पीएम मोदी का पूरा नाम क्या है कई बार ऐसे सवाल जनरल नॉलेज के तौर पर पूछे जाते हैं लेकिन हमें इनका जवाब नहीं पता होता ऐसे में पीएम मोदी का पूरा नाम चर्चा का विषय होता है कई सारे लोग पूछ रहे थे कि नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है वैसे मैं आपको बता दूं नरेंद्र मोदी का पूरा नाम “नरेंद्र दामोदरदास मोदी” है
आइए आज हम जानते हैं नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ और जानकारी जैसे कि नरेंद्र मोदी जी का जन्म कहां हुआ था और नरेंद्र मोदी जी का जन्म कब हुआ इसके अलावा नरेंद्र मोदी किस गांव से आते हैं नरेंद्र मोदी की पिता का नाम और माता का नाम क्या है।
मोदी का पूरा नाम (narendra modi ka pura naam)
नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है नरेंद्र मोदी भारत के गुजरात राज्य से आते हैं नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के कई बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम यशोदा बेन मोदी है।
नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 गांव वडनगर मेहसाणा गुजरात भारत देश में हुआ है इनकी पत्नी का नाम यशोदा बेन मोदी है नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है 2023 के अनुसार नरेंद्र मोदी की आयु 72 वर्ष है.

नरेंद्र मोदी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ है नरेंद्र मोदी की पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी है इसे भाजपा भी कहते हैं।
नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ और जानकारी
नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी अब तक यानी आज 6 सितंबर 2023 तक भारत के दूसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं और उत्तर प्रदेश में वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गए हैं .
नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री पद पर होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले व्यक्ति हैं इसके पहले वे 7 अक्टूबर 2001 से लेकर 22 मई 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं नरेंद्र मोदी बीजेपी यानी भाजपा भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस (RSS) के सदस्य भी हैं।
नरेंद्र मोदी 8 साल की उम्र से ही आरएसएस से जुड़े और लंबे समय तक इस संगठन में सेवा की नरेंद्र दामोदरदास मोदी गुजराती परिवार में पैदा हुए और इनका बचपन पिता के साथ चाय बेचने में मदद और बाद में खुद चाय का स्टाल लगाकर चाय बेचते थे.
नरेंद्र दामोदरदास मोदी स्नातक की डिग्री पाने के बाद अपना घर बार छोड़कर 2 साल तक भारत भर में यात्रा किए और भारत में अनेकों धर्म केंद्रों का दौरा भी किया 1985 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और 2001 तक पार्टी पद के कई पदों पर काम किए.
जब नरेंद्र भाई मोदी गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे तब गुजरात की जनता ने नरेंद्र मोदी के कामों के लिए लगातार चार बार गुजरात का मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र भाई मोदी को चुना .
आपको बता दें नरेंद्र मोदी गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स यानी राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष के नाम से भी उपाधि मिल चुकी है नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में भारत देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और इनकी लोकप्रियता पूरे विश्व में भी नंबर वन पर है.
नरेंद्र मोदी के बारे में और पढ़ें
योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम क्या है
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलेंDesktop site kya hai ,google chrome browser mein youtube ko desktop mode me open kare , youtube desktop site kaise khole,browser me desktop site kaise kare,how to open desktop site in chrome,youtube ko desktop site kaise karen, आज के …
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya haiयूट्यूब आजकल एक बहुत ही प्रसिद्ध वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां लाखों लोग रोज़ाना अपने वीडियो को अपलोड करते हैं और इसे अन्य लोगों के साथ साझा करते हैं। यूट्यूब पर हर रोज़ लाखों वीडियो देखे जाते हैं . …
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]कीबोर्ड क्या होता है ? कीबोर्ड एक यूनिक युक्ति है जो आपको कम्प्यूटर, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देती है। यह एक input device है यह उपकरण आपको वे अक्षर, नंबर और अन्य …
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)माउस एक हार्डवेयर उपकरण है जो कंप्यूटर के साथ इंटरैक्ट करने के लिए उपयोग होता है। यह एक इंपुट डिवाइस है जिसे हम Computer के साथ संचालित करके माउस कर्सर को चलाने और क्लिक करने की सुविधा प्रदान करते …
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है माइक्रो कंप्यूटर (micro computer) एक छोटा और सस्ता कंप्यूटर है जो एक चिप या माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित होता है। इन कंप्यूटरों का आकार छोटा होता है, इसलिए इन्हें माइक्रो कंप्यूटर कहा जाता है। ये …
1 thought on “PM मोदी का पूरा नाम (How to know narendra modi ka pura naam)”