इस पोस्ट में हम लिखेंगे शेयर मी ऐप (share me app) पीसी में कैसे डाउनलोड करते हैं। share me ऐप को आप एंड्राइड मोबाइल में बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन शेयर मी ऐप की पॉपुलर इतनी है कि लोग इसको बहुत ही आसान तरीके से एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल करते हैं।
share me ऐप का इस्तेमाल खासकर फोटो, वीडियो ,एप्लीकेशन, फाइल, पीडीएफ फाइल ,जेपीजी फाइल ,एक्सल फाइल और हर तरह के पिक्चर फॉर्मेट को शेयर करने के लिए किया जाता है।
About shareme app in hindi

share me एक ऐसा ऐप है जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फाइल ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है भारत में शेर में ऐप का इस्तेमाल हर एक एंड्राइड यूजर करता है .
जब भी कोई मूवी या वीडियो या किसी फोटो को एक फोन से दूसरे फोन में शेयर करने की बात आती है तो share me app बहुत ही आसानी से इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखें
शेयर मी ऐप पीसी में कैसे डाउनलोड करें |share me for pc download
यहां दिए गए तरीके से आप कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे पीसी में शेयरमी ऐप डाउनलोड (shareme app) कर सकते हैं किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में शेयर मी ऐप डाउनलोड करने के लिए ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं.
पीसी में share me app download for pc करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें-
- सबसे पहले अपने लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
- इसके बाद गूगल में जाकर सर्च बार में टाइप करें.
- गूगल में आपको share me app for pc download latest version type करना है फिर सर्च बटन दबाएं.
- इसके बाद जो shareme app website for pc पर क्लिक करके link ओपन कर ले.
- अभी यहां पर आपको share me app download करने का बटन दिखाई देगा.
- शेयर में एप डाउनलोड करने का बटन हरे कलर में होगा.
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करके share me app को pc में install करें.
इस प्रकार आप शेयर में (share me) ऐप को पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं. शेरनी ऐप को पीसी में डाउनलोड करने के बाद प्रॉपर मैनुअल इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि इसलिए हम बाहर से थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं इसको इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
share me ऐप को पीसी में इंस्टॉल कैसे करें | how to download share me app for pc , laptop & computer
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में दिस पीसी या my computer ओपन करें.
- अब लेफ्ट साइड में दिए गए download फोल्डर पर क्लिक करके ओपन करें
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में shareme के डाउनलोड फाइल पर डबल क्लिक करें.
- इसके बाद shareme install बटन पर क्लिक करें.
- अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े.
- लास्ट में finish वाले बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद share meeapp pc में इंस्टॉल हो जाएगा.
इस तरह से स्टेप बाय स्टेप तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग अपने पीसी में या laptop में शेयर में ऐप (share me download for pc) को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और बाद में इसे ओपन करके मनचाहे फाइल को अपने दूसरे किसी डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं.
शेयर मी इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान (share me app ke fayde aur nuksan)
जैसे कि हर किसी प्रोडक्ट के फायदे और नुकसान होते हैं उसी तरीके से शेयर मी ऐप के भी फायदे और नुकसान हैं शेयरमी ऐप (shareme app) एक चाइनीस ऐप है बहुत कम लोग ही इसे जानते हैं. बीते कुछ समय पहले भारत सरकार ने बहुत सारे चाइनीस ऐप को बैन कर दिया था . ऐसे में यदि आप शेयर मी ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बहुत ही कम मात्रा में इस्तेमाल करें.
“शेयर मी ऐप के जरिए सेंसिटिव इंफॉर्मेशन वाले डॉक्यूमेंट या फोटो ट्रांसफर ना करें इससे आपके प्राइवेसी पर खतरा हो सकता है. “
शेयर मी ऐप का इस्तेमाल कभी भी फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट या स्क्रीनशॉट के लिए ना करें ,शेयर मी ऐप के जरिए कभी भी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का फोटो ना भेजें.
मोबाइल से लैपटॉप में फाइल ट्रांसफर कैसे करें
fake app को अपने फोन से अनइनस्टॉल करें
शेयर मी ऐप (share me app) बहुत ही अच्छा सुविधा देता है इसीलिए भारत में शेयर मी एप इस्तेमाल करने के बहुत ज्यादा यूजर हैं. खासकर शेयर मी रेडमी के पैरंट कंपनी श्यओमी के द्वारा डिवेलप किया गया है. श्यओमी चाइनीस कंपनी है.
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलेंDesktop site kya hai ,google chrome browser mein youtube ko desktop mode me open kare , youtube desktop site kaise khole,browser me desktop site kaise kare,how to open desktop site in chrome,youtube ko desktop site kaise karen, आज के …
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya haiयूट्यूब आजकल एक बहुत ही प्रसिद्ध वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां लाखों लोग रोज़ाना अपने वीडियो को अपलोड करते हैं और इसे अन्य लोगों के साथ साझा करते हैं। यूट्यूब पर हर रोज़ लाखों वीडियो देखे जाते हैं . …
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]कीबोर्ड क्या होता है ? कीबोर्ड एक यूनिक युक्ति है जो आपको कम्प्यूटर, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देती है। यह एक input device है यह उपकरण आपको वे अक्षर, नंबर और अन्य …
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)माउस एक हार्डवेयर उपकरण है जो कंप्यूटर के साथ इंटरैक्ट करने के लिए उपयोग होता है। यह एक इंपुट डिवाइस है जिसे हम Computer के साथ संचालित करके माउस कर्सर को चलाने और क्लिक करने की सुविधा प्रदान करते …
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है माइक्रो कंप्यूटर (micro computer) एक छोटा और सस्ता कंप्यूटर है जो एक चिप या माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित होता है। इन कंप्यूटरों का आकार छोटा होता है, इसलिए इन्हें माइक्रो कंप्यूटर कहा जाता है। ये …
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं [Youtube Guide]यूट्यूब आजकल सबसे लोकप्रिय video share करने वाली प्लेटफॉर्म है। इंटरनेट पर वीडियो बनाने और साझा करने का यह एक सर्वोत्तम तरीका है। यूट्यूब पर वीडियो डालकर आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब …