कंप्युटर मे फिज़िकल एड्रैस क्या होता है – जब हम कंप्युटर कि बात करते हैं , तो हमने फिज़िकल एड्रैस के बारे मे कभी ना कभी सुना ही होगा , तो आज के इस आर्टिकल मे हम Physical Address Kya Hota Hai ? यानि What is a Physical Address के बारे me जानेंगे । किसी Computer के Main Memory मे कोई location एक address के द्वारा Identify कि जाती है , और ये address एक Unique Address hota hai ।

और इसी एड्रैस को कंप्युटर कि भाषा मे Ram (Main Memory ) का फिज़िकल अड्रेस (Physical Address) कहा जाता है । और वह address जो सी पी यू के द्वारा बनाया गया होता है , उसे लाजिकल अड्रेस ( Logical address ) कहा जाता है । ये भी पढिए – गूगल सिक्युरिटी कोड क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें
What is Physical Address in Hindi Meaning | फिजिकल एड्रेस क्या है ?
फिजिकल एड्रेस को mac address भी कहा जाता है , और इसे बदला नहीं जा सकता , मतलब इसे change नहीं कर सकते हैं , ये address Unique है , यानि जब कोई आपसे पूछे कि क्या कंप्युटर मे फिज़िकल एड्रैस को बदला जा सकता है , तो आप ये बात समझ लीजिए , कि किसी भी Computer का फिज़िकल एड्रैस यूनीक होता है , और इसे बदला या change नहीं किया जा सकता ।
और कोई पूछे कि फिज़िकल एड्रैस और mac address मे क्या अंतर है , तो उसको आप बात देना कि फिज़िकल एड्रैस और mac address दोनों एक address के दो नाम होते हैं ।
Physical Address कंप्युटर कि मैन मेमोरी मे Store होता है , और ये address 48 bit का address hota hai , जो nic कार्ड मे available होता है ।
इस टाइप का एड्रैस Computer को Identify करने के लिए Use किया जाता है , यानि आप इसे ऐसे समझ सकते हैं , कि जिस प्रकार भारत मे किसी व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर एक और यूनीक होता है , और इस आधार कार्ड से भारत मे किसी कि पहचान कि जाती है , ठीक उसी प्रकार Physical Address किसी भी कंप्युटर का Unique Address hota hai , और इसका इस्तेमाल किसी Computer कि Identity जाननें या पहचान करने के लिए use किया जाता है । इस Mac Address को एस्तेमाल data Link share/ Transfer करने के लिए use किया जाता है ।
For Example :-
Physical Address (MAC address ) : 50-2B-73-7i-99 एक हेक्साडेसिमल वैलु होती है।
Logical address क्या होता है ? | What is Logical address in Hindi
लॉजिकल एड्रेस (Logical address ) एक प्रकार का वर्चुअल एड्रेस होता है , और ये Virtual Memory में Store रहता है। Logical address हर कंप्यूटर में अलग अलग होता है , और इसे बदला जा सकता है , क्युकी Logical address Cpu द्वारा generate किया गया होता है , इस तरह के address का यूज़ Network Layer में किया जाता है। Logical address ek IP Address Hota hai और ये address किसी सिस्टम में 32 – Bit का होता है।
Example For Logical address is – IP address (191.167.136.78) होता है।
Conclusion – What is Physical Address in hindi
End : इस आर्टिकल में हमने What is Physical Address? यानी फिज़िकल एड्रैस क्या होता है , और What is Logical address यानी Logical address Kya hota hai , दोनों के बारे में जाना और समझा , यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो , आप इसे शेयर जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल के लिए megahindi पर visit करें।
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं [Youtube Guide]
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se kaise kamaye
- whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए ? [whatsapp update]