Whatsapp Multi-Device Feature Rollout : Whatsapp यूजर एक साथ एक ही टाइम मे एक साथ चार अलग अलग Devices मे account ओपन कर सकेंगे । आइए जानते हैं इसके बारे मे पूरी जानकारी —

दोस्तों जैसा कि आपलोगों को पता है कि इन्स्टेन्ट Messaging एप Whatsapp पर हमेशा कुछ दिनों के अंतराल पर नए फीचर्स और अपडेट आते रहते हैं , और अब पिछले काफी दिनों से चर्चा ये है कि व्हाट्सप्प एक बहुत ही खास features पर काम कर रही है , इस फीचर कि मदद से व्हाट्सप्प यूजर एक ही Whatsapp अकाउंट से चार अलग device मे अकाउंट use सकते हैं । मतलब व्हाट्सप्प अब अपने user को multi डिवाइस support feature देने वाली है । ये भी पढिए – कंप्युटर के बारे मे बेसिक जानकारी बच्चों के लिए जरूरी
इस समय आप व्हाट्सप्प के एक अकाउंट से जब दूसरे डिवाइस मे व्हाट्सप्प ओपन करते हैं , तो आपको primary account logout करना होता है , इसके अलावा यूजर whatsapp वेब का इस्तेमाल करके अपने mobile और लैपटॉप मे Whatsapp अकाउंट चला सकते हैं , लेकिन व्हाट्सप्प का नया फीचर अपडेट के बाद आपको अपना प्राइमेरी अकाउंट डिलीट (Account Delete) करने कि भी जरूरत नहीं होगी ।

Whatsapp Multi-Device फीचर का Beta version हुआ Roll out
Whatsapp के विल कैथकार्ट ने अपने twitter account के जरिए ये जानकारी साझा कि है कि Multi – Device फीचर को बीटा rollout का दिया गया है । यूजर अब phone ऐक्टिव न होने के बाद भी अपने वहाट्सप्प को किसी दूसरे फोन , laptop और desktop पर उपयोग कर सकते हैं ।
और ये व्हाट्सप्प यूजर के लिए अभूत पूर्व अनुभव होगा , कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट कर दिया है और इस फीचर को जल्द ही सभी users के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा । ये भी पढिए – Google Meet मे क्यू लगा टाइम लिमिट क्या यूजर को विडिओ कॉल के लिए देने होंगे पैसे
व्हाट्सप्प Multi – device feture : मल्टी डिवाइस फीचर कि खास बात ये है कि आप अपना फोन बंद होने के बावजूद अपना व्हाट्सप्प अकाउंट दूसरे फोन मे ओपन और use कर सकेंगे । और इसके लिए आपको अपने प्राइमेरी अकाउंट को logout करने कि जरूरत नहीं है ।
कंपनी ने इस जानकारी को भी clear किया है कि इस मल्टी डिवाइस फीचर मे भी यूजर को ऐंड – टू -ऐंड एन्क्रिप्शन फीचर उपलब्ध रहेगा , मलतब व्हाट्सप्प के इस नए फीचर मे भी यूजर कि सिक्युरिटी का ख्याल रखा जाएगा ।
व्हाट्सप्प के एक अकाउंट को दूसरे डिवाइस मे इस्तेमाल और access करने एक लिए आपको एक qr Code स्कैन करना होगा , इसके अलावा दूसरे device पर whatsapp Link करने के लिए Biometric authencation कि भी आवश्यकता होगी । ये भी पढिए – Realme ने किया लॉन्च न्यू फीचर smartphone
Whatsapp Multi-Device beta कैसे use करें guide :
व्हाट्सप्प ने एक small whatsapp group को पहले ही इसका beta version testing के लिए उपलब्ध कर दिया है , और इनका कहना है कि हम इस फीचर कि performance को आप्टमाइज़ कर रहें हैं , और कुछ एक्स्ट्रा फीचर को ऐड करने का प्रयास कर रहें हैं ताकि इस नए मल्टी डिवाइस फीचर को और best बनाया जा सके ।
यदि आप इस बीटा वर्जन के बारे मे जानना और टेस्ट करना चाहते हैं , तो व्हाट्सप्प सहायता केंद्र (Whatsapp help center ) पर विज़िट करें ।
Latest in Technology hindi
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं [Youtube Guide]
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है