पीसी में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाएं? pc me live wallpaper kaise lagaye

क्या आप अपनी PC में लाइव वॉलपेपर लगाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि पीसी और लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाया जाता है (computer / laptop me live wallpaper kaise lagaye aur hataye) तो आज के इस post में मैं आप लोग को पीसी में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाए के बारे में जानकारी देने वाला हूं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें.

सबसे पहले जानते हैं लाइव वॉलपेपर क्या होता है?

लाइव वॉलपेपर (live wallpaper) क्या है?

वॉलपेपर के बारे में तो सभी लोग जानते हैं कि laptop और कंप्यूटर में जो स्क्रीन दिखाई देती है लैपटॉप पर उसी को हम वॉलपेपर कहते हैं और हम इसे बदल सकते हैं अपने जरूरत के हिसाब से या फिर अपने मनपसंद के अनुसार.

live wallpaper kaise lagaye pc me
live wallpaper kaise lagaye pc me

लेकिन live wallpaper इससे थोड़ा हटके होता है लाइव वॉलपेपर चलता हुआ मोमेंट वाला वॉलपेपर होता है जैसे कि यदि आप animation वाले वीडियो को देखते हैं उसी प्रकार लाइव वॉलपेपर होता है लाइव वॉलपेपर मैं आप अपने किसी video को भी सेट कर सकते हो.

” लाइव वॉलपेपर एक चलता फिरता वॉलपेपर होता है और इसके लिए आपके लैपटॉप या पीसी में पहले से ही सेटिंग दी गई होती है”

यदि आपके लैपटॉप और पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट करने के लिए पहले से सेटिंग नहीं दी गई है तो आप डेस्कटॉप लाइव वॉलपेपर ऐप (desktop live wallpaper app download) को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में लाइव वॉलपेपर पर सेट कर सकते हैं.

आइए जानते हैं अपने कंप्यूटर पीसी लैपटॉप में live वॉलपेपर कैसे सेट करते हैं?

पीसी में live वॉलपेपर कैसे सेट करें | download live wallpaper for pc and how to use

नीचे दिए गए Tips का इस्तेमाल करके आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट कर सकते हैं.


मैं विंडोज 10 के लिए लाइव वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करूं?

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में किसी ब्राउजर को ओपन करें.
  2. इसके बाद यहां पर live wallpaper for pc type search करें.
  3. अब आपके सामने जो link आएगा उस पर क्लिक करके ओपन करें.
  4. आपके सामने microsoft store के साथ लाइव डेस्कटॉप वॉलपेपर link आएगी
  5. जब आप पर क्लिक करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी जिसमें आपको microsoft app ओपन करने को कहेगा.
  6. ऐसे आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने डेक्सटॉप लाइव वॉलपेपर app download / install करने का ऑप्शन मिलेगा .
  7. यहां दिए गए बटन get पर क्लिक करके आप टेक्स्ट ऑफ लाइव वॉलपेपर अपने पीसी में install कर लें.
  8. इसके बाद आपके PC में कुछ error आएगा और डॉट नेट .net version app इंस्टॉल करने के लिए वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
  9. अपने पीसी में .net version 6.0 installer डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.
  10. इसके बाद डेस्कटॉप लाइव वॉलपेपर एप ओपन करें.
  11. और मनचाहा live wallpaper अपने pc पर set करें.

इस प्रकार आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर की सेटिंग कर सकते हैं और इस तरीके से आप चाहो तो अपने लैपटॉप में भी लाइव वॉलपेपर सेटिंग कर सकते हैं यहां बताए जाने वाले टिप्स आप अपने विंडोज 10 और windows 11 पीसी ,लैपटॉप पर अप्लाई कर सकते हैं.

Download Live Wallpaper for pc

अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट करने के फायदे और नुकसान

  1. PC में लाइव वॉलपेपर सेट करने से आपको अच्छा feel मिलेगा.
  2. कंप्यूटर मे लाइव वॉलपेपर सेट करने से पावर ज्यादा यूज़ होता है
  3. PC में लाइव वॉलपेपर set करने से cpu ज्यादा इस्तेमाल होता है।
  4. लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर सेट करने से बैटरी ज्यादा use होता है.
  5. low स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप में live wallpaper इस्तेमाल करने से लैपटॉप hang करता है

पीसी से लाइव वॉलपेपर एप कैसे हटाए | laptop se live wallpaper kaise remove kare

यहां दिए गए तरीके से आप किसी भी laptop अथवा कंप्यूटर से live wallaper को हटा सकते हैं या remove कर सकते हैं. यहां जो तरीका बताया जा रहा है इस तरीके से आप third party website से डाउनलोड किए गए लाइव वॉलपेपर ऐप (live wallpaper app) को अपने पीसी से रिमूव (remove) कर सकते हैं.

  1. अपने windows सर्च बार में live wallpaper टाइप करें .
  2. आपकी स्क्रीन पर live wallpaper app दिखाई देगा.
  3. अपने माउस का curser लाइव wallpaper app पर ले जाएं.
  4. उसके बाद राइट क्लिक करें अनइनस्टॉल बटन पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद परमिशन में यस (yes) का चुनाव करें.
  6. अब आपके PC से लाइव वॉलपेपर डिलीट (delete) हो जाएगा.

इस तरह से आप अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर पीसी से डाउनलोड और इंस्टॉल किए गए लाइव वॉलपेपर एप को डिलीट, रिमूव or अनइनस्टॉल कर सकते हैं

पीसी में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाएं? pc me live wallpaper kaise lagaye tips 2023

आज हमने देखा अपने पीसी अथवा लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर की सेटिंग कैसे करते हैं आप चाहे तो default रुप से भी अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में लाइव वॉलपेपर की setting कर सकते हैं जो कि आपके विंडो टेन अथवा विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही आता है.

लेकिन यदि आप चाहते हैं अपने लैपटॉप पीसी कंप्यूटर में बेहतरीन क्वालिटी का लाइव वॉलपेपर सेट करना है तो इसके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा .

माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर डेस्कटॉप लाइव वॉलपेपर एप (download live wallpaper for pc) आपको मिल जाता है यहां से आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट कर सकते हैं.

desktop live wallpaper app मैं आपको 4 live wallpaper free दिए जाते हैं बाकी के आप चाहो तो paid करके डेक्सटॉप लाइव वॉलपेपर एप का प्रो वर्जन इस्तेमाल कर सकते हो.

यहां दिए गए वीडियो को देखकर भी आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर की सेटिंग कर सकते हैं (laptop me live wallpaper kaise lagaye windows 11) मैंने यहां पर प्रॉपर तरीके से समझाया है कैसे आप लोग अपने पीसी अथवा लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर लगा सकते हैं

Leave a Comment