इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हुमायु कौन था?, तो आपको मैं बता दूं कि हुमायु एक मुगल राजा था|हुमायु ने कई सारे युद्ध किए हैं जिसमें कई बार हुमायु की जीत हुई है तो कहीं में हुमायूं हारा भी है humayun kab bhaga tha
हुमायु का पूरा नाम–“हुमायूं का पूरा नाम नासीरदीन मोहम्मद हुमायु था” |
हमें प्रश्न यह होता है कि हुमायूं के पिता कौन थे? उसकी बहन का नाम क्या था हुमायूं का अर्थ क्या होता है| तो पहले मैं आपको बता दूं हुमायु के नाम का अर्थ नसीबदार होता है| अर्थात जिसका नसीब बहुत ही बढ़िया हो| हालांकि हुमायु का नसीब अच्छा नहीं था| वह कम नसीब था| भाषा में जाने तो तुर्की और फारसी जानता था|
हुमायूंनामा- humayun nama kisne likha tha
हुमायूं की बहन गुलबदन ने अपने भाई हुमायूं की पूरी जिंदगी के बारे में और हुमायूं का जीवन कैसा था| कितने युद्ध में हुमायूं की जीत हुई हुमायूं ने कितने साल संघर्ष किया सभी बातें गुलबदन ने अच्छी तरह से’ हुमायूंनामा ‘नामक पुस्तक में लिखी गई है|
हुमायूंनामा एक पुस्तक है जिसका उल्लेख और पूरी पुस्तक गुलबदन ने लिखवाई है|humayun nama writer

हुमायु के पिता कौन थे? | Humayu ke pita kaun tha
हुमायु के पिता भी बहुत ही अच्छे युद्ध कौशल वाले थे क्योंकि हुमायु के पिता ने ही पहले भारत में आकर अपनी सत्ता जमाई और बाद में उनकी पेढ़ी भारत पर शासन करने में अपना हाथ जमा पाई|
हुमायु के पिता का नाम– हुमायु के पिता का नाम बाबर था| जो अपने आप में ही बहुत बड़ी मिसाल है क्योंकि बाबर ने इब्राहिम लोदी के साथ युद्ध करके पानीपत के मैदान में बहुत बड़ी जीत हासिल की और भारत पर सत्ता स्थापित की|
हुमायूं की पत्नी का नाम -हमीदा बानो बेगम, बेगा बेगम, बिगे बेगम, चांद बीबी, हाजी बेगम, माह चूचक , मिवह जान, शहजादी खानम यह सारी हुमायूं की जीवनसंगिनी अर्थात उसकी पत्नी थी |
हुमायु किसके साथ युद्ध किया? | हुमायूं ने कितने युद्ध लड़े
आगे हम यह भी जान लेते हैं कि हुमायूं ने कितने राजाओं के साथ युद्ध किया? ये भी पढ़ें – मुग़ल शासक बाबर कौन था
कालिंजर के राजा प्रताप रूद्र देव को युद्ध में हराया था| और दोराह युद्ध में जीतने पर दिल्ली के पास दिनपनाह नगर बसाया| बंगाल में भी हुमायूं को जीत हासिल हुई| बंगाल में जीतने के बाद हुमायु गौड़ मे रहा| आगे शेर खान और हुमायु के बीच में चौसा का युद्ध हुआ जिसमें हुमायूं की हार हुई|
हुमायूं इस हार का बदला लेने के लिए कन्नौज गया| वहां शेरशाह और हुमायूं में युद्ध हुआ जिसमें हुमायूं की हार हुई वह भारत छोड़कर चला गया|
तकरीबन 15 साल भारत से दूर रहा बाद में फिर आकर सिरसा से युद्ध किया |15 सालों में हुमायूं राजस्थान के राजा के वहां जाकर रुका था|
15 साल के बाद अपनी सेना और हिम्मत के साथ हुमायूं ने फिर से शेरशाह के वंशजो सिकंदरसुर के साथ युद्ध किया और जीत हासिल की|
ये भी पढे – madipur का इतिहास जरूर जाने
हुमायु का बेटा कौन है? | Humayu ka beta kaun hai
आगे जानते हैं हुमायु के बेटे का नाम क्या है जो भारत भर में प्रख्यात हो गया है था| हुमायूं के बेटे का नाम अकबर था| इसमें 13 साल की उम्र में ही पहली लड़ाई और उस में जीत हासिल की|
आखिर में हम जानते हैं कि हुमायूं की मौत कैसे हुई और कब हुई?
हुमायूं की मौत का सच | Humayu ki maut ka sach
लगातार जीतने के बाद अपनी जिंदगी की ज्यादा जीत देख ना सका| हुमायूं रोज शाम को प्रार्थना करने जाता था| एक दिन शाम को वह प्रार्थना करने जाता है ।
उसी समय सीढ़ियों से हुमायूं का पैर फिसल गया और 24 जनवरी 1556 में हुमायूं की मौत हो गई|
4 thoughts on “हुमायु कौन था? (1530-1540) | बाबर का कातिल | humayun kaun tha”