Skip to content
Home » Home » गूगल क्रोम अपडेट कैसे करते हैं | Google chrome update kaise kare

गूगल क्रोम अपडेट कैसे करते हैं | Google chrome update kaise kare

Google chrome update karna , update latest version google chrome software , update chrome browser in phone , how to update chrome in laptop , google chrome latest version update tips and tricks

Google chrome update कैसे करते हैं । गूगल क्रोम पर आए दिन साइबर हमला होता रहता है इसलिए सरकार की तरफ से गूगल क्रोम user को app update करने की notification जारी हुई है । आपको बता दें की यदि हम अपने chrome app को update नहीं करेंगे तो , कई तरह के नुकसान है । जैसे की एक तो Mobile हो या laptop Google chrome app की performance उतनी अच्छी नहीं रहेगी ।

और दूसरा ये की आपको Google chrome के new feature नहीं मिलेंगे । इसका मतलब है की हम अपने phone में old version google chrome ऐप का इस्तेमाल करते हैं और ये हमारे phone और laptop के लिए हानिकारक या खतरनाक हो सकता है । और तो और इससे हमारी Privacy का भी खतरा रहता है ।

इसलिए यदि हम google chrome app use करते हैं तो इसे update रखना जरूरी हो जाता है तो आइए जानते हैं की phone या laptop में google chrome update कैसे करते हैं ।

गूगल क्रोम अपडेट कैसे करते हैं | Google chrome update kaise kare

यहाँ पर हम आपको google chrome update करने के लिए उचित tips और तरीका बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने google chrome browser update तो होगा ही , इसके साथ ही आपकी privacy और security भी बनी रहेगी । phone में google chrome update करने का तरीका अलग होता है और laptop / computer में google chrome new version update करने का तरीका अलग होता है ।

तो आइए सबसे पहले phone में google chrome new app update करना सीखते हैं । फिर laptop में chrome new version update करेंगे ।

Google chrome update new version kaise kare

Mobile phone में google chrome update कैसे करते हैं | How to Update Chrome in Your Phone easily

  1. सबसे पहले आपको google play store app ओपन कीजिए ।
  2. इसके बाद ऐप में ऊपर एक search बार दिखेगा ।
  3. अब आपको search baar में google chrome app search करना है ।
  4. फिर आपके सामने google chrome का logo दिखेगा ।
  5. google chrome logo पर क्लिक करें ।
  6. अब आपको नीचे update का बटन दिखेगा
  7. आपको chrome के Update बटन पर क्लिक करना होगा ।
  8. इसके बाद आपके phone में google chrome app update हो जाएगा ।

इस तरह आप अपने smartphone में google chrome app update कर सकते हैं हाँ , आप गूगल क्रोम अपडेट करने से पहले अपने phone का wifi net या internet data on करके रखें ।

आइए अब हम Laptop में google chrome app update करना सीखते हैं । laptop में chrome update करने का तरीका तो उल्टा है इसके लिए हमे chrome मे ही settings दी गई है । तो आइए जानते हैं How to update google chrome app in laptop easily step by step

Laptop में Google chrome app अपडेट करने का तरीका Step by step

नीचे दिए को Guide को ध्यान से follow करें –

  1. अपने लैपटॉप में google chrome ऐप ओपन करें ।
  2. अब ३ बिंदी वाली आइकान पर click करें ।
  3. इसके बाद फिर Settings पर क्लिक करें ।
  4. अब आपके लैपटॉप पर chrome की settings खुल जाएगी ।
  5. इसके बाद left side में कई option दिखेंगे ।
  6. नीचे scroll करेंगे तो About chrome का ऑप्शन दिखेगा ।
  7. About chrome पर क्लिक करें ।
  8. इसके बाद About chrome का पेज ओपन होगा और updating chrome शुरू हो जाएगा ।
  9. आपको chrome अपडेट होने तक पेज ओपन ही रखना है ।
  10. लैपटॉप में क्रोम अपडेट करने में आपको २ से ३ मिनट लग सकता है ।
  11. जब आपके screen पर updating chrome version 100 % हो जाए तो समझे की क्रोम अपडेट हो गया

इसी तरह से आप अपने computer और लैपटॉप में गूगल क्रोम अपडेट कर सकते हैं । इसके बाद Relaunch chrome पर क्लिक करें । फिर chrome दोबारा खुद ओपन हो जाएगा ।

Google Chrome अपडेट करने के फायदे , नुकसान

  1. आपका web browser अपडेट रहता है ।
  2. आपके laptop या mobile पर hacker हमला नहीं कर सकते हैं ।
  3. आपका data की privacy और security बनी रहती है ।
  4. आपको Google chrome के न्यू फीचर भी मिलते रहते हैं ।
  5. आपका web browser अच्छा परफॉरमेंस देता है ।
  6. आपके internet browsering की स्पीड बढ़ती है ।

Conclusion – Google Chrome Ko Update कैसे करें

Google क्रोम अपडेट करना एक जरूरी task है जब की आप google chrome का इस्तेमाल online लेनदेन के रूप में करते हो । आप किसी भी browser का इस्तेमाल करो आप अपने web browser को uptodate रखो , ताकि आपकी security बनी रहे ।

यदि आपको ये post अच्छी लगी हो तो अपने friend और फॅमिली के whatsapp group में जरूर शेयर करें । इस तरह की जरूरी जानकारी के लिए megahindi website पर रोजाना विज़िट करें । आप चाहे तो यदि किसी विषय पर जानकारी चाहते है तो नीचे comment करके अपना सवाल पूछें ।

लैपटॉप में किसी भी ऐप कोई अपडेट कैसे करें

कंप्युटर की बेसिक जानकारी सीखें