जी २० क्या है ? g 20 kya hai | how to know about

जी २० क्या है ? g 20 kya hai – G20 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के प्रमुख देशों का सम्मेलन है g20 शिखर सम्मेलन में सभी प्रमुख देश जो कि जी20 के सदस्य हैं इनके बीच वैश्विक ,अर्थव्यवस्था ,वित्तीय, व्यवसायिक, निवेश और जलवायु परिवर्तन के साथ आतंकवाद जैसे मुद्दे शामिल होते हैं और इन पर चर्चा होती है इसका समाधान निकाला जाता है.

आइए जानते हैं g20 क्या है और दुनिया के कौन से देश G20 में शामिल होते हैं.

जी 20 देशों मैं पूरी दुनिया की जीडीपी का करीब 85% हिस्सेदारी है इसके अलावा पूरी दुनिया का 80% अंतरराष्ट्रीय व्यापार और प्रोडक्शन इन्हीं जी 20 देशों की लिस्ट में आता है.

G20 के बारे में कहा जाता है कि साल 1999 से पहले एशिया में कुछ सालों तक आर्थिक संकट आ गया था जिसके बाद जर्मनी में 8 देशों की बैठक हुई और इस बैठक में जी20 का गठन किया गया.

जी- २० क्या है ? g 20 kya hai | how to know about

भारत में जी20 देशों की बैठक 2023 में होनी है जिसके लिए भारत की राजधानी नई दिल्ली का चुनाव किया गया है भारत में जी20 देशों की बैठक 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होने वाली है भारत में इस तरह का g20 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारी पिछले साल भर से चल रही है.

भारत में जी20 का 18 सम्मेलन होने वाला है इससे पहले 17 बार जी20 की बैठक दुनिया के विभिन्न देशों में हो चुकी है आपको बता दें g20 की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी और पहली बार जी20 की बैठक अमेरिका में हुई थी.

G20 2023 के बारे में कुछ अहम जानकारी (g 20 kya hai in hindi)

जी २० क्या है  g 20 kya hai  how to know about
g 20 kya hai in hindi

2023 में पहली बार भारत g20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है और इसके लिए भारत की राजधानी दिल्ली का चुनाव किया गया है आपको बता दें भारत में किए जा रहे इस g20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं आ रहे हैं ,

वहीं पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी नहीं आने वाले लेकिन चीन की तरफ से जी20 शिखर सम्मेलन में चीन के प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है.

जी20 में शामिल देशों के नाम (g20 me kaun kaun desh shamil hai)

2023 में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है और यह सम्मेलन 8 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू किया जाएगा कि 20 देशों में शामिल देशों के नाम निम्नलिखित हैं जिनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्कीए, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ जी 20 देशों में शामिल हैं.

G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल देशों की संख्या

G20 सम्मिट 2013 में शामिल देशों की संख्या निम्नलिखित है इस बार g20 का शिखर सम्मेलन भारत में आयोजन किया जा रहा है . G20 शिखर सम्मेलन इस बार दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि g20 सम्मिट 2023 में होने वाले आयोजन मैं दुनिया के 40 से ज्यादा देश और उनके राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने वाले हैं.

G202023 की थीम क्या है

G20 2023 की थीम “वसुधैवकुटुंबकम”या एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्यरखा गया हैइसेमहा उपनिषद के प्राचीन संस्कृतग्रंथों से लिया गया है.

G20 शिखर सम्मेलन क्या है और इसका मकसद क्या है

G20 क्या है और इसका मकसद क्या है इसको जानने से पहले हम जानते हैं कि जी20 का गठन किस तरह से किया गया था आपको बता दें g20 20 देशों का संगठन है इससे पहले जी20 का नाम g8 था क्योंकि g8 में दुनिया के सभी 8 प्रमुख देश शामिल थे.

इससे भी पहले शुरुआती तौर पर G7 ग्रुप होता था जिसमें अमेरिका कनाडा जर्मनी इटली फ्रांस जापान और ब्रिटेन ही इसके संदेश होते थे इसके बाद साल 1998 में रूस भी जी7 ग्रुप का हिस्सा बन गया.

G20 क्या है और इसका मकसद क्या है

पूरी दुनिया में समय-समय पर ऐसा भी समय आया जिस समय दुनिया के सभी देश आर्थिक संकट से परेशान थे ऐसे में 1999 में पहली बार एशिया में आर्थिक संकट आया और एशिया के प्रमुख देश आर्थिक संकट से लड़ रहे थे इसके बाद जर्मनी में दुनिया के प्रमुख 8 देशों को शामिल करके g8 बनाया गया जिसका अर्थ है G8 देशों का ग्रुप.

G8 के बाद इसका विस्तार करके जी20 का गठन किया गया . जी20 समूह का पहला सम्मेलन अमेरिका के वाशिंगटन में हुआ था . जी20 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के सभी प्रमुख देशों की आर्थिक सम्मेलन और इनके बीच वैश्विक भागीदारी ,अर्थव्यवस्था ,वित्तीय ,व्यापार और निवेश और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना और इसका समाधान करना होता है.

दुनिया के ऐसे देश शामिल हैं जो पूरी दुनिया की GDP का करीब 85% हिस्सा रखते हैं इसके अलावा पूरी दुनिया की में कंज्यूम होने वाले प्रोडक्ट का कुल 80% प्रोडक्शन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में इस जी20 देशों की भागीदारी करीब 75% है

24 साल बाद दिल्ली में होने जा रहा है g20 सम्मेलन

G20 शिखर सम्मेलन का बैठक हर साल नहीं होता 2008 में g शिखर की बैठक हुई थी और इसका गठन किया गया था. और फिर 24 साल के बाद 18 वां शिखर सम्मेलन नई दिल्ली, भारत में होने वाला है. इस गठन का पहला सम्मेलन 14 से 15 नवंबर को अमेरिका में हुआ था और दूसरा सम्मेलन 2009 में 2 अप्रैल को हुआ था .

पूरी दुनिया में इन ग्रुप (group) देशों का सम्मेलन कब कब हुआ.

इसके बाद तीसरा g20 सम्मेलन 24 से 25 सितंबर को 2009 में अमेरिका में हुआ और चौथा सम्मेलन कनाडा में किया गया इसके बाद 5 वा सम्मेलन दक्षिण कोरिया में और 6वा सम्मेलन फ्रांस में किया गया

ज़ी २० का 7वां सम्मेलन वर्ष 2012 में 18 से 19 जून को मेक्सिको में हुआ इसके बाद आठवां सम्मेलन इसी साल रूस में हुआ था नवा सम्मेलन 2014 में 15 नवंबर को पीटर बर्ग में किया गया।

10 वां शिखर सम्मेलन तुर्की में वर्ष 2015 में किया गया 11 वां शिखर सम्मेलन 2016 में चीन में किया गया। ज़ी टीवी का 12 वां सम्मेलन जर्मनी में किया गया का 13 सम्मेलन 2008 में अर्जेंटीना में किया गया सम्मेलन में किया गया सम्मेलन सऊदी अरब में किया गया .

इस समय सऊदी अरब में 15वां g20 सम्मेलन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया क्योंकि इस समय कोरोनावायरस फैल रहा था 18वा जी20 सम्मेलन 9 से 10 सितंबर को भारत में होने जा रहा है १९ वां g20 शिखर सम्मेलन ब्राजील में किए जाने की आशंका है

जी20 देशों के पास कौन सी शक्तियां होती है

G20 में शामिल देशों के लिए कोई अधिकारिक शक्तियां नहीं होती और ना ही जी20 के सदस्य देशों के बीच किए गए फैसले को मानने की कोई कानूनी बाध्यता होती है.

जी 20 सदस्य देशों में दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत रखने और उस को बढ़ावा देने की विषय पर चर्चा होती है जिसमें एजुकेशन रोजगार और खाद्य पदार्थों की प्राइस को कंट्रोल करने जैसे मुद्दे होते हैं इसके अलावा जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे को भी जी20 शिखर सम्मेलन में चर्चा किया जाता है.

G20 शिखर सम्मेलन का कोई मुख्यालय या सचिवालय नहीं होता. अगला g20 शिखर सम्मेलन कहां होगा इसका आयोजन भविष्य, वर्तमान और ,भूतकाल के प्रमुख देशों के अध्यक्ष के समर्थन के द्वारा किया जाता है भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए इंडोनेशिया भारत और ब्राजील देशों के राष्ट्रीय शामिल हैं

जी20 के बारे में संबंधित जानकारी जिन्हें लोग अक्सर पूछते हैं

G20 के नए अध्यक्ष कौन हैं?

G20 के नए अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. भारत में किए जाने वाला g20 शिखर सम्मेलन 18 वां शिखर सम्मेलन है इसे 9 से 10 सितंबर तक चलाया जाएगा.

क्या भारत जी 20 देशों की लिस्ट में आता है

हां भारत T20 देशों की लिस्ट में आता है और टी20 शिखर सम्मेलन का 18 वा सम्मेलन भारत के नई दिल्ली शहर में किया जाएगा.

G202023 में दुनिया के कौन से देश शामिल हैं

G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, , ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की ए, यूके अमेरिका, और यूरोपीय यूनियन के देश शामिल हैं. g-20 2023 में शामिल देशों में से रूस और चीन इस बार नहीं आने वाले चीन ने अपने प्रधानमंत्री को g20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भेजा है.

जी20 का मतलब क्या होता है

जी20 का मतलब ग्रुप ऑफ ट्वेंटी है. जिसका मतलब है दुनिया के 20 देशों का समूह. जी20 में पूरी दुनिया से प्रमुख 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होते हैं और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक वैश्विक मुद्दों पर बात करते हैं और इसका समाधान निकालते हैं.

G20 का मुख्यालय कहां है

G20 का कोई भी मुख्यालय नहीं है इसलिए जी20 समूह के सदस्य देशों में बारी बारी से g20 शिखर सम्मेलन को आयोजित किया जाता है T20 का कोई स्थाई मुख्यालय नहीं है

जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का नंबर वन देश कौन है.

विश्व का नंबर वन देश भारत है जिसकी जनसंख्या 142 दशमलव 86 करोड हो गई है और विश्व में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश चीन को छोड़कर भारत विश्व का सबसे ज्यादा अधिक जनसंख्या वाला राष्ट्र बन गया है.

दुनिया का सबसे अमीर देश कौन है ?

दुनिया का सबसे अमीर देश अमेरिका (USA) है इसकी जीडीपी भारत की जीडीपी से कई गुना अधिक है 7 अगस्त 2023 के आंकड़ों के अनुसार यूएसए अमीर देशों की लिस्ट में नंबर वन पर है अमेरिका की जीडीपी (GDP) दुनिया में सबसे आगे है अमेरिका की जीडीपी $26854 की है. इस तरह से सबसे ज्यादा अमीरों का मालिक अमेरिका है

1 thought on “जी २० क्या है ? g 20 kya hai | how to know about”

Leave a Comment