150 +Best hindi motivational quotes on success and life

आज हम जानेंगे hindi motivational quotes कि ऐसे sentence जो हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे.  जीवन में आगे बढ़ना है तो हमारे मस्तिक (mind) में सकारात्मक विचार होने चाहिए . और Mind मे कुछ करने की शक्ति सिर्फ और सिर्फ मोटिवेशनल कोट्स से और सकारात्मक विचारों से ही आते हैं .

“जैसे शरीर को ऊर्जा देने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार हमें अपने दिमाग को भोजन देने के लिए सकारात्मक विचारों (positive thoughts) की आवश्यकता होती है. “

 सब जानते हैं कि motivational quotes क्या होते हैं ?

 motivational quotes से हमें प्रेरणा मिलती है और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता clear होता है .

यदि हम रोजाना Powerfull मोटिवेशनल कोट्स को पढ़ें और समझें तो इससे हम बहुत एनर्जी फूल हो जाते हैं और हमारा शरीर और दिमाग बहुत ऊर्जावान महसूस होता है. इसी से पता चलता है कि हमारे जीवन में सफल होने के लिए hindi motivational quotes का होना कितना महत्वपूर्ण Role है। 

 आइए अब जानते हैं Success पर बोले गए best hindi motivational quotes के कुछ ऐसे लाइनें हैं जो हमें जीवन में सफलता पाने में मदद करेंगी.

Best hindi motivational quotes on success |hindi motivational quotes on life | motivational quotes on life in hindi

 जैसी करनी वैसी भरनी –  (jaisi karni waisi bharni)

Motivational Quotes analysis in hindi #1-  जीवन में सफल होने वाले motivational quotes के बारे में जानते हैं कि हम जैसा करेंगे उसका ही हमें फल मिलेगा यानी यदि हम अच्छे कर्म करेंगे तो हमें अच्छे फल ही मिलेंगे और बुरे कर्म करते हैं तो उसका परिणाम भी बुरा होता है . 

इसलिए हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि “जैसी करनी होती है वैसी ही भरनी होती है” इसलिए हमें अपने जीवन में जो भी पाना है उसके प्रति उसी तरीके से कर्म करने पड़ेंगे ताकि हमें फल अपनी इच्छा अनुसार मिले. 

असफलता में ही सफलता की चाबी होती है –(asafalta me hi safalta ki chabhi hai)

Motivational Quotes analysis in hindi #2 –   असफलता में ही सफलता की चाबी होती है यह कहना एकदम सटीक है .

क्योंकि अगर हम और सफलता में से “ अ “ को हटा दें तो सिर्फ सफलता ही बचता है उसी प्रकार इंग्लिश के शब्द इंपॉसिबल (impossible) में से im हटा दे तो पॉसिबल ही होता है इसका मतलब यह है कि असफलता में ही सफलता छुपी रहती है हमें सिर्फ   को हटाना होता है। 

  अगर हम एक बड़ी सफलता हासिल करते हैं तो उसमें हम छोटी-छोटी सफलता भी हासिल करते हैं । 

अगर आप किसी बड़े लक्ष्य (goal) में और सफल हो जाएं और अगर उसका समीक्षा करें एनालिसिस करें तो आप पाएंगे कि आपने छोटे-छोटे कई चीजों में सफलता (success) हासिल कर ली है। 

 इससे हमें पता चलता है कि और असफलता में ही सफलता होती है। 

 अगर आप अपने mind में इस best unique motivational quote को रखें कि “असफलता में ही सफलता होती है” 

तो आप जीवन में कभी निराश नहीं होंगे और आपके अंदर की हिम्मत कभी हार नहीं मानेगी । 

आप हमेशा ऊर्जावान रहेंगे और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रेसिव रहेंगे । यही चीजें आपको अपने जीवन में सफल बनाएगी। 

 लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की हार नहीं होती (lahro se darkar nauka paar nahi hoti aur koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti)

 वाकई में लहरों से डरकर कोई भी नौका पार नहीं होती है और कोशिश जो लोग करते हैं उनकी काभी हार नहीं होती है यह जो विचार है एकदम सकारात्मक विचार है। 

Motivational Quotes analysis in hindi #3-  जब हम बार-बार कोशिश करते हैं उससे हमें जिस भी दिशा में हम कोशिश करते रहते हैं उसे हमें उस दिशा में बार-बार कोशिश करने से अनुभव प्राप्त होने लगता है और बार-बार कोशिश करने से हमारी उस दिशा में कार्य करने की प्रैक्टिस भी हो जाती है। 

 इसलिए कहा गया है जो लोग कोशिश करते रहते हैं वह कभी असफल नहीं होते 1 दिन कामयाब हो ही जाते हैं।   क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। 

 वैसे भी सफलता पाने के लिए आपको हर दिन थोड़ा सा अपने मंजिल के करीब जाना चाहिए और यह हर दिन कोशिश करने से ही संभव होता है इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचे और अपने लक्ष्य के प्रति रोजाना एक कदम आगे बढ़ाएं। 

Best hindi life quotes in one line | hindi quotes on life reality

 -दूसरों से हमेशा ऐसी बातें करनी चाहिए कि कभी हमें वह बात वापस मिले तो बुरा ना लगे। 

– हमेशा दयालु बनने की कोशिश करें लेकिन कमजोर नहीं हमेशा ज्ञानी बनने की कोशिश करें लेकिन  अहंकारी नहीं। 

– कोशिश करने वालों के लिए कोई भी काम इंपॉसिबल नहीं होता। 

 -जहां तक तुम देख सकते हो वहां तक तुम पहुंच गई सकते हो। 

 -आज के समय में हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी जरूरी है वरना कड़ी मेहनत तो एक मजदूर भी करता है। 

 -अगर आपको बड़ी मंजिल चाहिए तो आपके पास बड़ा दिल भी होना चाहिए। 

-अगर सिर्फ अपने पास हिम्मत रखा जाए तो यह हमें अपने जीवन में कामयाब बना सकती है। 

– हमेशा जीतने का ही जज्बा होना चाहिए किस्मत ना बदले तो भी समय जरूर बदलता है। 

 -मोती कभी भी किनारे पर नहीं आते उन्हें पाने के लिए समुद्र में उतरना पड़ता है। 

– जीवन में असफलता आप को मजबूत बनाने के लिए आती है। 

 -असफल होने वाला इंसान ही सफलता का असली मतलब समझता है। 

 -सुबह की शुरुआत दृढ़ निश्चय के साथ करना चाहिए और सोने से पहले मन में संतुष्टि होना चाहिए। 

 अगर कुछ शुरू करना है तो बात ना करें अभी काम पर लग जाए। 

 -सिर्फ जानकारी लेना ही जरूरी नहीं होता उस पर अमल भी करना होता है। 

motivational quotes on life in hindi | motivational quotes in hindi | motivational quotes in hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | motivational quotes in hindi by swami vivekananda | 

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस | motivational quotes in hindi by lord krishna | motivational quotes in hindi by gautam buddha

 जिसके पास धैर्य होता है वह ज्यादा पाता है। 

 असाधारण चीजें हमेशा वही पर होती है जहां पर लोग सोच भी नहीं पाते। 

 अगर आप सकारात्मक सुनोगे तो आपको सब सकारात्मक ही दिखेगा। 

 हर चीज से आपको सकारात्मक विचार ही लेना चाहिए। 

 अपने दिमाग को इस तरह से प्रशिक्षित करना चाहिए ताकि वह जो भी सुने समझे वहां से वह अच्छी चीजें ही हासिल करें। 

 अगर आप असफल भी हो जाते हैं लेकिन सकारात्मक ही रहते हैं तो यह आपकी जीत होती है। 

 जब आप नकारात्मक रास्ते से सकारात्मक रास्ते पर चलने लगते हैं तो सफलता आपके नजदीक दिखाई देने लगती है। 

 अगर आप ठान लेते हैं कि आप कर सकते हैं तो 95% जीत आपकी हो चुकी है। 

 हमारी जिंदगी साइकिल चलाने जैसी ही है बस हमें बैलेंस रखना होता है। 

 खुशियों में ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए क्योंकि  बोएंगे वही पाएंगे। 

 जीवन में मुस्कुराने की हमेशा वजह नहीं होती लेकिन जब आप मुस्कुराते हैं तो दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरूर बन जाते हैं। 

 हर दिन अच्छा नहीं होता लेकिन हर दिन में से कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है। 

 हमेशा दूसरों की छोटी-छोटी मदद करते रहना चाहिए क्योंकि यह छोटी-छोटी मदद , दूसरों के दिल में आपके लिए बड़ी जगह बना देती है। 

 जब हम खाली बैठते हैं तो हमारे मन में डर पैदा होता है लेकिन जब हम कार्य करते हैं तो हम इस दर को भगा सकते हैं। 

 मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी – लक्ष्य भले छोटा हो लेकिन हमारा संकल्प हमेशा बना रहना चाहिए। 

 जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास है वह दूसरों का भी विश्वास हासिल कर लेता है। 

 अगर अपने मंजिल को हासिल करना है तो सिर्फ तरीका बदलना चाहिए अपना इरादा नहीं। 

 आपकी मन में सफलता की सीमा यह सिर्फ आपकी कल्पना मात्र है। 

 जिंदगी चुनाव का परिणाम है आपको यह देखना है कि आप क्या चुनाव करते हैं। 

 खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है अगर आप यह कर लेते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं। 

 हमेशा अपने लक्ष्य पर नजर रखो और अपने मेहनत पर विश्वास रखो दुनिया आपके कदमों में होगी। 

 अगर कुछ बड़ा हासिल कर लिया है तो अपने से छोटे लोगों को कभी मत बोलो क्योंकि जहां पर सोएगा काम होता है वहां पर तलवार काम नहीं आती। 

 हर सूर्यास्त हमारे लिए 1 दिन कम करता है लेकिन हर सूर्योदय है हमारे जीवन में एक आशा की नई किरण लेकर आता है। 

motivational quotes in hindi for best life- अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है तो आप भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते. 

 पॉजिटिव मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी – खुद को इतना मजबूत बना लो कि कोई सोचे भी तो आप को कमजोर ना बना पाए. 

 अगर सोच को सकारात्मक रखे तो हर चीज का सामना किया जा सकता है. 

 अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि जितना आप सोचते हो आपका लक्ष्य उससे ज्यादा नजदीक है. 

 खुद की तुलना किसी से मत करो यह तुम्हें निराश करेगा तुम खुद ही सबसे बेहतर हो. 

अगर आप कुछ भी सोच सकते हो तो यकीन करो आप उसे हासिल भी कर सकते हो.

 केवल उनके साथ रहना सीखो जो आप को ऊंचा उठाने में मदद करें. 

 संघर्ष करने से मनुष्य की भावना मजबूत होती है. 

 शौक भले ही कितना भी ऊंचा हो लेकिन जिम्मेदारी से बढ़कर नहीं होती. 

 कभी-कभी आपको अपनी ताकत का एहसास नहीं होता जब तक कि आपको सबसे बड़ी कमजोरी का सामना ना हो. 

 यदि आप चैंपियन बनना चाहते हो तो जीवन में मजबूत बनकर रहो-  alberto junto rayna

 आप किसी के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते यदि आप खुद के लिए पर्याप्त नहीं हो. 

 मन ही सब कुछ है आपकी जो सोचते हो आप वैसे बन जाते हो – गौतम बुध (motivational quotes in hindi )

 जब आप खुद की कीमत जानते हो तो आपको कोई भी बेकार महसूस नहीं करवा सकता. 

एक दिन आप उस मंजिल पर जरूर हो गए जहां पर आप हमेशा रहना चाहते हो. 

 हिंदी मोटिवेशनल कोट्स” अच्छा दिखने के लिए नहीं लेकिन अच्छा बनने के लिए जियो” 

 इस दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती जब तक आप खुद से खुश होना ना सीख लो.

 कभी भी मुश्किलों के आगे हार मत मानो तो हर मुश्किल आपके लिए जीत होगी. 

 कामयाब इंसान वाले ही खुश ना रहे लेकिन खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर होता है. 

 हर कामयाब लोगों के चेहरे पर आपको दो चीज हमेशा मिलेगी एक साइलेंस और दूसरा स्माइल. 

 किसी भी फील्ड में जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है. 

 जो सिर्फ लोग होते हैं वही इतिहास लिखते हैं समझदार लोग तो सिर्फ उस इतिहास के बारे में पढ़ते हैं. 

 यदि आप जीवन में सफलता से डरते हो तो आप कामयाब नहीं हो सकते. 

 नींद में देखे गए सपनों से बड़े वह सपने होते हैं जिनके लिए हम अपनी नींद छोड़ देते हैं. 

 अगर सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो – डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम (motivational quotes in hindi by apj abdul kalam)

 बिना पतझड़ के पेड़ों पर पत्ते नहीं आते और संघर्ष के जीवन में अच्छे दिन नहीं आते हैं. 

 यदि किसी सही समय का इंतजार कर रहे हो तो सुन लो सही समय कभी नहीं आता जो अभी समय है वही सबसे सही समय है. 

 कई बार मन करता है कि हार मान लो लेकिन बाद में याद आता है कि अभी तो बहुत से लोगों को गलत साबित करना है – best motivational quotes in hindi for fire success in life

 गर्ल्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी “  मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे. “

 समझदार इंसान नहीं होता जो ईट का जवाब पत्थर से देते हो समझदार इंसान वह होता है जो फेंकी हुई ईट से अपना  आशियाना बना ले. 

 कोशिश करो की सफल व्यक्ति ना बनो बल्कि मूल्यवान व्यक्ति बनो – अल्बर्ट आइंस्टीन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी .

 सफल होते हैं तो हमें दुनिया जानती है लेकिन असफल होते हैं तो हम दुनिया को जान लेते हैं. 

इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ-  जिन लोगों से कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं. 

 उन लोगों पर ध्यान मत दो जो आपकी पीठ के पीछे बात करते हैं इसका सीधा सा मतलब होता है कि आप उनसे दो कदम आगे हो. 

 अपनी गलती स्वीकारने से आप छोटे नहीं बल्कि महान बनते हो. 

 जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम में गिरने से होती है जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते. 

 जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कुछ नया करने की कोशिश भी नहीं की. 

 अच्छे इरादों से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती कुछ ना कुछ परिणाम लेकर ही आती है. 

 आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने खुद के बनाए हुए रास्ते पर चलो. 

 अगर हम ठान ले तो कुछ भी करना असंभव नहीं है. 

 हमारे जीवन में best inspirational quotes पूरी तरीके से प्रभावित करते हैं क्योंकि प्रेरणा देने वाले प्रभावशाली शब्द होते हैं जो हमारे विचारों को गति देते हैं .

नीचे दिए गए कुछ इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी में है जो आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देंगे आपके जीवन में सफल होने के नजरियों को बदल सकते हैं और आपको एक शक्तिशाली इंसान (powerful personality) बना सकते हैं. 

Motivational quotes in hindi text –  “जैसा तुम सोचते हो वैसा ही बन जाते हो – गौतम बुद्ध”

“ बार-बार असफल होने से भी गुस्सा नहीं खोना भी सफलता होता है”

 मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ और इसलिए मैं सफल बन गया – माइकल जॉर्डन (motivational quotes in hindi by michael jordan)

napoleon hill quotes in hindi 

 “दुनिया में अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता की एक कदम आगे हासिल की है “- नेपोलियन हिल के मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी (napoleon hill motivational quotes)

Best one line Inspirational quotes in hindi 

 सफलता के रास्ते और असफलता का मार्ग एक जैसे ही होते हैं चुनना आपको होता है.

 सफलता पाने के लिए हमें सबसे पहले खुद पर विश्वास करना होगा कि हम कर सकते हैं.

 इंतजार मत करो सही समय कभी नहीं आता आज का समय ही सही समय होता है. 

 यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं होता. 

 सुविचार कोट्स इन हिंदी-   सफलता का एक आसान फार्मूला है आप अपना सर्वोत्तम दीजिए. 

 1 मिनट की सफलता बच्चों की सफलता की कीमत चुका देती है. 

best motivational quotes in hindi for success | motivational quotes in hindi 2023

 इस पल में अपना बेस्ट करना आपको अगले पल में बेस्ट जगह पर पहुंचा देता है. 

 हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है. 

 इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि तुम कितना धीरे चलते हो जब तक तुम रुकते नहीं.

हर एक नया दिन नई ताकत और नए विचार के साथ आता है

कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता.

“2 line inspirational quotes in hindi –  सफलता कभी अंतिम नहीं होती कभी घातक नहीं होती जो मैंने रखता है वही साहस है”

Famous quotes in hindi -“ सफलता करना है पाना नहीं सफलता प्रयास में है जीत में नहीं”

 सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी-  जीवन में एक विचार चुनें और उसी को जियो – स्वामी विवेकानंद (motivational quotes in hindi vivekananda)

 किसी भी स्टूडेंट की जिंदगी में उसका सबसे बड़ा मोटिवेशन उनके गुरुजन होते हैं और वह स्टूडेंट अपने गुरुजन से ही पुराना लेते हैं गुरुजन के जो विचार होते हैं वह स्टूडेंट को मोटिवेट करते हैं क्योंकि स्टूडेंट के जीवन में प्रणाम और मोटिवेशनल विचारों का बहुत महत्व है. 

 किसी भी टीचर को चाहिए कि विद्यार्थियों की प्रेरणा और उत्साह को बढ़ाने के लिए एक पोस्ट और मोटिवेशनल इन्वायरमेंट बनाएं जिससे उनके विद्यार्थी कुछ अच्छा करने के लिए अंदर से मोटिवेट हो सके. 

 अगर अध्यापक चाहें तो उन्हें बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. 

“ यहां दिए गए मोटिवेशनल विचार और कोट्स को अपने स्टूडेंट के साथ जरूर शेयर करें आज जो आप कर रहे हैं वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा. motivational quotes in hindi for students /  motivational quotes in hindi for 2022 /2023

 सफल और असफल होने वाले स्टूडेंट के पास 1 दिन में 24 घंटे का ही वक्त होता है. 

 गुरु केवल विद्यार्थियों को शिक्षा दे सकता है उसका उपयोग कैसे करना है यह विद्यार्थियों के ऊपर निर्भर करता है. 

 अपने जीवन का एक निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है – स्वामी विवेकानंद के विचार

Motivational quotes in hindi for students-  अपने गुरुओं की बात ध्यान से सुने और सफलता आपके आसपास भी नहीं होगी बेस्ट मोटिवेशनल विचार

 आप जो बोते हैं उसी की फसल बाद में काटते हैं इसलिए हमेशा अपना बेस्ट करें. 

 हमेशा अपने बड़ों से आशीर्वाद ले क्योंकि अंत तक वही एक चीज आपके साथ रहती है. 

 मोटिवेशनल कोट्स पढ़ना कभी भी बंद ना करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती इसीलिए ज्ञान बांटने से बढ़ता है. 

 उम्मीद की रोशनी को कभी भी कम मत होने देना एक जुगनू भी दिखाई दे तो उजाला करने के लिए काफी है. 

 वैसे तो किताबों की अहमियत बहुत ज्यादा है लेकिन सबक वही याद रहता है जब वक्त सिखाता है. 

 एक नया दिन नई ताकत और नए विचार के साथ आता है अपने हौसले को बुलंद रखोगे तो किस्मत भी आप को सलाम करेगी. 

motivational quotes in hindi two line | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | मोटिवेशनल कोट्स in english hindi / new motivational quotes in hindi  | for student , girls , ladies and men 

 जहां तुम हो वहीं से शुरू करो जिस हालत में हो उसी समय शुरू करो जो चीज आपके पास है उसका उपयोग करो और वही काम करो जो तुम कर सकते हो. 

 जिस तरह से एक एक बूंद से घड़ा भरता है उसी तरह से रोज रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती है. 

 एक के बिना महान कार्य नहीं कर सकते.  बिल गेट्स फाउंडर ऑफ माइक्रोसॉफ्ट (bill gates microsoft’ co -founder)

 तुम्हें सपने देखने होंगे तभी तुम्हारे सपने सच होंगे – डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति (apj abdul kalam purv president of india)

Best hindi motivational quotes on success and life

 यहां दिए गए मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में आप लोगों के लिए आपके जीवन में सफलता के मुकाम हासिल करने में बहुत मददगार होंगे यदि आप इन सभी मोटिवेशनल कोट्स को अपने दिमाग में जगह दोगे तो आपका दिमाग पूरी तरीके से पॉजिटिव वातावरण से भर जाएगा और आपको अपनी मंजिल नजदीक दिखाई देगी बस आप को चलना है और चलते रहना है एक दिन आपको अपनी मंजिल जरूर मिल जाएगी – ram k Prajapati

 गीता में भगवान कृष्ण ने एक बहुत ही बड़ा मोटिवेशनल कोट्स दिया है कि हे मनुष्य तू कर्म कर क्योंकि इसमें तेरा बस है फल की इच्छा मत कर क्योंकि इसमें तेरा बस नहीं है. 

 इसलिए हमें अपने सफलता के रास्ते पर चलते हुए अपना कर्म करना चाहिए ना कि और सफलता के बारे में व्यर्थ समय गंवाना चाहिए “हम जैसा सोचते हैं वैसा बन जाते हैं भगवान गौतम बुद्ध “ ने कहा है .

इसलिए हमें सफलता के बारे में ही सोचना चाहिए और सफलता के बारे में नहीं सोचना चाहिए अगर हम सफलता के रास्ते पर चल रहे हैं और असफलता के बारे में सोचेंगे तो हमारे दिमाग में असफलता के वायरस आ जाते हैं और सफलता के रास्ते में रुकावट डालते हैं. 

Best motivational vichar in line – इस तरह के बेस्ट मोटिवेशनल वन लाइन के विचार के लिए और सकारात्मक विचार के लिए रोजाना मेगा हिंदी (megahindi.com) वेबसाइट पर विजिट करें और नीचे कमेंट में अपनी राय दें.