Best Motivational story in hindi (गांव की कहानी) जैसे ही हम वैसे ही दूसरे होंगे हिंदी स्टोरी

Best Motivational story – एक छोटा सा गांव था| गांव में एक चौराहा था और चौराहे में एक घटा दार पेड़ था| उस पेड़ के नीचे एक बुजुर्ग बैठे थे| क्योंकि वहां पर कोई काम ना हो ऐसे बुजुर्ग वही पर पेड़ के नीचे बैठे रहते थे |

Best motivational story for students in hindi

एक दिन की बात है, एक बस रुकी बस में से एक बिल्कुल अनजान आदमी नीचे उतर कर सीधे ही यह बुजुर्ग के पास आया| आकर सीधा बोलने की “लगा आप इसी गांव के हैं”? बुजुर्ग ने तो बहुत ही मान दिया बोला आइए| आगे बुजुर्ग ने ईस आदमी को कहा कि” आप तो इस गांव के नहीं लगते आप कहां से आए हैं ?आप इस गांव में नए है क्या?”

Best motivational story for students in hindi

अनजान मुसाफिर ने कहा,” मैं इस गांव में बसना चाहता हूं इसीलिए देखने आया हूं कि यहां के लोग कैसे हैं यहां के चाल चलन कैसे हैं?” और लोगों के स्वभाव कैसे हैं?”

बुजुर्ग ने मुसाफिर को सामने प्रश्न किया,” पहले आप ही बता दीजिए आपके गांव में जहां अभी आप रहते हैं वहां के लोगों के स्वभाव केसे है?”

मुसाफिर ने तो कुछ भी राह देखे बिना तुरंत ही जवाब दे दिया,” अरे!, मेरे गांव की तो बात ही ना करें, ऐसा लगता है कि पृथ्वी पर जितना ही कचरा हो सब हमारे ही गांव में इकट्ठा हुआ है| सभी इंसान बहुत ही लालची और स्वार्थी स्वभाव का है| एक दूसरे की मदद की बात तो दूर रही कोई आगे बढ़े तो भी किसी को गवारा नहीं| इन सब लोगों से ही पीछा छुड़ाना चाहता हूं इसीलिए आपके गांव में बसना चाहता हूं|”

मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स | Real motivational story for students in hindi

बुजुर्ग ने बस इतना ही जवाब दिया,” भाई, इस गांव में भी आपके गांव की तरह ही लोग रहते हैं |”

थोड़ी देर में ही वहां एक दूसरा मुसाफिर आया और उसी बुजुर्ग को ऐसा ही प्रश्न किया,” इस गांव के लोगों के बारे में मुझे जानना है| लोग कैसे हैं और लोगों का स्वभाव कैसा है?”

बुजुर्ग ने भी सामने एक ही प्रश्न किया कि “तुम्हारे गांव में लोग कैसे हैं?”

जो दूसरा मुसाफिर आया था उसकी आंखों में तो आंसू आ गए और बोला,” अरे! मैं अपने गांव के लोगों के क्या बात करूं, मेरा गांव तो पृथ्वी पर का स्वर्ग है| लोग एक दूसरे के साथ बहुत ही प्यार और मदद की भावना से रहते हैं| सभी सुख और दुख: कैसा भी माहौल हो सब एक साथ ही रहते हैं| मुझे तो वह गांव छोड़ने का मन ही नहीं हो रहा है मगर धंधे के लिए मुझे वह गांव छोड़ना पड़ रहा है| मगर एक ही चिंता है कि मुझे ऐसा गांव फिर मिलेगा कि नहीं?”

बुजुर्ग ने वह मुसाफिर से कहा,” भाई, आप चिंता मत करो यह गांव बिल्कुल आपके गांव की तरह ही है| यहां के लोग भी तुम्हारे गांव के लोगों जैसे ही है”|

motivational story in hindi for success

इस कहानी से मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि जैसे ही हम रहते हैं, वैसे ही हमारा स्वभाव होता है, और वैसे ही हमें आसपास के लोग भी दिखाई देते हैं| अगर हमारा स्वभाव सही रहा, सरल रहा तो हमें आसपास के लोग भी अच्छे ही लगेंगे|

जिस तरह कहानी में बुजुर्ग ने पहले मुसाफिर को यह कहा कि तुम्हारे गांव की तरह ही यहां के भी लोग स्वार्थी और लालची है| तो दूसरे मुसाफिर को यह कहा कि तुम्हारे गांव की तरह बहुत ही अच्छे लोग हैं| कहने का मतलब यह है कि हम अपने आपको दूसरों के सामने कैसा बता रहे हैं कैसा प्रेजेंट कर रहे हैं| वैसे ही लोग हमें जानते हैं|

Leave a Comment