मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो कैसे डालें | गूगल ड्राइव में , लैपटॉप में

आज के आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो कैसे डालें के बारे में जानकारी देंगे स्टेप बाय स्टेप। यहाँ बताये गए तरीके से आप अपने मोबाइल से पीसी ,लैपटॉप और कंप्यूटर में से किसी में भी बड़े ही आसानी से फोटो , वीडियो , डॉक्यूमेंट और फाइल सेंड (File send) करना सिख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप और software की जरुरत नहीं है। आप के computer और Mobile में ही ऐसे कुछ फीचर हैं , जिसे यदि आप सीखें तो आप बिना किसी ऐप से अपने फ़ोन से computer में files transfer करना सिख जाएंगे। तो इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Photo , Videos और file transfer करना सिखाएंगे। ये भी पढ़िए – कंप्यूटर में @ कैसे लिखें और कितने तरीकों से लिख सकते हैं

मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो कैसे डालें | लैपटॉप में फोटो कैसे डालें
मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो (Photos) कैसे डालें | मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो सेंड (Send) कैसे करें

मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो (Photos) कैसे डालें | मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो सेंड कैसे करें टिप्स

  • सबसे पहले अपने (कंप्यूटर) computer या लैपटॉप (Laptop) को ऑन करें।
  • इसके बाद अपने computer के usb port में Data cable को लगाएं।
  • यदि आपके पास डाटा केबल नहीं है , तो आप मोबाइल फ़ोन का charger cable यूज़ करें।
  • लेकिन ध्यान रहे , जिस मोबाइल फ़ोन से फोटो अपने पीसी में डालना चाहते हैं , उसी का चार्जिंग केबल इस्तेमाल करें।
  • अब Data केबल का दूसरा पोर्ट जो हम अपने मोबाइल में charging के लिए लगाते हैं , उसको अपने फ़ोन में लगाएं।
  • अब आपके मोबाइल फ़ोन में एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमे दो से 3 ऑप्शन दिए होते हैं।
  • अब आपको इन 3 में से डाटा ट्रांसफर (Data transfer ) या transfer Files पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप जो भी यूज़ कर रहें उसमे This Pc वाला आइकॉन Windows में सर्च करना है।
  • अब जब this pc वाला आइकॉन दिखाई दे , तो इसपे क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ आपको कई सारे drive दिखाई देंगे , जिसमे आपके मोबाइल का फोल्डर (icon) भी दिखाई देगा।
  • आपको इस removeble drive या नया आइकॉन पर क्लिक करके ओपन करें।
  • अब यहाँ आप आपके मोबाइल फ़ोन के सारे files और स्टोरेज दिखाई देने लगेंगे।
  • आपको अपने मोबाइल के जिस भी folder से फोटो अपने कंप्यूटर में भेजना चाहते हैं , उस फोल्डर पर क्लिक करें।
  • अब जो भी photo या file को पीसी या Laptop में send करना चाहते हैं उस पर right क्लिक करें।
  • अब आपको copy करने का ऑप्शन मिलेगा , इसपे क्लिक करें।
  • अब आपका फोटो या फाइल आपके Mouse के clipboard में कॉपी हो जाएगा।
  • अब आप ये windows को close यानी बंद कर दें।
    अब फिर से this pc विंडो open करें और इस बार left साइड में दिए गए Document फोल्डर को ओपन करें।
  • अब यहाँ पर right क्लिक करें इस बार आपको Paste का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको paste पर क्लिक कर देना है , आप चाहें तो कीबोर्ड से CTRL और C एक साथ दबा कर भी फाइल पेस्ट कर सकते हैं।
  • अब जो भी file या फोटो (photo) अपने मोबाइल फ़ोन से कंप्यूटर में डालना था , वो भेजा जा चूका है।

ऊपर बताये गए तरीके से आप अपने फ़ोन से लैपटॉप , पीसी और कंप्यूटर (computer) में फोटो ट्रांसफर कर सकते हैं , आशा करता हूँ आपको मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो भेजने का ये शानदार तरीका आपको जरूर पसंद आएगा। यदि आप इसके विषय में कोई सवाल पूछना चाहते हैं , तो निचे कमेंट करें।

गूगल ड्राइव में फोटो डालने का तरीका सीखें

आज के समय क्लाउड फोटो ट्रांसफर (Cloud Photo transfer) का भी चलन शुरू हो चूका है , जिसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर में किसी भी Photo , Video , aPK , File और document को transfer कर सकते हैं , इसके लिए आपको निचे दिए गए आर्टिकल लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं , यहाँ पर हम आपको गूगल ड्राइव में फोटो कैसे डालते हैं , इसका तरीका बताने वाले हैं , तो निचे दी हुई जानकारी को ध्यान से पढ़िए। ये भी पढ़िए – गूगल अकाउंट कैसे बनायें पूरी जानकारी पाएं

गूगल ड्राइव में फोटो कैसे भेजें टिप्स –

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का Google Apps folder को ओपन करें।
  • अब यहाँ से गूगल ड्राइव ऐप (Google Drive) को ओपन करें।
  • आज कल सभी के फ़ोन में गूगल अकाउंट होता ही है , और वो भी लॉगिन किया हुआ।
  • इसका मतलब ये है , कि आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं है।
  • आपको सिम्पली ऐप के [ + ] के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Folder , Upload ,Scan , Google Docs , Google sheets और गूगल slides के ऑप्शन शो होंगे।
  • अब आपको सिम्पली upload आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्मार्टफोन मोबाइल का गैलरी (gallery) ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको जो भी फोटो गूगल ड्राइव में डालना है , उसपे क्लिक करें।
  • अब जिस file या फोटो पर आपने क्लिक किया है , वो अपलोड हो चूका है की नहीं इसकी नोटिफिकेशन आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • यदि आपका photo गूगल ड्राइव में अपलोड नहीं हुआ है , तो स्क्रीन पर Paused नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल का फोटो गूगल ड्राइव में सेंड हो जाएगा।

ऊपर बताये गए स्टेप फॉलो करके आप अपने मोबाइल का फोटो गूगल ड्राइव में डालना सिख जाएंगे , यदि आपको इसके विषय में कोई जानकारी पूछनी है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment