Large Files Transfer Kaise Kare | लैपटॉप में

आज के टॉपिक में हम Large Files Transfer Kaise Kare के बारे में जानकारी देने वाले हैं , क्युकी छोटे मोटे Files ट्रांसफ़र कैसे करें , इसके ऊपर पहले ही जानकारी दी जा चुकी है। लार्जर फाइल भेजने के लिए हम सिर्फ एक ऑनलाइन टूल से File upload करके one click में e – Mail से भेज सकते हैं। ये तरीका आप एक कंप्यूटर से दूसरे जगह दूर किसी दूसरे कंप्यूटर में Large Files Transfer करने के लिए भी कर सकते हैं।

Large File Transfer Kaise Kare + मोबाइल से लैपटॉप में
Large File Transfer Kaise Kare + मोबाइल से लैपटॉप में

No Data Transfer Apps Required : बहुत सारे ऐसे Data Transfer Apps हैं , जो short Files transfer करने के लिए उपलब्ध है , ऐसे में Large Files Transfer free में करना एक प्रॉब्लम जैसा था , लेकिन अब इस समस्या का समाधान मिल गया है , और अब आप के पास मोबाइल हो , लैपटॉप हो , कंप्यूटर हो , या इनमे से कोई भी डिवाइस आपके पास हो आप अपने phone और PC से Larger File ट्रांसफर कर पाएंगे।

बढ़ी साइज की फाइल भेजें : हमारे देश में अभी भी मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा या फाइल भेजने के लिए Data cable का तरीका use करते हैं , और लेकिन मैं जो तरीका बताने वाला हूँ , वो तरीका इंटरनेट के माध्यम से बढ़ी साइज की फाइल भेजने (Large Files Transfer over Internet) का फ़ास्ट तरीका है .

दूसरी जगह बड़ी फाइल भेजना : अभी तक जो डाटा भेजने का काम करते थे , वो सिर्फ मोबाइल से लैपटॉप , लैपटॉप से मोबाइल , Pc से pc , pc to mobile तक ही सीमित था। लेकिन आज हम मोबाइल से दूसरे किसी जगह पर Large files Transfer free me kaise kare ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे।

Large files transfer कैसे करें – How to Transfer Large files through mail

क्या कोई Large Files Transfer app है , जिसका इस्तेमाल करके हम आपको Files Transfer करने के बारे में बता रहें है , तो इसका जवाब है नहीं। हम आपको इस आर्टिकल में कोई Files Tramsfer apps / Data Transfer Apps के बारे में नहीं बताएँगे , हम Large File Transfer Online free में कैसे कर सकते हैं , इसके बारे में सीखेंगे।

यदि आप पीसी से पीसी फाइल जल्दी भेजना (Transfer Large files from pc to pc) चाहते हैं , तो इसके लिए एक ऑनलाइन tool है , wetransfer , आप यहाँ से 2 GB तक फ्री में एक पीसी से दूसरे पीसी में एक साथ files , Photos , videos apps , pdf और Document , स्प्रेडशीट जैसे Large files भेज सकते हैं।

जीमेल से लार्ज फाइल कैसे भेजें ? – Large Files Transfer Gmail se kaise kare

सबसे पहले आप wetransfer larger file transfer website को अपने Computer , मोबाइल या किसी Laptop में गूगल क्रोम ब्राउज़र (Google Chrome browser) में ओपन करें , और 2 GB तक की File Upload करें।

फाइल अपलोड करने के बाद आपको जिसके ईमेल (Email) पर ये Files Transfer करनी है , उसका Email / Gmail address Enter करें , इसके बाद अपना Email ID एंटर करें।

File Upload करने और Email Address Type करने के बाद , कोई मैसेज लिखें , कुछ भी टाइप कर दें , और इसके बाद Transfer बटन पर क्लिक करें।

अब ये fastest large file transfer टूल से आपके ईमेल यानी जीमेल अकाउंट (Gmail Account ) पर एक Verfication Code आएगा , आपको ये वेरिफिकेशन कोड wetransfer के file ट्रांसफर वेरिफिकेशन बॉक्स में टाइप करके सबमिट कर देना है।

अब आपकी 2GB तक की File जिस Email address पर भेजना था , उस Email (Gmail) पर लार्ज फाइल भेजने का प्रोसेस फ्री में (Large Files transfer Free me) शुरू हो जायेगी।

6 Large File transfer Gmail Tips in Hindi

  1. आप इस तरीके से जीमेल ईमेल के माध्यम से बड़ी फाइल जैसे – Photos , Videos , PDF files , MSword Files , Document , Certificate और apk file भी एक PC से दूसरे PC में इस large file transfer ऑनलाइन टूल से भेज सकते हैं।
  2. आप इस ऑनलाइन फाइल भेजने के तरीके से 2GB तक फ्री में Data भेज सकते हैं , और इसके लिए आपको कोई भी Signup नहीं करना पड़ता।
  3. आप को ये तरीका सिर्फ दूसरे जगह पर स्थित कंप्यूटर (Computer) में Large Files भेजने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए , क्युकी यदि आप 2GB की Photos , Videos और Data transfer करेंगे ,तो इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
  4. जब तक आपकी Large File send ना हो जाए , अपने Laptop / Computer / Mobile में इस वेबसाइट (Website) को ओपन रखें , बंद ना करें।
  5. जिन लोगो के पास लिमिटेड इंटरनेट डाटा (Limited Internet Data) हो , वो अपने Mobile के इंटरनेट डाटा को ध्यान में रखकर ये बड़ी साइज की फाइल भेजने का तरीका (Badi Size ki File Bhejne Ka Tarika) अपनायें।
  6. चुकी ये एक online Large Data transfer करने का तरीका है , तो आपके Mobile / Laptop या Computer में Internet का होना जरुरी है।

Large Files transfer Online करने के फायदे / नुकसान

फाइल भेजने का फायदा देने वाला तरीका : दोस्तों हमे मालूम होना चाहिए , की किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस इस्तेमाल करने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं , लेकिन फायदा और नुकसान हर इंसान के लिए अलग अलग होते हैं , जैसे – मान लीजिये की मैंने अपने Computer में Large फाइल भेजने के लिए Wifi इंटरनेट का इस्तेमाल करता हूँ , तो मेरे लिए यहाँ ऑनलाइन फाइल भेजने का ये तरीका फायदा देने वाला है।

ये भी पढ़ें –लैपटॉप से मोबाइल में फाइल कैसे भेजें

लेकिन यदि को मोबाइल का Daily Usage Mobile Data लिमिट के दौरान इस्तेमाल करता है , उसके लिए Large Data Online Transfer करना एक नुकसान वाला तरीका है , क्युकी इस ऑनलाइन तरीके से उसका सारा मोबाइल डाटा खत्म हो सकता है।

[ Note : किसी भी बड़ी साइज वाले ऑनलाइन फाइल , फोटो और वीडियो (Photos , Files, Videos,and apps Transfer in hindi) भेजने से पहले कितना डाटा इस्तेमाल हो सकता है , इसका ध्यान रखे बिना Online files transfer apps का यूज़ ना करें ]

Conclusion – Large File ट्रांसफर करना

दोस्तों – आज हमने Large Files कैसे भेजें इसका तरीका सीखा , और ये भी जाना की कैसे आप Email का यूज़ करके PC to PC Files Transfer Kaise Kare in Hindi . हमने ऑनलाइन के माध्यम से Large और बड़ी साइज वाली भेजने का तरीका सीखा। यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो , तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें। धन्यवाद

ये भी पढ़ें =

Leave a Comment