Google Play Store से ना करें इन 12 fake apps को , वरना बैंक खाली हो सकता है

गूगल प्ले स्टोर (Google play store) में 10 ऐसे फर्जी ऐप मिले हैं जो ग्राहकों (user) को नुकसान पहुंचा रहे हैं या नहीं गूगल प्ले स्टोर पर यूजर के डाटा के साथ खिलवाड़ हो रहा है गूगल प्ले स्टोर में एक दर्जन से भी ज्यादा फेक एप्स (fake apps) पाए गए हैं प्ले स्टोर में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन एक बार फिर से मिल गया है जिसमें काफी सारे खतरनाक मैलवेयर (malware) पाए गए हैं इसके पहले भी Google play store में कई सारे फेक एप्लीकेशन (fake applicatioin) पाए गए थे जिनमें मेल व्हेयर थे और इस समय भी गूगल प्ले स्टोर में 12 पॉपुलर ऐप (malware in 12 popular apps) में मैलवेयर रिपोर्ट किए गए हैं।

खतरनाक Android apps चुराते हैं बैंक की डीटेल 

आज फिर कुछ दिनों पहले भी एक बार खबर आई थी गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर करीब 8 फर्जी ऐप मिले थे जो यूजर्स के bank के data के साथ छेड़खानी करते थे और उनके डाटा का गलत इस्तेमाल (wrong use of user data) करते थे लेकिन अब यह एप्लीकेशन और ज्यादा संख्या में मिले हैं, 12 popular apps मिले हैं जिन्हें को लाखों लोगों ने अपने फोन में Download और इंस्टॉल (install) किया है ऐसे ऐप में काफी ज्यादा मैलवेयर पाने के संकेत दिए गए हैं और यह मैलवेयर टाइप के ऐप यूजर्स (app user) के डाटा (data) को खतरनाक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Google Play Store से ना करें इन 12 fake apps को , वरना बैंक खाली jayega bank
Google Play Store से ना करें इन 12 fake apps in hindi

Fake apps चुरा लेते हैं two step verification code भी 

थ्रेड फैब्रिक रिपोर्ट के अनुसार यह मैलवेयर उपयोगकर्ता की इंफॉर्मेशन (without user permission) के बिना उनके बैंक डिटेल (bank details) चुरा लेते हैं या फिर चुरा सकते हैं यह 12 एप्स (12 apps) को करीब तीन लाख से ज्यादा इंस्टॉल  (installation) किया जा चुका है और डाउनलोड (download) किया जा चुका है ट्रेड फैब्रिक के अनुसार गूगल प्ले स्टोर (google play store) के यह 12 एप्स में एलियन , हाइड्रा , अनास्तासिया नाम से मैलवेयर (type of malware) है और यह मैलवेयर यूजर्स के ऑनलाइन बैंक डिटेल के साथ-साथ टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) code भी चुरा लेते हैं यह मैलवेयर मोबाइल यूज करने वाले यूजर के फोन में टाइप की जा रही चीजों के screenshot भी ले सकते हैं। ये भी पढिए – ऐसे android app को अभी करें uninstall हो सकता है आपका फोन track

यदि आप भी गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं तो फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले एक बार जरूर उसकी रेटिंग डाउनलोड (app download rating) होने की संख्या (number of download) और रिव्यू की जांच (check reviews before download) करें ताकि आपके साथ ऐसा कोई धोखाधड़ी का मामला ना हो इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि कई एप्लीकेशन से लोगों की जानकारी ट्रक हो चुकी है और ऐसे एप्लीकेशन आम लोगों के जानकारियों (information) को चुरा सकते हैं जिससे यूजर्स को भविष्य में बहुत सा ज्यादा नुकसान हो सकता है।

अच्छी रेटिंग के कारण लोगों ने डाउनलोड किए ये भी पढिए – fb का name चेंज कैसे किया जाता है जानकारी हिन्दी में सीखे

टेक्नोलॉजी के जानकारों का कहना है कि प्ले स्टोर (google play store) में बहुत अच्छी रेटिंग होने के कारण कई यूज़र अपने कार्यों के लिए इन एप्स का इस्तेमाल करते हैं एक बार जब यह डिवाइस में डाउनलोड हो जाते हैं और इंस्टॉल हो जाते हैं तो यह एप्स थर्ड पार्टी (third party apps) के द्वारा खतरनाक और हैवी कॉन्टेंट को स्मार्टफोन में इनपुट कर देते हैं तो आइए जानते हैं इन fake apps के बारे में जो आपके लिए बहुत खतरनाक है।

जानिए गूगल प्ले स्टोर के कुछ पॉपुलर एप्स जिनमें मिला है मैलवेयर का फ्लेवर

  • QR scanner
  • QR creator scanner
  • PDF document scanner
  • QR scanner 2021
  • Crypto tracker
  • PDF document scanner free
  • Two factor authenticater
  • Gym and fitness trainer
  • Master scanner live
  • Protection guard

यहां दिए गए यह सारे fake apps में मेल वेयर पाया गया है जो आपके स्मार्टफोन का डाटा (smartphone data) जैसे कि बैंक डिटेल और टाइपिंग जैसे डाटा को चुरा सकता है इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि प्ले स्टोर (google play store) पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन है.

जिनमें ट्रोजन मैलवेयर मिले हैं और यह सभी वायरस (virus) या मैलवेयर ऐसे एप्लीकेशन (
application) में पाए जाते हैं जिन्हें लाखों लोग डाउनलोड (download) करके इस्तेमाल कर रहे हैं

बैन होने के बाद भी आ जाते हैं ये apps 

गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर इन टाइप के एप्लीकेशन को ban भी किया जा चुका है और यह खतरनाक ऐप (khatarnak apps) बाद में नए ऐप (new app) में तब्दील होकर अलग-अलग तरीकों से दूसरे नामों से वापस आ जाते हैं .

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल अपने गलत मंसूबों को पाने के लिए करते हैं और इन खतरनाक ऐप (khatarnak app) से सबसे ज्यादा नुकसान गूगल प्ले के आम यूजर हैं जो इन ऐप पर विश्वास करके आसानी से अपने फोन में इन्हें जगह दे देते हैं और यह खतरनाक एप यूजर्स के डाटा के जरिए users को ही नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

यदि आप गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड (google play store app download) करते हैं तो आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए जो ऊपर आपको बताए गए हैं यह खतरनाक एप्स (khatarnak andropid fake apps) आपके bank details और काफी सेंसिटिव टाटा (informationa and data) को चुरा सकते हैं क्योंकि इनमें malware और virus डाले गए होते हैं किसी भी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने से पहले अच्छी तरीके से रेटिंग रिव्यू और डाउनलोड की संख्या की जांच करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए megahindi.com website पर रोजाना विजिट करें.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है