Bluetooth Driver Download कैसे करें विंडोज 7 64 बिट के लिए जानकारी

विंडोज 7 64 बिट के लिए ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड कैसे करें or bluetooth driver download free for windows 7. ये भी पढिए – Windows 10 अपडेट कैसे किया जाता है और क्यों हिन्दी में जानकारी

bluetooth driver download kaise kare Windows 7 – हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर में ब्लूटूथ काम नहीं कर रहा है तो इसका एक मुख्य रीजन हो सकता है कि आपका ब्लूटूथ ड्राइवर पुराना हो चुका है और उसे अपडेट करने की जरूरत है ऐसी कंडीशन में आप अपने ब्लूटूथ ड्राइवर को अपडेट कर सकते हैं या फिर उसको अनइनस्टॉल करके दूसरा ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अलावा आप पुराने ब्लूटूथ ड्राइवर को अन इंस्टॉल करके।ये भी पढिए – Bluetooth ड्राइवर अपडेट कैसे किया जाता है हिन्दी में जानकारी

 विंडोज 7 64 बिट के लिए ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड कैसे करें

आज हम आपको बताएंगे विंडोज 7 64 बिट ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड ya bluetooth driver download free for windows 7 करने का आसान तरीका क्या है तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि ब्लूटूथ ड्राइवर सॉफ्टवेयर हर एक पीसी के लिए हर एक सिस्टम फॉर्मेट के लिए अलग-अलग होता है यदि आपका सिस्टम यानी कंप्यूटर विंडोज 7 64 बिट (windows 7 64 bit) का है तो आप इसमें ब्लूटूथ ड्राइवर विंडोज 7 32bit (bluetooth driver windows 7 32 bit) का इस्तेमाल करेंगे तो यह काम नहीं करेगा ऐसी कंडीशन में आपको अपने कंप्यूटर के बारे में डिटेल निकालने के बाद पूरा पता होने के बाद ही आपको अपने कंप्यूटर में 64-bit का ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड करना चाहिए।

Windows 7 64 bit bluetooth driver download कैसे करें। tips

सबसे पहले अपने computer को ओपन करें , अब अपने कंप्यूटर में google क्रोम ब्राउजर को ओपन करें , अब सर्च बार में विंडो स7 , 64 बिट ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड या bluetooth driver download windows 7 search करें , अब आपको एक intel website मिल जाएगी जिसका लिंक आपको गूगल सर्च रिजल्ट (google search result) में दिखाई देगा .ये भी पढिए – Google से पैसे कैसे कमाया जाता है हिन्दी में जानकारी

  • आपको इंटल वेबसाइट पर क्लिक करके इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सामने ही पेज पर इंटेल वायरलेस ब्लूटूथ ड्राइवर फॉर विंडोज 7 64 बिट फॉर इंटेल एनयूसी लिख कर आएगा।
  • और इसके नीचे ब्लूटूथ विंडो 7 64 बिट के लिए ड्राइवर सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक मिलेगा ।
  • आपको डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर में इस ब्लूटूथ ड्राइवर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इस डाउनलोड किए गए सॉफ्टवेयर को डबल क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है.

अब अपने computer या लैपटॉप जिसमें अपने ड्राइवर को इंस्टॉल किया है उस को रीस्टार्ट कर देना है रीस्टार्ट (restart) करने के बाद आपका ब्लूटूथ ड्राइवर (bluetooth driver) आसानी से आपके पीसी (pc) में काम करने लगेगा।

विंडोज़ 10 के लिए ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड कैसे करें ? how to download bluetooth driver windows 10

download bluetooth driver windows 7 64 bit vs 10

यदि आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ब्लूटूथ ड्राइवर ( bluetooth driver download for windows 10 ) डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आसानी से नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक का इस्तेमाल करके अपने पीसी के लिए ब्लूटूथ ड्राइवर फॉर विंडोज 10 64 बिट और 32bit फॉर्मेट के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने computer में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें ।
  • फिर डाउनलोड ब्लूटूथ ड्राइवर विंडोज 10 (download bluetooth driver windows 10)
  • और आगे 64 बिट का सिस्टम के लिए 64 bit और यदि आपका कंप्यूटर 32-bit का है तो आगे 32-bit लिखकर search करें ।
  • इसके बाद से जो पहली website की लिंक आएगी .
  • उस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर में Windows 10 सिस्टम के लिए ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके भी अपने लिए ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप अपने कंप्यूटर (computer) या लैपटॉप (laptop) में इसी तरीके से अन्य सिस्टम (system) फॉर्मेट के लिए ब्लूटूथ ड्राइवर सॉफ्टवेयर डाउनलोड (bluetooth driver software download) करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल आप अपने कंप्युटर और पीसी के हिसाब से ब्लूटूथ ड्राइवर डाउनलोड और इंस्टॉल करने में कर सकते हैं .

आपके pc में चाहे कोई भी फॉर्मेट या सिस्टम का स्ट्रक्चर हो ब्लूटूथ ड्राइवर आपके पीसी में डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका सभी में एक तरह से ही काम करेगा बस आपको अपना विंडो ब्लूटूथ ड्राइवर सर्च (windows bluetooth driver search) करते समय अपने सिस्टम के बारे में जानकारी दें , जैसे कि आपका windows कौन सा version है और आपके पीसी का स्ट्रक्चर कौन सा है मतलब 32-bit है या फिर 64 bit

तो आज हमने जाना विंडोज 7 64 बिट ड्राइवर डाउनलोड कैसे करें (bluetooth driver download kaise kare) और डाउनलोड करके इंस्टॉल करने का तरीका यदि आपको ऐसे ही टेक्निकल और टेक्नोलॉजी इंटरनेट के बारे में जानकारी चाहिए तो आप दिल्ली megahindi.com पर विजिट करें.

Leave a Comment