बाबर के बारे में जानकारी | babar ke bare mein 10 line | How to Know About Babar

babar ke bare mein – Important Facts in hindi / babar ke bare mein 10 line | 10 Lines about Babur in Hindi

बाबर ने भारत पर कितने समय तक शासन किया- 20 अप्रैल 1526 , 26 से दिसेम्बर 1530

बाबर के पहले हिंद का सुल्तान कौन था – इब्राहिम लोदी (ibrahim lodi)

बाबर के बाद हिंद का सुल्तान कौन बना – बाबर का बेटा हूंमायू (humayu)

बाबर का जन्म कब हुआ – 14 फरवरी 1483 में (babar birth date)

बाबर के पिता का नाम क्या है – उमर शेख मिर्जा (babar father’s name)

बाबर के माता का नाम क्या है- कुतलुग निगार खानम (babarf mother’s name)

बाबर की मृत्यु कब हुई – बाबर की मृत्यु 26 दिसंबर 1530 में हुई (babar death date)

बाबर का जन्म कहां हुआ था – फरगना वादी में (babar birth place)

बाबर की मृत्यु कहां हुई – आगरा में (babar death place)

बाबर की समाधि कहां पर है- बाग ए बाबर, काबुल में (babar ka baag)

बाबर का घराना कौन सा है – तैमूरी राजवंश (babar ka vansh)

बाबर के बारे में जानकारी विस्तार से – Babar ke bare me jankari | mugal samrajay ka shasak

बाबर का जन्म फरगना वादी के andijhan नामक शहर में हुआ था जो कि अब उज्बेकिस्तान में है. बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा है जो पहले फरगना घाटी के शासक थे. बाबर के माता का नाम कुतलुग निगार खानम है , बाबर कुतलुग निगार खान का बड़ा बेटा था.

बाबर की मातृभाषा चगताई भाषा थी। जोकि फारसी पर आधारित थी। बाबर ने तुर्किस्तान को अपना रहने का जगह बनाया था उस समय उस स्थान पर आम बोलचाल की भाषा चगताई थी।

बाबर के बारे में जानकारी  babar ke bare mein 10 line  How to Know About Babar

बाबर के द्वारा लिखी गई जीवनी बाबरनामा चगताई भाषा में लिखी गई है।

मंगोल जाती जिसे फारसी में मुगल कहा जाता है। बाबर मंगोल जाति का था उसकी सेना में तुर्क , फारसी पश्तो के अलावा बरलास और मध्य एशियाई कबीले के लोग थे।

कहा जाता है कि बाबर बहुत ही तगड़ा और शक्तिशाली योद्धा था बाबर के बारे में (bababr ke bare me jankari) यह भी कहा जाता है कि वह केवल व्यायाम करने के लिए 2 लोगों को अपने कंधों पर लादकर दौड़ जाता था।

लोगों के मुताबिक बाबर अपने राह में आने वाली सभी नदियों को तैर कर पार करता था और उसने गंगा को भी दो बार तैरकर पार किया।

बाबर का नाम बाबर नहीं था, babar के नाम के बारे में भी एक चर्चा है बाबर के चचेरे भाई मोहम्मद हैदर ने लिखा है कि जब चुगताई लोग असभ्य थे, तब उन्हें जहीरूद्दीन मोहम्मद का उच्चारण कठिन लगता था इसी कारण चुगताई लोगों ने जहीरूद्दीन मोहम्मद का नाम बाबर रख दिया।

बाबर का युद्ध trick | babar ka yuddh trick | babar ka pahla yuddh | babar ka antim yuddh

जहीरूद्दीन मोहम्मद उर्फ बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना किया था और मुगल साम्राज्य का पहला शासक बाबर ही था। बाबर का जन्म मध्य एशिया के वर्तमान उज्बेकिस्तान में हुआ था बाबर तैमूर और चंगेज खान का वंशज था।

आइए जानते हैं बाबर के युद्ध के बारे में

1504 ईस्वी में बाबर ने काबुल को जीता।

1507 ईस्वी में बाबर ने कंधार को जीता और इसी युद्ध के बाद ही बाबर को बादशाह की उपाधि मिल गई।

1519 से लेकर 1526 ईसवी तक बाबर ने भारत पर 5 बार आक्रमण किया।

1526 ईस्वी में बाबर ने पानीपत के मैदान में दिल्ली सल्तनत के अंतिम सुल्तान इब्राहिम लोदी को हरा दिया और इसके बाद भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की।

बाबर ने 1527 में खानवा पर जीत दर्ज की।

1528 ईसवी में बाबर ने चंदेरी को जीता।

1529 में बाबर ने घग्गर जीतकर अपने राज्य को सुरक्षित कर लिया।

1530 ईस्वी में बाबर की मृत्यु हो गई।

देखा जाए तो बाबर का शासनकाल बहुत कम था भारत पर बाबर ने बहुत कम समय तक राज किया और बहुत कम उम्र में ही बाबर की मृत्यु हो गई।

बाबर से संबंधित जानकारी –

प्रश्न – भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना किसने की

उत्तर – बाबर ने

प्रश्न – बाबर का पूरा नाम क्या है

उत्तर- जहीरूद्दीन मोहम्मद उर्फ बाबर

प्रश्न- बाबर का जन्म कब हुआ

उत्तर- 14 फरवरी 1483 ईस्वी में

प्रश्न – बाबर का पिता कौन था

उत्तर- उमर शेख मिर्जा

प्रश्न – बाबर का बेटा कौन था

उत्तर – हुमायूं

मुगल साम्राज्य का पहला शासक बाबर (babar) था इसके बाद हुमायूं (humayu) बना, उसके बाद हुमायूं का पुत्र अकबर (akabar) बना, इसके बाद मुगल साम्राज्य का शासक अकबर का पुत्र जहांगीर (jahangir) बना , इसके बाद जहांगीर का पुत्र शाहजहां (shahjahan) बना , फिर मुगल साम्राज्य का शासक शाहजहां का पुत्र औरंगजेब बना।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ बाबर का इतिहास (babar history , babar ki kahani , babar ka itihas) को जरूर करें। आज हमने बाबर के बारे (babar ke bare me jankari) में पूरी जानकारी ली है और बाबर के इतिहास की पूरी कहानी आपके सामने प्रस्तुत किया है। आगे आप किसके बारे में जानकारी चाहते हैं नीचे कमेंट करके बताएं।

यह भी पढ़िए- सम्राट अशोक कौन था

11 thoughts on “बाबर के बारे में जानकारी | babar ke bare mein 10 line | How to Know About Babar”

Leave a Comment