google me safe search kaise kare , storng password , google authenticator app download , two step verification , setup google authenticator app , safe with google , how to secure online account etc ..
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि बीते कुछ समय से cyber-attack बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि गूगल पर सुरक्षित कैसे रखें (how to safe on google complete guide). गूगल पर सुरक्षित रहने का मतलब यह है कि हम आज के समय में गूगल पर बिना कुछ सर्च किए रह नहीं सकते कोई भी जानकारी चाहिए तो हम गूगल पर सर्च करते हैं .
या फिर किसी दूसरे प्रकार के सर्च इंजन जैसे भी याहू सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कैसे हम ऑनलाइन अपनी प्राइवेसी का ध्यान रख सकते हैं यही आज के पोस्ट का टॉपिक है सुरक्षित और वेब ब्राउजिंग कैसे करें गूगल पर और अपने online accounts की सुरक्षा कैसे करें
जिन लोगों को नहीं पता है उनको बता दे गूगल पूरी दुनिया का सबसे नंबर वन सर्च इंजन है । आए दिन इस पर cyber-attack होते रहते हैं । हैकिंग अटैक होते रहते हैं गूगल इन सब से बचने के लिए और अपने कस्टमर को बचाने के लिए भरपूर कोशिश करता है लेकिन गूगल अकेले सब कुछ नहीं कर सकता ऐसे में सवाल यह आता है कि गूगल को सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें ताकि हमारा data का प्राइवेसी सुरक्षित रहे।
गूगल पर सुरक्षित कैसे रहें ? [safe on google]
गूगल पर सुरक्षित रहने के लिए हमें खुद ध्यान रखना पड़ेगा वैसे गूगल हमारे अकाउंट के लिए सभी प्रयास करता है लेकिन कुछ चीजों का ध्यान हमें भी रखना पड़ता है ताकि हम हैकिंग और साइबर अटैक से होने वाले नुकसान से बच सकें। सवाल आता है कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे हम cyber-attack और हैकिंग गतिविधि से खुद को बचा सकते हैं .
वैसे ऐसी कोई भी tool नहीं बनी है जिसका इस्तेमाल करके हम साइबर अटैक और hacking से बच सकते हैं लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक का ध्यान रखें हम खुद को गूगल पर सुरक्षित रख सकते हैं और गूगल पर safe जानकारी निकाल सकते हैं। और अपने google , youtube , gmail , blogger account के साथ दूसरे ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं
यहां पर हम आपको कुछ tips & tricks बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने google online account की सेफ्टी कर सकते हैं और साइबर क्राइम से होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं इसके अलावा भविष्य में खुद के अकाउंट पर इस तरह के होने वाले साइबर अटैक से बचा सकते हैं।
![गूगल पर सुरक्षित कैसे रहें [How to safe on google] how to safe with google tips](https://megahindi.com/wp-content/uploads/2023/09/गूगल-पर-सुरक्षित-कैसे-रहें-How-to-safe-on-google-300x169.webp)
safe with google tips & tricks
गूगल पर सुरक्षित रहने का तरीका और टिप्स (google account safty with password and Pro safty guide for other online account)
गूगल पर सुरक्षित रहने का सबसे सही तरीका है कि हम अपने ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं कभी भी जब सेफ्टी की बात आती है तो हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारा ऑनलाइन किसी भी प्रकार का अकाउंट हो उसका पासवर्ड स्ट्रांग हो ताकि कोई भी हैकर हमारे पासवर्ड को केस न कर सके या फिर हमारे ऑनलाइन अकाउंट पर साइबर अटैक ना कर सके.
गूगल भी हमें समय-समय पर ऑनलाइन अकाउंट ,गूगल अकाउंट ,जीमेल अकाउंट या युटुब अकाउंट को सुरक्षित रखने के उपाय बताता है. यदि आपको नहीं पता है कि स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाया जाता है तो यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने गूगल अकाउंट या दूसरे ऑनलाइन अकाउंट के लिए स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं.
गूगल सिक्योरिटी कोड क्या होता है
हाल ही में गूगल ने सभी युटुब क्रिएटर के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन on करने का सुझाव दिया था ऐसे में गूगल ने एक नया अपडेट जारी करके बताया भी था कि 3 लोगों को अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करना है या फिर इन लोगों का यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया है वे लोग अपने युटुब अकाउंट में 2 स्टेप वेरीफिकेशन की सेटिंग कर ले. यूट्यूब चैनल monetize कैसे करते हैं
क्या होता है टू स्टेप वेरीफिकेशन (what is two step verification)
यदि ऑनलाइन सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सभी ऑनलाइन अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करना जरूरी है . टू स्टेप वेरिफिकेशन एक ऐसा सिक्योरिटी टूल है जिससे हमारे ऑनलाइन अकाउंट की सेफ्टी में जुड़ जाता है यह कुछ इस प्रकार से काम करता है जैसे मान लीजिए कि आप किसी ऑनलाइन अकाउंट में लॉगिन कर रहे हैं .
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
और इसके लिए आप अपने ऑनलाइन अकाउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर कर रहे हैं ऐसे ही आप लोग इन बटन पर क्लिक करते हैं तो टू स्टेप वेरीफिकेशन की सेटिंग ऑन होने की वजह से आपकी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा यह ओटीपी वन टाइम पासवर्ड होता है.
ऐसे में जब आप अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को दोबारा लॉगइन पेज पर enter करेंगे तभी आप ऑनलाइन अकाउंट को लॉगइन कर पाएंगे .
इस प्रकार टू स्टेप वेरीफिकेशन कार्य करता है और आपके अकाउंट सुरक्षित रखने में 2 स्टेप वेरीफिकेशन बहुत अहम टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं कि वह अपने गूगल अकाउंट में भी टू स्टेप वेरीफिकेशन (two step verification) लगाकर अपने गूगल अकाउंट जैसे -जीमेल अकाउंट ,युटुब अकाउंट ,ब्लॉगर अकाउंट, गूगल ऐडसेंस अकाउंट, गूगल एडवर्ड जैसे खातों को सुरक्षित बना सकते हैं.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एप से ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित करें (what is the two factor authentication)
गूगल पर सुरक्षित रहने की बात आती है तो ऐसे बहुत कम लोग हैं जो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐप के बारे में जानते हैं.
वैसे मैं आपको बता दूं गूगल का ही खुद गूगल ऑथेंटिकेटर एप है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल पर सुरक्षित रह सकते हैं ना सिर्फ गूगल पर सुरक्षित रह सकते हैं बल्कि आप अपने सभी ऑनलाइन जरूरी अकाउंट को भी सुरक्षित बना सकते हैं . लेकिन बात आती है कि आखिर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन होता क्या है?
अपना पसंदीदा Product खरीदें Free सेवा मेंwhat is the two factor authentication – यह एक ऐसा सिस्टम है जो रियल टाइम ओटीपी जनरेट करता है और यह ओटीपी आपके किसी नंबर पर नहीं आएगा .
आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन वाले ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करके बहुत ही आसानी से इसे ऑनलाइन अकाउंट में मर्ज कर सकते हैं.
two factor authentication काम कैसे करता हैं – बात करते हैं आखिर टू स्टेप वेरीफिकेशन और टू स्टेप ऑथेंटिकेशन मैं अंतर क्या है ? जब हम अपने अकाउंट में 2 स्टेप वेरीफिकेशन लगाते हैं .
तो ऐसे में लॉगिन करते समय हमारे मोबाइल नंबर पर एक real-time ओटीपी आता है इसे वन टाइम पासवर्ड कहते हैं.
और यह हमारे फोन नंबर पर आता है लेकिन फोन नंबर का इस्तेमाल किसी दूसरे मोबाइल में किया जा सकता है ऐसे में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन मेरे ख्याल से टू स्टेप वेरीफिकेशन से ज्यादा बेहतर है.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे काम करता है जानना जरूरी
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐप का इस्तेमाल करके हम अपने ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक ऐप होता है जो हमारे मोबाइल डिवाइस में ही इज रियल टाइम ओटीपी हमारे ऑनलाइन अकाउंट से कनेक्ट होकर जनरेट करता है.
ऐसे में जब भी हम ऑनलाइन अकाउंट में लॉगिन करते हैं तो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन होने की वजह से हमें अपने ऑनलाइन अकाउंट को लॉगइन करते समय यहां पर ओटीपी डालना होता है.
यह ओटीपी हमारे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐप में जनरेट होता रहता है और यह बहुत ही कम समय में जनरल होता है यह ओटीपी 1 मिनट से भी कम समय के लिए वैलिड है .
इसलिए two step verification method से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ज्यादा सुरक्षित उपाय है किसी भी online account को साइबर अटैक से सुरक्षित रखने के लिए.
किसी भी Google /online अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे लागू करें. (google authenticator app download)
किसी भी गूगल अकाउंट या किसी भी दूसरे अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप गूगल ऑथेंटिकेटर एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल ऑथेंटिकेटर एप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको google authenticator app search करना होगा.
इसके बाद आपको गूगल ऑथेंटिकेटर एप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल (google authenticator app install) करना है . authenticator app install करने के बाद आपको जिस भी online account को ऐड करना है.
सबसे पहले आपको दूसरे लैपटॉप या फोन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन अकाउंट को ओपन करके टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन setting को ऑन करना पड़ेगा.
गूगल में two factor authentication कैसे चालू करें (google authenticator app setup kaise ?)
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने गूगल अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू कर सकते हैं-
- गूगल अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने के लिए सबसे पहले किसी दूसरे डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट को लॉगइन कर ले.
- इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है और manage google account पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने गूगल अकाउंट का मैनेज setting ओपन हो जाता है.
- यहां पर आपको लेफ्ट साइड में security नाम का feature दिखाई देता है आपको इस पर क्लिक कर देना है
- यहां पर आपको नीचे की साइड में स्क्रोल करेंगे तो आपको How you sign in to Google लिखा हुआ कुछ दिखाई देगा.
- इस जगह पर गूगल अकाउंट को कितने तरीके से सुरक्षित बना सकते हैं इसके बारे में सभी फीचर दिए गए होते हैं.
- यहां पर आपको ऑथेंटिकेटर (authenticator) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद यहां पर आपका google account qr-code दिखाई देगा
- अब आपको अपने मोबाइल में गूगल ऑथेंटिकेटर एप ओपन करना है और प्लस (+) वाले आइकन पर क्लिक करना है .
- इसके बाद add account पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके गूगल ऑथेंटिकेटर एप में क्यूआर कोड स्कैनर चालू हो जाएगा.
- इस QR कोड स्कैनर से आप अपने गूगल अकाउंट क्यूआर कोड को scan करेंगे.
- अब आपका गूगल अकाउंट गूगल ऑथेंटिकेटर एप से कनेक्ट हो चुका है.
- आपको गूगल ऑथेंटिकेटर एप में हर 30 सेकंड या 7 सेकंड पर आपके गूगल अकाउंट की सेफ्टी के लिए ओटीपी आता रहेगा.
गूगल अकाउंट को किसी भी ऑथेंटिकेटर एप से कनेक्ट करने पर आपके गूगल अकाउंट की सेफ्टी एक नेक्स्ट लेवल पर चली जाती है .
और कोई भी आपके google account को हैक नहीं कर पाएगा. क्योंकि गूगल ऑथेंटिकेटर एप में हर 30 से 60 सेकंड के अंदर OTP change हो जाता है .
ऐसे में किसी भी गूगल अकाउंट को लॉगइन करने के लिए दूसरे या गलत तरीके से बाईपास टेक्निक का इस्तेमाल करने वाले हैकर्स भी आपके गूगल अकाउंट को हैक नहीं कर पाएंगे.
गूगल ऑथेंटिकेटर एप से गूगल अकाउंट को लॉगिन कैसे करें (google authenticator app use kaise kare)
- सबसे पहले इस डिवाइस में गूगल अकाउंट लॉगइन करना चाहते हैं उस डिवाइस में login to google टाइप करके सर्च करें.
- इसके बाद sign in to google account पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना Gmail ईमेल आईडी टाइप करें (ex- hf835****12@gmail.com)
- अब अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड एंटर करें.
- इसके बाद दिए गए ऑप्शन में से ऑथेंटिकेटर otp का चुनाव करें.
- इसके बाद आपने मोबाइल में गूगल ऑथेंटिकेटर एप को ओपन करें.
- यहां से गूगल ऑथेंटिकेटर एप में आपके गूगल अकाउंट के लिए जो ओटीपी दिखाई दे उसको जिस डिवाइस में गूगल अकाउंट लॉगिन कर रहे हैं वहां पर टाइप करें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका गूगल अकाउंट securely login हो जाएगा.
इस प्रकार आप गूगल ऑथेंटिकेटर एप का इस्तेमाल करके गूगल अकाउंट की सेफ्टी बढ़ा सकते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं.
note – गूगल ऑथेंटिकेटर एप में ओटीपी 60 सेकंड के लिए मान्य होता है ऐसे में 7 सेकेंड के अंदर ही आपको गूगल ऑथेंटिकेटर ऐप में दिखाए गए realtime otp को अपने login किए जाने वाले अकाउंट में टाइप करें और जल्दी से लॉगिन करें.
यदि google ऑथेंटिकेटर realtime otp डालने के बाद भी आप तो गूगल अकाउंट लॉगिन नहीं हो रहा है इसका मतलब यह है कि आपका otp expire हो गया है ऐसे में दोबारा से कोशिश करें.
कैसे करें गूगल अकाउंट सुरक्षित | google account secure kaise kare
आज हमने देखा कि गूगल पर सुरक्षित कैसे रह सकते हैं? इसके अलावा अपने गूगल अकाउंट के साथ youtube account , blogger account, gmail account, अकाउंट या दूसरे किसी ऑनलाइन अकाउंट की सेफ्टी कैसे कर सकते हैं .
और कैसे हम online accounts ज्यादा सिक्योर बना सकते हैं ताकि कोई भी hacker या दूसरा कोई हमारे online accounts पर attack ना करें और हमारे डाटा और प्राइवेसी को कोई खतरा ना हो.
आज के इस पोस्ट में हमने गूगल अकाउंट या दूसरे किसी ऑनलाइन अकाउंट में स्ट्रांग पासवर्ड से कैसे अपने अकाउंट की सुरक्षा कर सकते हैं और इसके अलावा अपने पासवर्ड में या गूगल अकाउंट या दूसरे किसी अकाउंट में 2 स्टेप वेरीफिकेशन कैसे लगा सकते हैं ?
Google अकाउंट या दूसरे अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे लगा सकते हैं यहां तक कि हमने गूगल ऑथेंटिकेटर एप का पूरा सेट अप कैसे करें इसके बारे में भी जानकारी ली .
यदि आपको इस विषय में कुछ और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं इस तरह की जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके मित्र, रिलेटिव भी ऑनलाइन के cyber crime से खुद को बचाएं और अपने ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा कर सकें.