कैसे करें ऐप इंस्टॉल – laptop me App kaise download kare

आज हम जानेंगे आखिर लैपटॉप में किसी भी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे किया जाता है (laptop me App kaise download kare ) यदि आपको नहीं पता है लैपटॉप में ऐप डाउनलोड करना तो आज का यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ही यूज़फुल और हेल्पफुल होने वाला है तो आइए शुरू करते हैं और जानते हैं कि ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका क्या है। 

 सबसे पहले हम आपको बता दें कि लैपटॉप में एप डाउनलोड करने के कई सारे तरीके होते हैं जिनमें से दो प्रमुख तरीके हैं जैसे की हम अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर का इस्तेमाल करके ऐप डाउनलोड करते हैं उसी तरीके से अपने लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का इस्तेमाल करके ऐप डाउनलोड करते हैं इसके अलावा यदि आपके पास लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल का  आईओएस  यानी मैकबुक है तो आपको अपने लैपटॉप में एप्पल स्टोर से एप डाउनलोड करना होता है। 

कैसे करते हैं ऐप डाउनलोड लैपटॉप में

 यहां पर मैं आप लोगों को विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप में एप डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हूं जिनमें आप लोग को तो प्रॉपर तरीका दिखाऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप लोग अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे। 

कैसे करें ऐप इंस्टॉल  - laptop me store App kaise download kare windows 10

लैपटॉप में ऐप डाउनलोड कैसे करें | laptop me play store kaise download kare windows 10 (method 1)

यहां दिए गए Laptop tips का इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं सबसे पहले हम लैपटॉप में ऐप डाउनलोड करना सीखेंगे। 

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में microsoft store app ओपन करें। 

2.  अब आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में अपने मनपसंद का App Search करना है। 

3.  इसके बाद App के आइकॉन पर क्लिक करें। 

4.   अब आपको यहां पर get वाले बटन पर क्लिक करना है। 

5.  आपके लैपटॉप में App download होना शुरू हो जाएगा. 

6.  एक बार जब आपके लैपटॉप में ऐप डाउनलोड हो गया फिर ऑटोमेटिक App इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा. 

 यदि आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से ऐप डाउनलोड करते हैं तो यहां पर आपको मैनुअली app install करने की जरूरत नहीं होती.  तो इस तरीके से आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडो 10 या फिर विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में. 

 आइए जानते हैं कि Laptop में App download करने का तरीका क्या है और इसके लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है  लैपटॉप में एप डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए आपको थोड़े से अलग करने होते हैं बाकी आप लोग इस तरीके से भी अपने लैपटॉप में एप डाउनलोड करने का और लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल करने का प्रॉपर तरीका सीख जाएंगे. 

 लैपटॉप में एप डाउनलोड करने का बेस्ट तरीका | Windows 10 me app download kare (method 2)

 नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग किसी भी वेबसाइट से external app download और install करना सीखेंगे.  यह तरीका हमें किसी भी दूसरी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करना सिखाती है. 

 जैसे मान लीजिए कि ऐसा कोई App है जो हमें माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर नहीं मिल रहा है ऐसे में हम बाहरी website का इस्तेमाल करके App को डाउनलोड करेंगे और फिर से इंस्टॉल करेंगे तो आइए जानते हैं थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे किया जाता है . 

लैपटॉप में App डाउनलोड और इंस्टॉल  कैसे करें

  1. अपने लैपटॉप में किसी वेवब्राउजर को ओपन करें. 
  2.  इसके बाद आप गूगल सर्च ओपन करें. 
  3.  इसके बाद आपको जिस भी ऐप को डाउनलोड करना है उसे गूगल में टाइप करके सर्च करें. 
  4.  जैसे कि  क्रोम ऐप डाउनलोड करने के लिए Chrome app download search टाइप करके enter करें
  5.  इसके बाद आपको कई सारे वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा. 
  6.  जो वेबसाइट सबसे लेटेस्ट वर्जन का app download करने कॉ link प्रोवाइड करें उस पर क्लिक करें.
  7.  इसके बाद download.app वाले आइकन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लें. 

इस तरीके से आप अपने लैपटॉप में ऐप डाउनलोड कर लेंगे अब इसके बाद हम ऐप को इंस्टॉल करना सीखेंगे.  यदि हम माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से एप डाउनलोड करते थे तो यहां पर ऑटोमेटिक ऐप इंस्टॉल हो जाता था लेकिन यदि हम किसी दूसरी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करेंगे तो हमें इसे मैनुअली इंस्टॉल करना पड़ता है. 

 तो आइए जानते हैं लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल कैसे करते हैं. 

 लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल कैसे करें (easy guide)

  1. अपने लैपटॉप में this PC आईकॉन पर डबल क्लिक करें.
  2. अपने लैपटॉप के download फोल्डर को ओपन करें. 
  3.  यहां पर आपको ऐप डाउनलोड फाइल दिखाई देगी. 
  4.  इसके बाद आपको डाउनलोड फाइल पर  डबल क्लिक करना है . 
  5. इसके बाद आपको परमिशन दे देना होगा. 
  6.  अब आपके सामने app इंस्टॉल होने का बॉक्स ओपन हो जाएगा.
  7.  सबसे पहले आपकी लैंग्वेज का चुनाव करें (default – english)
  8. अब आपको इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करने  प्रोसेस शुरू कर देना है. 
  9.  इसके बाद Next वाले बटन पर क्लिक करते जाएं. 
  10.  लास्ट में Finish  वाले बटन पर क्लिक करें. 

 यदि आपने ऊपर बताया गया इस टेप को ध्यान से फॉलो किया है तो आपके लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा.  इस तरीके से आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. 

laptop me App kaise download aur Install kare

हमने आज यहां पर सीखा लैपटॉप में एप डाउनलोड कैसे करें और लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल कैसे करें.  यहां पर हमने देखा कि जब हम माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से एप डाउनलोड करते हैं अपने लैपटॉप में तो लैपटॉप में अलग से इसी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है.  लेकिन जब हम लैपटॉप में किसी दूसरी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसी ऐप को अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है. 

 आपको हमारा  लिखा गया पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं यदि आपको ऐप डाउनलोड में किसी भी तरह की प्रॉब्लम होती है तो नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमेशा मेगा हिंदी की वेबसाइट पर आए और अपने सवाल को  कमेंट में टाइप करके पूछ सकते हैं. 

 इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी लैपटॉप में ऐप डाउनलोड करना सीखे .

 यह भी पढ़िए -Windows 10 update कैसे किया जाता है और इसके फायदे क्या है 

 यह भी पढ़िए – Call forwarding क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या है 

1 thought on “कैसे करें ऐप इंस्टॉल – laptop me App kaise download kare”

Leave a Comment