बाद आप लोगों को समझ में आ जाएगा कि Computer में व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं. 

Computer PC me whatsapp kaise chalaye – 

Computer PC me whatsapp kaise chalaye - 
Computer PC me whatsapp kaise chalaye tips

 PC में whatsapp चलाने के लिए हमारे पास दो तरीके उपलब्ध है और इन 2 तरीकों से हम लोग अपने पीसी या लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते हैं इन दोनों तरीकों के बारे में मैं आप लोग को यहां पर जानकारी देने वाला हूं .

Whatsapp एक मैसेंजर एप्लीकेशन है जिससे android प्लेटफॉर्म के लिए और iOS प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया था लेकिन अब इसका इस्तेमाल computer और laptop जैसे बड़े डिवाइस पर भी किया जा सकता है और इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं .

PC में व्हाट्सएप चलाने के लिए पहला तरीका एक इमो लेटर की मदद से whatsapp चलाने के लिए इस्तेमाल करना होता है. 

PC में whatsapp चलाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में एक software download करना पड़ेगा. 

 PC में व्हाट्सएप चलाने के लिए जो सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है उसका नाम bluestack इमो लेटर सॉफ्टवेयर है.  bluestack इमोलेटर सॉफ्टवेयर की मदद से आप पीसी में एंड्रॉयड ऐप आसानी से चला सकते हैं. 

Whatsapp कंप्यूटर में कैसे चलाएं . (whatsapp pc me kaise chalaye) 

Whatsapp को PC में चलाने के पहला तरीका –

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में bluestack सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें .
  • अब ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर अपने Computer पीसी में इंस्टॉल करें. 
  • इसके बाद bluestack app पर अपना account create करें. 
  •  अब Google play store account login करें. 
  • अब पीसी में Whatsapp app download करें और इंस्टॉल करें.
  • अब व्हाट्सएप पर mobile number डालें और रजिस्ट्रेशन करें. 
  • अब आप अपने कंप्यूटर पीसी में whatsapp चला सकते हैं. 

PC में whatsapp चलाने का दूसरा तरीका- 

 अपने PC में व्हाट्सएप चलाने का एक अन्य तरीका भी है जिससे किसी खास टिप्स और ट्रक की जरूरत नहीं है यह एक तरह से whatsapp-web के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाला टिप्स है जो कि व्हाट्सएप खुद अपने यूजर को प्रोवाइड करता है और व्हाट्सएप वेब क्यूआर कोड स्कैनर (whatsapp web qr code scanner) के जरिए कंप्यूटर और लैपटॉप जैसी डिवाइस पर व्हाट्सएप चलाने की सुविधा देता है. 

नीचे दिए गए इस steps को फॉलो करके आप लोग अपने Computer,  पीसी में QR code की मदद से whatsapp चला सकते हैं और इसके लिए बहुत ही आसान स्टेप में आप लोगों को नीचे जानकारी दी गई है. 

PC , कंप्यूटर और लैपटॉप में whatsapp कैसे चलाएं क्यूआर कोड स्कैन करके. 

  • पहले अपने विंडोज PC में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से whatsapp desktop app को download करें और इंस्टॉल करें.
  • इसके बाद अपने Phone के whatsapp app को ओपन करें.
  •  अब फोन के व्हाट्सएप ऐप में settings वाला ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  यहां आपको लिंक डिवाइस (linked devices) का ऑप्शन मिलेगा.
  • Linked device पर क्लिक करें यहां पर आपको क्यू आर कोड स्केनर ओपन हो जाएगा.
  •  अब PC के व्हाट्सएप डेक्सटॉप ऐप को ओपन करें.
  •  यहां पर आपको qr code दिखाई देगा.
  •  अपने फोन के qr code scanner से PC पर दिखाई दे रहे QR code को स्कैन करें.
  •  इसके बाद आप इसी में Whatsapp चला सकते हैं. 

ध्यान दीजिए – आप अपने PC, कंप्यूटर पर whatsapp desktop एप के जरिए व्हाट्सएप तभी चला सकते हैं जब आपके फोन में whatsapp registration हो और आप पहले से व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल कर रहे हो यदि आप के फोन में व्हाट्सएप पर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो आप whatsapp web या लिंक डिवाइस जैसे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

 

PC में whatsapp कैसे चलाएं ? 

 दोस्तों आज हमने अपने PC में whatsapp कैसे चलाएं इसके बारे में तो तरीके से जानकारी लिया और जाना कि किस तरह से आप लोग अपने Computer और Laptop जैसे डिवाइस में भी whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 यहाँ पर pc में whatsapp चलाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं जिनमें से एक emulator software का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप को यूज करना है वहीं पर दूसरा तरीका काफी शानदार है जिसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता और आप लोग अपने फोन की सेटिंग से जाकर आप डायरेक्ट जो है अपने PC में व्हाट्सएप चला सकते हैं. 

 आपको यहां दी गई जानकारी कैसी लगी आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर मेंशन करें आप चाहे तो इस तरह की जानकारी के लिए megahindi वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें . 

Leave a Comment