व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में | How use Whatsapp in Laptop

“व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में मोबाईल नम्बर से (whatsapp kaise chalaye laptop me phone number se without qr code and without any phone) . आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं लैपटॉप में मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाया जाता है.| Laptop mein whatsapp kaise chalate hain bina linked device and bina qr code via phone number …”

laptop mein mobile number se whatsapp kaise chalaye 2023

Laptop Mein Mobile Number Se Whatsapp Kaise Chalayen -कई लोगों के पास लैपटॉप होता है और वे चाहते हैं कि लैपटॉप पर काम करते करते व्हाट्सएप के जो नोटिफिकेशन है वह लैपटॉप में ही दिखाई दें और लैपटॉप से ही वे व्हाट्सएप कॉल कर दें या वीडियो कॉल करें ऐसे में बात आती है कि लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाया जाता है।

जीबी व्हाट्सएप क्या होता है और इसको कैसे डाउनलोड और अपडेट किया जाता है

व्हाट्सएप को लैपटॉप में चलाने के लिए 2 तरीके पॉपुलर हैं जिनमें से पहला तरीका तो बिना किसी मोबाइल नंबर के डायरेक्ट अपने व्हाट्सएप को लैपटॉप में व्हाट्सएप वेब के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में  How use Whatsapp in Laptop

यह जानकारी भी पढ़िए – गूगल से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका क्या है आसान भाषा में समझे और घर बैठे पैसे कमाए

व्हाट्सएप में एक फीचर आता है जिसका नाम है लिंक डिवाइस लिंक डिवाइस से आप अपने फोन का व्हाट्सएप अपने लैपटॉप में लिंक करके चला सकते हैं और अपने फोन वाले व्हाट्सएप अकाउंट को अपने लैपटॉप से कंट्रोल कर सकते हैं ।

यानी एक बार जब आपने अपने व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप से लिंक कर दिया तो आप बिना मोबाइल के डायरेक्ट लैपटॉप से ही किसी को भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं व्हाट्सएप कॉल कर सकते हैं और किसी भी तरह की दूसरी एक्टिविटी जैसे आप अपने मोबाइल फोन में करते थे व्हाट्सएप पर उसी तरीके से आप लैपटॉप में व्हाट्सएप पर कर सकते हैं।

आइए आप जानते हैं लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

लैपटॉप में व्हाट्सएप को 2 तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। पहला तरीका है क्यू आर कोड के जरिए अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को लैपटॉप से कनेक्ट करना।

व्हाट्सएप को लैपटॉप में कैसे चलाएं qr-code से

व्हाट्सएप को लैपटॉप में चलाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ऐप में एक फीचर मिलता है जिसका नाम है लिंक डिवाइस लिंक डिवाइस के जरिए हम अपने व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप में लिंक कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को देखकर आप लोग अपने व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप को लैपटॉप में कैसे कनेक्ट करें | Laptop me whatsapp kaise connect kare

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
  • क्रोम ब्राउज़र के यूआरएल बार में वेब डॉट WhatsApp.com टाइप करें।
  • अब आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर व्हाट्सएप का क्यूआर कोड जनरेट होगा।
  • अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
  • राइट साइड में तीन डॉट वाली सेटिंग पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लिंक डिवाइस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब व्हाट्सएप क्यूआर कोड स्कैनर से लैपटॉप में दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • अब देखेंगे कि आपके फोन का व्हाट्सएप आपके लैपटॉप पर show हो जाता है।
  • अब आप लैपटॉप से किसी को भी व्हाट्सएप पर चैट कॉल या मैसेज कर सकते हैं।

इस प्रकार आप किसी भी लैपटॉप या दूसरे फोन में अपने व्हाट्सएप को लिंक डिवाइस फीचर्स से कनेक्ट करके व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखते हैं 7 टिप्स से अपने यूट्यूब चैनल का नाम रोचक बनाएं

आइए अब लैपटॉप में मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप चलाने का तरीका सिखते हैं।

whatsapp.web क्या होता है पूरी जानकारी को समझें

लैपटॉप में मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके लैपटॉप में एंड्रॉयड सपोर्ट करने का सिस्टम होना चाहिए।

लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप को चलाने के लिए एम्यूलेटर सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनको सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होता है इसके बाद आप लोग अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके अपने लैपटॉप में नए तरीके से व्हाट्सएप चला सकते हैं।

लैपटॉप में फोन नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं?

नीचे दिए गए तरीके को समझ कर आप भी अपने लैपटॉप में मोबाइल नंबर के जरिए व्हाट्सएप चला सकते हैं।

Laptop mein Bina QR code ke Whatsapp kaise chalayen।

  • सबसे पहले इमो लेटर सॉफ्टवेयर को ओपन करें।
  • अब प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करें।
  • प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को इंस्टॉल करें।
  • व्हाट्सएप इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें और अपनी मनपसंद भाषा हिंदी या इंग्लिश सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें।
  • इसके बाद next वाले बटन पर क्लिक करें अब आपके फोन नंबर पर OTP जाएगा।
  • अपने फोन नंबर पर व्हाट्सएप ओटीपी कोड को देखें और फिर लैपटॉप में व्हाट्सएप ऐप में OTP इंटर करें।
  • इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करें और done बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरीके से आप अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप को मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

अब आपको व्हाट्सएप चलाने के लिए किसी क्यूआर कोड को स्कैन करने की जरूरत नहीं है आप डायरेक्ट हमेशा के लिए लैपटॉप में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Final Word – लैपटॉप में फोन नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

आज हमने सीखा कि लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने का तरीका क्या है और कितने तरीकों से हम लैपटॉप में व्हाट्सएप ऐप को चला सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां पर हमने क्यूआर कोड के जरिए और बिना qr-code के लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने का तरीका सिखा आपको यहां पर जो बातें समझ में नहीं आई है नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें इस तरह की टेक्निकल और रोचक जानकारी के लिए मेगा हिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें।

नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके आप लैपटॉप में मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप चलाने का तरीका आसानी से सीख सकते हैं और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन को भी Press कर दें।

लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं, Laptop me phone number se WhatsApp kaise chalaye, use WhatsApp in laptop, without qr code, WhatsApp Messenger, megahindi, 

1 thought on “व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में | How use Whatsapp in Laptop”

Leave a Comment