Whatsapp Multi Device अब एक साथ चार डिवाइसेस मे चला सकेंगे अकाउंट

Whatsapp Multi-Device Feature Rollout : Whatsapp यूजर एक साथ एक ही टाइम मे एक साथ चार अलग अलग Devices मे account ओपन कर सकेंगे । आइए जानते हैं इसके बारे मे पूरी जानकारी —

Whatsapp Users अब एक साथ चार डिवाइसेस मे चला सकेंगे अकाउंट
Whatsapp Users अब एक साथ चार डिवाइसेस मे चला सकेंगे अकाउंट

दोस्तों जैसा कि आपलोगों को पता है कि इन्स्टेन्ट Messaging एप Whatsapp पर हमेशा कुछ दिनों के अंतराल पर नए फीचर्स और अपडेट आते रहते हैं , और अब पिछले काफी दिनों से चर्चा ये है कि व्हाट्सप्प एक बहुत ही खास features पर काम कर रही है , इस फीचर कि मदद से व्हाट्सप्प यूजर एक ही Whatsapp अकाउंट से चार अलग device मे अकाउंट use सकते हैं । मतलब व्हाट्सप्प अब अपने user को multi डिवाइस support feature देने वाली है । ये भी पढिए – कंप्युटर के बारे मे बेसिक जानकारी बच्चों के लिए जरूरी

इस समय आप व्हाट्सप्प के एक अकाउंट से जब दूसरे डिवाइस मे व्हाट्सप्प ओपन करते हैं , तो आपको primary account logout करना होता है , इसके अलावा यूजर whatsapp वेब का इस्तेमाल करके अपने mobile और लैपटॉप मे Whatsapp अकाउंट चला सकते हैं , लेकिन व्हाट्सप्प का नया फीचर अपडेट के बाद आपको अपना प्राइमेरी अकाउंट डिलीट (Account Delete) करने कि भी जरूरत नहीं होगी ।

Multi-Device फीचर का Beta Version हुआ Roll Out
Multi-Device फीचर का Beta Version हुआ Roll Out

Whatsapp Multi-Device फीचर का Beta version हुआ Roll out

Whatsapp के विल कैथकार्ट ने अपने twitter account के जरिए ये जानकारी साझा कि है कि Multi – Device फीचर को बीटा rollout का दिया गया है । यूजर अब phone ऐक्टिव न होने के बाद भी अपने वहाट्सप्प को किसी दूसरे फोन , laptop और desktop पर उपयोग कर सकते हैं ।

और ये व्हाट्सप्प यूजर के लिए अभूत पूर्व अनुभव होगा , कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट कर दिया है और इस फीचर को जल्द ही सभी users के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा । ये भी पढिए – Google Meet मे क्यू लगा टाइम लिमिट क्या यूजर को विडिओ कॉल के लिए देने होंगे पैसे

व्हाट्सप्प Multi – device feture : मल्टी डिवाइस फीचर कि खास बात ये है कि आप अपना फोन बंद होने के बावजूद अपना व्हाट्सप्प अकाउंट दूसरे फोन मे ओपन और use कर सकेंगे । और इसके लिए आपको अपने प्राइमेरी अकाउंट को logout करने कि जरूरत नहीं है ।

कंपनी ने इस जानकारी को भी clear किया है कि इस मल्टी डिवाइस फीचर मे भी यूजर को ऐंड – टू -ऐंड एन्क्रिप्शन फीचर उपलब्ध रहेगा , मलतब व्हाट्सप्प के इस नए फीचर मे भी यूजर कि सिक्युरिटी का ख्याल रखा जाएगा ।

व्हाट्सप्प के एक अकाउंट को दूसरे डिवाइस मे इस्तेमाल और access करने एक लिए आपको एक qr Code स्कैन करना होगा , इसके अलावा दूसरे device पर whatsapp Link करने के लिए Biometric authencation कि भी आवश्यकता होगी । ये भी पढिए – Realme ने किया लॉन्च न्यू फीचर smartphone

Whatsapp Multi-Device beta कैसे use करें guide :

व्हाट्सप्प ने एक small whatsapp group को पहले ही इसका beta version testing के लिए उपलब्ध कर दिया है , और इनका कहना है कि हम इस फीचर कि performance को आप्टमाइज़ कर रहें हैं , और कुछ एक्स्ट्रा फीचर को ऐड करने का प्रयास कर रहें हैं ताकि इस नए मल्टी डिवाइस फीचर को और best बनाया जा सके ।

यदि आप इस बीटा वर्जन के बारे मे जानना और टेस्ट करना चाहते हैं , तो व्हाट्सप्प सहायता केंद्र (Whatsapp help center ) पर विज़िट करें ।

Latest in Technology hindi

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment