विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन कैसे करते हैं | Bluetooth On Kaise Kare

विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन कैसे करते हैं | Windows 10 Me Bluetooth On Kaise Kare – दोस्तों आज की आर्टिकल में हम जानेंगे विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन कैसे करते हैं क्योंकि यह काफी लोगों की problem है उनको computer में या लैपटॉप में bluetooth turn on करने नहीं आता या साधारण भाषा में कहें तो ऑन करने नहीं आता हालांकि यह इतना भी कठिन नहीं है .

लेकिन यह एक Question है और नए Laptop user जो होते हैं जो पहली बार कंप्यूटर पर या लैपटॉप पर bluetooth को connect करना चाहते हैं उनके लिए यह नई बात है इसलिए आज के आर्टिकल में हम विंडो 10 में या लैपटॉप में ब्लूटूथ ऑन कैसे करते हैं (how to turn on bluetooth in windows 10) इसके बारे में जानेंगे तो आइए शुरू करते हैं  यह भी पढ़िएगूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए हिंदी में स्टेप बाय स्टेप

विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन कैसे करें? (turn on bluetooth in windows 10)

यदि आपने पहली बार bluetooth को किसी अन्य डिवाइस से connect करने के लिए अपने लैपटॉप का इस्तेमाल किया है और आपको पता नहीं है कि ब्लूटूथ ऑन कैसे करते हैं तो आप नीचे दिए गए इस steps को फॉलो करके अपने लैपटॉप का ब्लूटूथ ऑन कर सकते हैं ।

और आप चाहे तो किसी भी mobile या लैपटॉप या bluetooth speacker को अपने लैपटॉप के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं.(bluetooth connect kaise kare windows 10)

विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन कैसे करते हैं | Bluetooth On Kaise Kare
 विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप –

 विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप – (turn On laptop bluetooth in windows 10)

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में windows icon पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको left side में दिए गए settings वाले आइकन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको devices वाले ऑप्शन पर click करना है यहां पर आपको ब्लूटूथ और कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.
  • इसके बाद आपके laptop की स्क्रीन पर ब्लूटूथ ऑन ऑफ जैसा ऑप्शन मिलेगा.
  • अब आपको यहां दिए गए bluetooth के बटन को ऑन कर देना है.
  • इसके बाद आपके विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन हो जाएगा.

विंडो 10 में  कोई भी ब्लूटूथ डिवाइस कैसे ऐड करें

Windows 10 में किसी भी bluetooth device को add करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है एक बार आपने अच्छे से समझ लिया तो आप अपने laptop और कंप्यूटर में किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस को connect कर सकते हैं.

 लैपटॉप में किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका-

  • सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए तरीके से अपने विंडोज 10 laptop का ब्लूटूथ ऑन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको उस डिवाइस का ब्लूटूथ ऑन कर लेना है जिस bluetooth device को आप अपने windows 10 लैपटॉप के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं.
  • अब आपको और लैपटॉप में दिए गए स्क्रीन पर add a bluetooth device पर click करना है .
  • इसके बाद आपके एक computer/laptop की स्क्रीन पर दो से तीन ऑप्शन दिखाई देंगे सबसे टॉप लेवल पर आपको ब्लूटूथ का ऑप्शन दिखाई देगा .
  • आपको bluetooth वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपके laptop के स्क्रीन पर दूसरे डिवाइस का Bluetooth name show हो जाएगा.
  • इसके बाद आपको इस पर click कर लेना है जिससे लैपटॉप के bluetooth से आपके दूसरे डिवाइस पर एक bluetooth pairing का मैसेज आएगा.
  • अब आपको यहां से इसे permission दे देना है बस आपका काम हो गया.
  • आपका ब्लूटूथ laptop के ब्लूटूथ से कनेक्ट हो चुका है.
  • अब आप bluetooth network से दूसरे device से लैपटॉप में कोई भी file transfer कर सकते हैं.
how to pair any bluetooth device and transfer files , photo and videos

इस तरीके से आप ऊपर के बताए गए steps को फॉलो करके किसी भी Bluetooth devices को अपने windows 10 लैपटॉप या computer के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और कोई भी files जैसे photo , videos या apps को ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं.

Conclusion – How to turn on bluetooth on your laptop in windows 10 step by step

आज हमने यह सीखा विंडो 10 में ब्लूटूथ ऑन कैसे करें? (windows 10 me bluetooth kaise on kare laptop) और इसके साथ ही हमने यह भी जाना कि किसी भी डिवाइस को अपने लैपटॉप के ब्लूटूथ के साथ connect कैसे किया जाता है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप और facebook पर शेयर करें और ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए megahindi.com website पर रोजाना विजिट करें.

Leave a Comment