Laptop के लिए Best Internet Connection कौन सा होता है ?

Best Internet Connection For PC – दोस्तों आज हम जानेंगे भारत में लैपटॉप के लिए बेस्ट इंटरनेट कनेक्शन क्या हो सकता है क्या हमें वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर हमें मोबाइल डाटा पर निर्भर रहना चाहिए कौन सा ज्यादा सस्ता हो सकता है या फिर किस की speed ज्यादा बेस्ट है इसी के बारे में यह आर्टिकल है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोगों को समझ में आ जाएगा कि आपको अपने लैपटॉप या computer के लिए internet connection कौन सा लेना चाहिए. 

लैपटॉप में हमें वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

यदि हम अपने लैपटॉप पर online काम करते हैं या फिर हमने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना है और इंटरनेट पर हमें content अपलोड करने होते हैं ऐसी दशा में हमें वाईफाई से ज्यादा लाभ मिलता है क्योंकि wifi internet connection service का इस्तेमाल करने से हमें ज्यादा हाई स्पीड इंटरनेट मिलती है जिसका हमें काफी फायदा होता है .

यदि हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो हमें ढेर सारा इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करना होता है यदि हम अपने मोबाइल इंटरनेट के जरिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो ज्यादा समय लग जाता है वही हमारे मोबाइल इंटरनेट के डाटा का खत्म होने का डर भी होता है लेकिन यदि हम वाईफाई  इंटरनेट से युटुब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो हमारा वीडियो बहुत जल्दी अपलोड हो जाता है और हम एक दिन में ढेर सारे वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

Best internet connection Service for Laptop -
मोबाइल इंटरनेट सर्विस और वाईफाई इंटरनेट सर्विस में कौन ज्यादा बेहतर होता है?

वही मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन लेने से हम सिर्फ एक मोबाइल में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यदि हम वाईफाई कनेक्शन लेते हैं तो हम अपने घर में या ऑफिस में कई सारे डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं और सभी डिवाइस में हमें समान इंटरनेट स्पीड यानी कि हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है.

Best internet connection Service for Laptop –

सबसे पहले बात करते हैं लैपटॉप के लिए Best internet connection क्या हो सकता है जब मैंने अपने लैपटॉप में पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल किया था तब मैंने अपने मोबाइल का इंटरनेट अपने लैपटॉप में शेयर किया था और पहली बार मैंने इस तरीके से लैपटॉप में इंटरनेट चलाया था तब मुझे लगता था कि इंटरनेट की स्पीड इतनी होती है और इसी तरीके से इंटरनेट लैपटॉप में चलता है .

यह भी  पढ़िए –  वाईफाई राउटर क्या होता है?

यह भी  पढ़िए –  गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

यह भी  पढ़िए –  कंप्यूटर में विंडोज 10 अपडेट कैसे करें?

लेकिन कुछ महीनों के बाद जब मुझे वाईफाई के बारे में पता चला तो मैंने वाईफाई का कनेक्शन लिया इसके बाद से मैंने वाईफाई से लैपटॉप में इस्तेमाल किए जाने वाले internet connection का अनुभव लेकर काफी खुश हुआ क्योंकि मेरे वाईफाई connection से मुझे जो इंटरनेट की स्पीड मिल रही थी वह बहुत ही फास्ट थी करीब 40 एमबीपीएस पर सेकंड डाउनलोड की स्पीड थी और 27 एमबीपीएस पर सेकंड अपलोड की थी मैं हमेशा अपने कंप्यूटर से इंटरनेट स्पीड टेस्ट किया करता था फिर मुझे पता चला कि वाईफाई कनेक्शन बेस्ट इंटरनेट कनेक्शन सर्विस है और इसका इस्तेमाल हर कंप्यूटर यूजर को करना ही चाहिए.

वाईफाई internet connection क्या है? 

वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन एक केबल कनेक्शन होता है आज के लिए वायरलेस के जरिए भी लगाया जाता है लेकिन मेरे पास जो इंटरनेट कनेक्शन है वह वायर के जरिए लगाया गया है वाईफाई का कनेक्शन बहुत फास्ट इंटरनेट की स्पीड देता है जो मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन के ऑपोजिट काम करता है मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड जो मिलती है उससे कहीं ज्यादा स्पीड हमें वाईफाई इंटरनेट सर्विस से मिलती है. 

test internet connection speed

Laptop के लिए wifi internet Service कैसे लिया जाता है?

वाईफाई internet service लेने के लिए आपको अपने एरिया के वाईफाई नेटवर्क कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ता है कांटेक्ट करने के बाद वाईफाई नेटवर्क कंपनी आपसे मंथली या एनुअल फी के प्लान बताती है और आपके घर में एक cabel connection लगाती है केबल कनेक्शन के बाद आपको एक राउटर मिलता है जो wifi router कहलाता है इस वाईफाई राउटर में cabel को जोड़ दिया जाता है जोड़ने के बाद 24 घंटे में वाईफाई चालू हो जाता है वाईफाई start होने के बाद आप इसे अपने लैपटॉप मोबाइल या किसी और डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं इसके बाद आप अपने वाईफाई राउटर से लैपटॉप , कंप्यूटर और मोबाइल में इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं?

कंप्यूटर में wifi कैसे कनेक्ट करें?

 कंप्यूटर में वाई फाई कनेक्ट करने के लिए आपके वाईफाई ऑपरेटर के द्वारा एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलता है जिसे पहली बार आपको अपने कंप्यूटर में ऐड करना होता है या फिर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो पहली बार लैपटॉप में या किसी भी डिवाइस में फर्स्ट टाइम यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होता है इसके बाद आप डायरेक्ट वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में Network वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और आपको wifi adaptor का इस्तेमाल करना पड़ता है मोबाइल में wifi use करने के लिए आपको connection settings में जाकर वाईफाई का इस्तेमाल या फिर wifi option पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.  लैपटॉप में wifi इस्तेमाल करने के लिए आपको वाईफाई के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वाईफाई कनेक्शन का यूजर नेम (user name) और पासवर्ड (password) इंटर करना होता है इसके बाद से आप लैपटॉप में वाईफाई इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोबाइल इंटरनेट सर्विस और wifi internet service में कौन ज्यादा बेहतर होता है?

मोबाइल इंटरनेट सर्विस में कई सारे प्लान दिए गए होते हैं जिसमें से हर किसी के लिए अलग-अलग पान होता है लेकिन मैं अपनी बात करूं तो wifi internet मेरे लिए best है wifi इंटरनेट का इस्तेमाल इसलिए best है क्योंकि इसमें कम पैसे में high speed internet मिलता है इसके साथ ही आप unlimited wifi internet का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां कोई भी डाटा का limit नहीं होता है महीने की रेंटल देकर आप आसानी से wifi connection का लाभ ले सकते हैं.

वहीं यदि आप mobile internet का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल करना होता है और यदि आप आउटसाइड यानी कि outdoor जाते हैं तो आपको internet की आवश्यकता हो तो आप मोबाइल के इंटरनेट से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि वाईफाई का network एक range में रहता है एक रेंज में रहने के बाद वाईफाई का नेटवर्क आप से disconnect हो सकता है.

क्या वाईफाई internet connection का इस्तेमाल हम कहां कहां कर सकते हैं?

वाईफाई internet connection का इस्तेमाल घर में या ऑफिस में करना सबसे बेहतर होता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल दूर कहीं नहीं कर सकते आप वाईफाई का इस्तेमाल किसी एक जगह एक एरिया में कर सकते हैं जैसे कि आपने अपने घर में वाईफाई कनेक्शन लिया है तो आप घर के आसपास कुछ दूरी पर कई सारे मोबाइल लैपटॉप टेबलेट और कंप्यूटर को जोड़ सकते हैं लेकिन एक डिस्टेंस के बाद वाईफाई का नेटवर्क आप कनेक्ट नहीं कर पाएंगे.

 मोबाइल internet connection इस्तेमाल करने का यह फायदा है कि आप इससे कहीं भी ले जा सकते हैं लेकिन इसकी स्पीड कम होती है और हाई स्पीड इंटरनेट के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होते हैं कहा जा सकता है कि यह हर यूजर्स के हिसाब से अलग-अलग internet connection service है यदि आपको अपने कंप्यूटर या laptop पर ज्यादा काम नहीं होता तो आप मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यदि आप कंप्यूटर , लैपटॉप पर काम करते हैं तो आपको वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपको ज्यादा speed मिलता है.

आज हमने क्या सिखा?

आज हमने सीखा मोबाइल इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन में कौन सा बेहतर है (Best internet connection for Laptop in hindi) यानी कि बेस्ट इंटरनेट कनेक्शन कौन सा हो सकता है जिसे हम अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किस internet connection Service की speed बेहतर होती है और क्यों?

यदि आपको यहां दी गई जानकारी पसंद है तो आप इसे मित्रों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं यदि आप इसके विषय में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल टाइप करें यदि आप ऐसे ही जानकारी रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो megahindi.com वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें.

2 thoughts on “Laptop के लिए Best Internet Connection कौन सा होता है ?”

Leave a Comment