परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?(How to Prepration For Any Exam)

hello dosto ,अगर आप कोई भी परीक्षा (Exam) की तैयारी करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको परीक्षा की तैयारी कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकरी दूंगी। और आपको ये भी जानना जरूरी है की एग्जाम की प्लानिंग कैसे करे और कोन सी किताब पढे जिसे आप कोई भी exam हो तो पास कर ही ले और सरकारी नौकरी पा सके फिर अपनी और अपने घर के लोगो की मुस्किल आसान हो जाए ।

परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?(How to Prepration For Any Exam)
परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?(How to Prepration For Any Exam)

main तो यह ही की आप अपनी पढ़ाई के लिए कितना time निकाल ते ही ये सारी बाते मे आज आपके साथ share करूंगी । जिसको पूरी तरह से जानकर आप भी मेरी तरह सरकारी नौकरी की परीक्षा (Exam) आसानी से पास कर सकेगे । तो चलिए फटाफट जानते है कि कोई भी परीक्षा मे अच्छे नंबरो से पास करे ।

परीक्षा पास करने के लिए कितना घंटा पढ़ाई करे ?

अगर आप अच्छे से कोई भी परीक्षा (Exam) पास करना चाहते हे तो आपको बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा क्युकी आप कुछ भी हासिल तभी कर सकते हो जब अच्छे से मन लगा कर पढ़ो चाहे फिर थोड़ा ही। लेकिन यदि आप कोई कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कम से कम 6-8 घंटे पुरे फोकस के साथ पढाई करनी चाहिए।

१.आपको सुबह में ही पढाई का फायदा मिल सकता है। वो भी सुबह के 4 बजे या अगर आप और पहले जगे और पढाई करे तो बहुत ही बढ़िया रिजल्ट मिल सकता है। क्युकी सुबह का वातावरण एकदम शांत और फ्रेश होता है , और जो भी पढ़ते हैं , वो अच्छे से याद हो जाता है।

२. पढ़े हुए को भी दुबारा पढ़ना चाहिए यानि के रिवीज़न (Revision) करना जरुरी हे तभी आपको पढ़ा हुआ याद रहेगा ये बात आपको हमेशा Remember रखनी चाहिए। क्युकी बार बार रिवीज़न (Revision) करने से हम अपने पढ़े हुई जानकारी को और शार्प करते हैं , इससे एग्जाम हाल में जब भी हम उस टॉपिक के बारे में अपने दिमाग से डाटा कॉल करेंगे , तो हमारा माइंड जल्दी से उस जानकारी को एक्सेस करता है।

परीक्षा की तैयारी में कितने दिनों बाद रिविज़न करना चाहिए ?

कोई भी एक्ज़ाम (Exam) में रिविज़न को ही क्यों अच्छा बताया जाता हे ?आपके मन मे ये बात तो आती होगी इसलिए सुनिए रिविज़न करने से आगे का पढ़ा हुआ एकदम याद रह जाता है। जिससे आप कोई भी परीक्षा हो अच्छे mark ला सकते हो। तो निचे दिए गए पॉइंट याद रखे।

1. हर 10 या 15 दिनों में आगे का बस एक बार देखकर अच्छे से पढ़ा लेना है।

2. अगर आप अच्छे से पढ़ा हुआ याद रखना चाहते हे तो हप्ते में एक बार जरूर रिविज़न करो।

परीक्षा में कोन सी किताब पढ़े ?

आप को जो परीक्षा पास करनी हो उसके अनुसार आप अपनी book को सिलेक्ट कर सकते हे मगर यहां ये जरूर ध्यान रखे की आप teacher बनाना चाहते हैं तो आप tet और tat की तैयारी कर सकते हैं , जिसमे आपको वो book पढ़नी चाहिए जो आपके लिए best है , और इसके लिए आप बेस्ट book search कर सकते हैं इसी प्रकार यदि आप पुलिस अफसर की परीक्षा पास करना चाहते है , तो आपको उसके अनुसार (According ) book पढ़नी चाहिए।

अब बात आती है की आपके लिए बुक कहाँ से खरीदनी है , क्युकी बुक खरीदने के लिए आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध है , एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन (Online) , लेकिन यदि आप ऑनलाइन बुक खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट रेट पर वही बुक मिल जाती है , जो बुक आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं।

end : तो दोस्तों ये आर्टिकल में हमने ये जाना की कोई भी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?, कोन सी book पढ़े ? , कितना घंटा पढ़े ? और रिविज़न कब करे ?तो ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इसके बारे में कुछ और जानना या पूछना चाहते है तो निचे commet करे।

Leave a Comment