copy paste kaise kare in hindi | कंप्युटर हो या लैपटॉप

Copy paste Kaise करें – क्या आप कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करना चाहते हैं या आप अपने लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करना चाहते हैं लेकिन पता ही नहीं है कि copy paste कैसे करते हैं तो यह पोस्ट आप लोगों के लिए है इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे copy paste करने का तरीका क्या होता है और वह भी बहुत ही आसान भाषा में तो इसके लिए आप ध्यान पूर्वक हमारे तरीकों पर ध्यान दीजिए.

Copy paste kaise kare in hindi aur shortcut key
Copy paste kaise kare in hindi aur shortcut key

laptop me copy kaise kare – Copy paste करना बहुत ही important task होता है और हर एक कंप्यूटर यूजर को कॉपी पेस्ट करना आना चाहिए क्योंकि इसके बिना कंप्यूटर यूजर काम ही नहीं कर सकता. कॉपी पेस्ट करने के लिए नीचे दिए गए Tips को ध्यान से देखें. 

 हम आपको कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट कैसे करते हैं (computer me copy paste kaise karte hai) इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. 

 कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट कैसे करें (Computer mein copy paste kaise karen)

Computer में कॉपी पेस्ट करने के सही तरीके हैं लेकिन सबसे आसान तरीका कॉपी पेस्ट करने का शॉर्टकट की है copy paste करने की shortcut key से आप बहुत जल्दी किसी भी आइटम को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं । 

इसके अलावा दूसरा तरीका है कंप्यूटर माउस । ये भी पढ़ें – कंप्युटर में cut कैसे करते हैं

Computer mouse का इस्तेमाल करके भी आप शॉर्टकट के बाद दूसरे जल्दी तरीके से आप copy paste कर सकते हैं.

 कॉपी पेस्ट कैसे करें इन हिंदी (laptop me copy paste kaise kare)

  • सबसे पहले फाइल, फोल्डर ,फोटो या टेक्स्ट को कॉपी करना है उस पर माउससे क्लिक करें.
  •  इसके बाद अपने कंप्यूटर की कीबोर्ड से सीटीआरएल (ctrl) की और c  बटन को एक साथ दबाएं 
  •  अब आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया फोटो ,टैक्स या फाइल, फोल्डर कॉपी हो जाएगा.
  •  अब आपको जिस फोल्डर में कॉपी किए गए टैक्स फाइल फोटो को पेस्ट करना है.
  •  उस फोल्डर को ओपन करें.
  •  उसके बाद अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से सीटीआरएल की और यह बटन को एक साथ प्रेस करें.
  •  इस तरह से आप किसी भी फाइल फोटो फोल्डर और टैक्स को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं.

ऊपर दिए गए तरीके से आप लोग कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट कर सकते हैं इसके अलावा चलिए आप लोग लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करना नहीं जानते तो ऊपर बताए गए तरीकों से आप लोग लैपटॉप में भी इसी तरह से कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. 

 कॉपी पेस्ट करने के लिए शॉर्टकट की क्या है? (copy paste ke liye shortcut key)

 कॉपी पेस्ट करने के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में शॉर्टकट दिया गया होता है जो नीचे दिए गए हैं किसी भी चीज को कॉपी करने के लिए आपको इन्हीं शॉर्टकट का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है.

 कॉपी पेस्ट करने की shortcut key-

copy ke liye shortcut key – ctrl + c

paste ke liye shortcut key – ctrl + v

Computer aur Laptop me copy paste kaise kare in hindi

क्या ऊपर दिए गए तरीके से आप लोग लैपटॉप और कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट कैसे करते हैं (copy paste kaise karte hain laptop or computer) सीख जाएंगे यदि आपको ऊपर बताई गई  बातें समझ में नहीं आई है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसके अलावा ऊपर बताए गए कॉपी पेस्ट करने के लिए शॉर्टकट की का इस्तेमाल आप कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों device पर कर सकते हैं.

आगे आपको किस topic पर जानकारी चाहिए इसके बारे में आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें आप हमसे फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब पर भी जुड़ सकते हैं इस तरह के हैं जानकारी के लिए आप megahindi.com वेबसाइट पर हो जाना विजिट करें.

1 thought on “copy paste kaise kare in hindi | कंप्युटर हो या लैपटॉप”

Leave a Comment