आज मैं आपको बताने वाला हूं गूगल अकाउंट (google account) का पासवर्ड कैसे पता करें (google account ka password kaise pata kare) यदि आप गलती से अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं और बार-बार याद करने पर भी आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड क्या है तो कोई भी घबराने की जरूरत नहीं है .
Google ने लेटेस्ट अपडेट लाया है 2023 का गूगल के new update 2023 के मुताबिक आप लोग बहुत ही आसानी से अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड देख सकते हैं (google ka password kaise dekhe) या रिकवर कर सकते हैं. यह भी पढ़िए -मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और किस प्रकार आप भी किसी दूसरे की कॉल को ट्रांसफर कर सकते हैं.

गूगल का नया अपडेट क्या है ? Google ka naya update | google new update 2023
गूगल का नया अपडेट पासवर्ड से रिलेटेड है गूगल ने 2023 में नया अपडेट जारी किया था जिसका नाम है google passkey जिसे google passkey भी कहा जा रहा है. (how to use google passkey)
गूगल पास की के अनुसार आप बहुत ही आसानी से अपना खोया हुआ पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं या फिर अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड बहुत ही आसान तरीके से बदल सकते हैं. अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखें
Google Account का पासवर्ड कैसे पता करें | How to find Your Google Password in hindi
नीचे दिए गए स्टेप से आप अपने पुराने गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता लगा सकते हैं या बदल सकते हैं.
- सबसे पहले अपने मोबाइल phone की setting को ओपन करें.
- इसके बाद आपको नीचे की साइड में scroll करके जाएंगे तो गूगल का ऑप्शन मिलेगा.
- Google वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
- इसके बाद आपके फोन में जो google account है वह ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद आपको यहां पर दिए गए manage google account पर क्लिक करना है.
- अब यहां पर आपको कई सब दिखाई देंगे जिसमें personal information वाला tab दिखाई देगा.
- पर्सनल इंफॉर्मेशन वाले tab पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद नीचे की साइड में scroll करके जाएंगे तो आपको पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा.
- पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे जाना है.
- अब यहां आपको आपके मोबाइल फोन का पिन कोड या स्क्रीन लॉक ओपन करने के लिए बोलेगा.
- आपको अपने mobile phone का पैटर्न लॉक या fingerprint lock या pin code lock जो भी हो ओपन कर देना है.
- इसके बाद आपको एक new page खुलेगा जिसमें new password इंटर करने के लिए बोलेगा.
- आपको यहां न्यू पासवर्ड जो भी आपका मन करे स्ट्रांग पासवर्ड एंटर करें.
- इसके बाद confirm Password वाले बॉक्स में भी दोबारा वही password enter करें.
- इसके बाद change password पर क्लिक करें.
- अब आपका गूगल अकाउंट का पासवर्ड बदल गया है आपने जो अभी पासवर्ड डाला है वही आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड है.
स्ट्रांग पासवर्ड क्या होता है- | what is strong password in hindi
स्ट्रांग पासवर्ड ऐसा पासवर्ड होता है जिसे कोई आसानी से gess ना कर सके. स्ट्रांग पासवर्ड में स्मॉल लेटर (_ssdgfkus) और कैपिटल लेटर के अल्फाबेट (AHTDKFIK) के साथ नंबर (56253775) एंड , स्पेशल सिंबल ($%^&*(*()_)(*) सभी का mix करके स्ट्रांग पासवर्ड बनाया जाता कोई भी हैकर आसानी से hack नहीं कर सकता.
गूगल अकाउंट पासवर्ड के बारे में अंतिम शब्द
तो आज हमने सीखा अपने गूगल अकाउंट पासवर्ड भूल जाने पर भी हमें क्या करना चाहिए और google account का पासवर्ड कैसे देखें या कैसे पता करें और किस प्रकार हम अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं. यह भी पढ़िए -घर बैठे गूगल से लाखों कमा रहे हैं लोग आप कैसे कमा सकते हैं
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप अपने मित्रों के साथ और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि वे लोग भी अपने tips & tricks से google account का भूल गए गूगल अकाउंट का पासवर्ड बहुत आसानी से रिकवर कर सकें. इस तरह की technical जानकारी के लिए आप megahindi वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें.
2 thoughts on “Google Account का पासवर्ड कैसे पता करें | How to find Google Password”