Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट show नहीं हो रहा है

Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट show नहीं हो रहा है तो क्या करें 

आज हम Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट की प्रॉब्लम का fix करेंगे कई सारे लोगों का कहना है कि उनके स्टाग्राम ऐप में मैसेज रिक्वेस्ट शो नहीं हो रहा है और ना ही कोई मैसेज आ रहा है ऐसे में वे लोग इंस्टाग्राम पर किसी का मैसेज read नहीं कर पा रहे हैं. 

Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट क्या होता है?

Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट का मतलब होता है जब कोई पहली बार आपसे कांटेक्ट करने के लिए आपको मैसेज करता है और इंस्टाग्राम पर बिना परमिशन के आप किसी को मैसेज नहीं कर सकते इंस्टाग्राम पर मैसेज रिक्वेस्ट नाम का एक फीचर्स है जब कोई पहली बार इंस्टाग्राम पर आपको मैसेज करेगा तो इसे मैसेज रिक्वेस्ट कहा जाता है. 

 आप चाहे तो मैसेज रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर सकते हैं और उस मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं. 

Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट show नहीं हो रहा है
Instagram में मैसेज request show नहीं हो रहा है

 इंस्टाग्राम में मैसेज रिक्वेस्ट show नहीं हो रहा है तो क्या करें?

Instagram में मैसेज रिक्वेस्ट शो नहीं हो रहा है तो आपको नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से फॉलो करना है.

  1. सबसे पहले Instagram app को ओपन करें. 
  2.  अब इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. 
  3.  इंस्टाग्राम पर आपका Profile picture नीचे की साइड में दिया गया होगा. 
  4.  उसके बाद आपको टॉप राइट साइड में तीन लाइन दिखाई देंगे. 
  5.  आपको इस पर क्लिक कर लेना है. 
  6.  इसके बाद आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. 
  7.  अब आपको यहां पर notification का feature दिखाई देगा. 
  8.  इस नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मैसेज रिक्वेस्ट का फीचर दिखाई देगा. 
  9.  आपको message request feature को on कर देना है. 
  10.  इसके बाद नीचे की साइड में आपको मैसेज का फीचर भी on कर देना है. 
  11.  अब advanced settings में नीचे की साइड में सिस्टम सेटिंग पर क्लिक करके.
  12. सो नोटिफिकेशन वाले टीचर पर क्लिक करके इसे ऑन कर देना है. 

 यहां दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम में मैसेज रिक्वेस्ट फीचर को ऑन (message request on) कर सकते हैं और Instagram पर मैसेज रिक्वेस्ट या मैसेज सोना होने वाली प्रॉब्लम का सलूशन कर सकते हैं. 

इंस्टाग्राम से जुड़ी हुई अन्य जानकारी – 

instagram message request problem solved

इंस्टाग्राम एप को अपडेट कैसे करते हैं .

अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करने के लिए अपने मोबाइल में play store को ओपन करें और instagram search करें आप इंस्टाग्राम बोलकर भी सर्च कर सकते हैं इसके बाद आपको इंस्टाग्राम वाले आईकॉन पर क्लिक कर देना है जो कि आपको play store पर दिखाई देगा . 

इसके बाद यहां पर आपको हरे कलर का एक बटन दिखाई देगा जिस पर update लिखा हुआ दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है और अपडेट वाले बटन पर क्लिक करने के कुछ ही सेकंड या मिनट के अंदर आपका इंस्टाग्राम एप अपडेट (update instagram app)  हो जाएगा. ये भी पढिए – Youtube चैनल का नाम कैसे बदलें आसानी से

 इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करने की जरूरत पड़ती है जब इंस्टाग्राम पर कोई नया फीचर आया हो और आपको पता ना हो यदि आप अपने स्टाग्राम एप को अपडेट कर लेते हैं तो इंस्टाग्राम पर सभी नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

आज हमने सीखा Instagram पर मैसेज रिक्वेस्ट फीचर को ऑन कैसे किया जाता है यदि आप लोग को यहां पर दी गई जानकारी समझ में आई है तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए हमारे site-  megahindi.com पर रोजाना विजिट करें. 

Leave a Comment