Windows 11 Download करना है क्या करें ? यदि आपका भी यही सवाल है तो आज यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी । कुछ दिनों पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने new windows 11 os के बारे मे Announcement किया था , जिसमे ये कहा गया था कि विंडोज़ 11 , इससे पहले के सभी old windows version से अलग होगा यानि windows 7 , 8 , 10 से बिल्कुल ही अलग । microsoft ने कहा कि windows 11 install करने वाले pc और Computer पर एक नया अनुभव मिलेगा । लेकिन यदि आप windows 11 insider program , requirements और विंडो 11 डाउनलोड के बारे मे नहीं जानते तो आज यहाँ से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

कुछ समय पहले microsoft कि official website के जानकारी के अनुसार ऐसा लगता था कि माइक्रोसॉफ्ट कोई नया Windows version नहीं लॉन्च करेगा और Windows 10 os के latest updates के जरिए नया नया features विंडो 10 users को मिलता रहेगा ।
लेकिन ms ने Windows का नया वर्ज़न windows 11 launch करके सभी पीसी यूजर को चौका दिया है । ये भी पढ़िए – विंडोज १० (Windows 10) अपडेट कैसे करें
windows 11 का नया लुक और interface देखने के बाद हर पीसी यूजर अब विंडोज़ 10 कि जगह विंडोज़ 11 use करना चाहता है । windows news के अनुसार नए windows 11 मे windows 10 के सारे features मिलेंगे लेकिन इसके साथ मे बहुत सारे नए और लैटस्ट फीचर भी मिलने वाले , जिसमे आपको अपने विंडो पीसी मे android apps feature भी मिलने वाला है ।
तो आइए जानते हैं windows new version के os मे आपको क्या क्या मिलेगा ,लेकिन उससे भी पहले जानिए विंडोज़ 11 डाउनलोड कैसे करें ? ये भी पढ़िए – windows 10 डाउनलोड कैसे करें
Windows 11 Download कैसे करें ?
windows 10 users थोड़ा भी इंतजार नहीं कर सकते , क्युकी जब नए os मे इतने सारे फीचर मिल रहें हो तो कौन इंतजार करेगा । ऐसे यूजर जिनके पास window 7 , 8 ,10 पहले से है वे अपना पुराना विंडोज़ os को जल्दी से जल्दी upgrade करके new windows 11 को अपने पीसी मे इंस्टॉल करना चाहते हैं ।
वहीं कुछ नए कंप्युटर यूजर डायरेक्ट windows 11 download करना चाहते हैं , लेकिन अपने pc मे नया विंडो वर्ज़न डाउनलोड करने से पहले आपको अपने पीसी के लिए इसकी Requirements क्या है ये जानना बेहद जरूरी है । तो आइए जानते हैं विंडोज़ 11 के लिए System requirement क्या क्या है –
Windows 11 System Requirements in hindi :
यहाँ दिए गए सिस्टम requirement बेसिक हैं , और किसी भी pc पर windows 11 install करने के लिए जरूरी हैं , यदि आपका डिवाइस इस बेसिक requirement से match नहीं करेगा तो आप अपने device पर windows 11 install नहीं कर सकते , ऐसी दशा मे आपको एक नया pc खरीदना पड़ सकता है । आप pc Health check app tool का इस्तेमाल भी अपने पीसी की कम्पैटबिलटी चेक करने के लिए कर सकते हैं –

RAM | 4gb (gigabytes) |
Processor | 1 gigahertz (GHz) yaa faster with 2 or more cores on compatible on device |
TPM | trusted plateform module (TPM) version 2.0 |
Storage | 64 GB or More storage device |
System firmware | UEFI , Secure boot capable |
graphics card | DirectX 12 Compatible graphics/ WDDM 2.0 driver |
Internet connection | Microsoft account & Internet connectivity required setup new windows 11 home |
Microsoft accounts | a microsoft account to complete device setup on firest use |
Features – Specific requirements for windows 11 in hindi
यदि आपको विंडो 11 का सभी new features चाहिए तो आपके पीसी मे Windows 11 features के हिसाब से specific requirement होना जरूरी है , तभी आप विंडोज़ 11 के additional feature का अपने कंप्युटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं । ये भी पढ़िए – windows 10 में software और apps अनइंस्टाल कैसे करें
5 g support | require 5g capable modem |
Auto HDR | HDR Monitor required |
cortana | Microphone and speaker |
DirectStorage | NVMe SSD to store and run games |
DirectX 12 ultimate | games and graphics chips |
intelligent video conferencing | video camera, microphone and speaker |
Multiple Voice Assistant(MVA) | Microphone and speaker |
Mute/Unmute from taskbar | Camera app must be compatible with global mute / unmute |
Voice typing | PC with microphone |
wi-fi 6E | WLAN IHV hardware and driver and wi-fi GE capable router |
windows projection | display adapter with WDDM support |
xbox (app) | Xbox live account |
check full system requirement for your new windows 11 pc
दोस्तों आपने अपने पीसी मे विंडोज़ 11 इंस्टॉल करने के लिए सिस्टम requirement देख लिया अब विंडोज़ 11 से आपको क्या क्या फीचर मिलेंगे इसकी भी जानकारी ले लीजिए – ये भी पढ़िए – windows 10 updates अनइंस्टाल कैसे करें
Windows 11 features in hindi
अब तक जो आप विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम use करते थे , नया विंडोज़ 11 के साथ सब बदलने वाला है , क्युकी इस बार आपको windows बिल्कुल नए Look और experiance का अनुभव कराएगा ।
Microsoft ने विंडोज़ मे पुराने फीचर को update करके ढेर सारे New features add कर दिए हैं ।
वहीं इस समय के विंडोज़ 10 operating system मे एंड्रॉयड app चलाने के लिए अपने पीसी मे एक Emulator software install करना पड़ता था लेकिन नए विंडोज़ वर्ज़न सॉफ्टवेयर मे ऐसा नहीं होगा , क्युकी windows 11 feature मे आपको ऐसा कोई software इंस्टॉल करने कि जरूरत नहीं होगी , यानि नए विंडो मे एंड्रॉयड ऐप बिना किसी सॉफ्टवेयर के चलेगा ।
विंडोज़ 11 मे मिलेंगे नए नए फीचर –
- Latest and New Interface – नए windows 11 मे ui यानि user interface पूरा बदल गया होगा , माइक्रोसॉफ्ट ने पुराने interface को चेंज कर दिया है , क्युकी इस बार Windows menu Left side मे नहीं बल्कि mac os जैसा Center मे दिखाई देगा और सभी apps soft edge मे मिलेंगे , जो देखने मे macbook जैसा शानदार लगेगा ।
- Android app feature – नए विंडोज़ 11 मे आप एंड्रॉयड app install करके डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं , इसके लिए यूजर एक app store से किसी भी android app को अपने computer मे इंस्टॉल करके use किया जा सकेगा जैसे – whatsapp , instagram , facebook etc .
- Widgets feature – इस बार विंडो मे आपको फाइल और software widget मिलेगा जिसको आप किसी भी समय इस्तेमाल कर सकेंगे । इस फीचर से windows os आपको अपने पीसी पर बिल्कुल नया अनुभव कराएगा ।
- Virtual desktop – अगर आप mac book खरीदने कि सोच रहें हैं , तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए हो सकता है , नया windows version मे आपको इसके कई feature मिल जाएँ , नए विंडोज़ 11 मे आपको वर्चुअल सपोर्टिंग desktop फीचर मिलने वाला है , जिसको देखने के बाद कहेंगे कि ये कहीं Mac Os तो नहीं । आप इस फीचर का इस्तेमाल work , gaming और Personal कामों के लिए कर सकते हैं ।
आपने अपने कंप्युटर मे विंडोज़ 11 इंस्टॉल करने के लिए क्या क्या सिस्टम requirement चाहिए इसकी जानकारी और windows 11 के features की जानकारी भी ले ली है । अब यदि आपका computer सिस्टम विंडोज़ 11 इंस्टॉल करने के लिए रेडी है , तो चलिए अब हम windows 11 को download kaise kare इसके बारे मे जानकारी ले लेते हैं ।
Download windows 11 :
यदि आप अपने पीसी मे windows 11 डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं , तो आप इसे डायरेक्ट अपने Laptop या windows को update करते समय डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते हैं , लेकिन अभी आपको windows 11 insider preview version ही आया है , और इसके लिए आपके पास एक activated windows pc होना जरूरी है , इसके बाद ही आप windows 10 को विंडो 11 मे free upgrade कर सकते हैं ।
विंडोज़ 11 फ्री मे अपग्रेड कैसे करें
- इसके लिए अपने computer को ओपन करें ।
- अब right side मे दिए हुए नोटफकैशन वाले आइकान पर क्लिक करें और settings पर क्लिक करें ।
- अब यहाँ Update & security पर क्लिक करें ।
- यहाँ पर आपको Check for updates पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद जब विंडोज़ का लैटस्ट अपडेट आपके सिस्टम मे अवैलबल हो , तो इसे download करके install करें ।
ये विंडोज़ 10 से विंडोज़ 11 मे upgrade करने का सबसे सरल तरीका है , यहाँ आपको अपने सिस्टम को boot करने कि जरूरत नहीं है , सिर्फ आपको अपने laptop कि बैटरी चार्ज रखनी है , या आपका सिस्टम एक कंप्युटर है तो बिजली के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है , ताकि विंडोज़ का नया os पूरा download हो जाए ।
window 11 को आप direct microsoft कि website से buy भी कर सकते हैं , और यहाँ से अपने पीसी मे download और install कर सकते हैं ।
अभी यदि आप microsoft store पर जाएंगे तो आपको कई सारे नए pc मिल जाएंगे जिसमे नया windows version installed है , इसके अलावा आप यहाँ से डाउनलोड करके अपने कंप्युटर मे इंस्टॉल कर सकते हैं , ये तरीका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने सिस्टम को bootable बनाना आना चाहिए ।
क्या विंडोज़ 10 वाले apps और software windows 11 पर काम करेंगे ?
विंडोज़ 10 के सारे software , application और सबकुछ आप अपने नए os windows 11 मे use कर सकते हैं ।
विंडोज़ 11 की प्राइस कितनी है ?
इसके बारे मे अभी जानकारी नहीं है , लेकिन यदि आप एक सिस्टम खरीदते हैं , वो डिवाइस के फीचर के हिसाब से कीमत तय कि जाएगी ।
क्या Windows 11 pre installed pc खरीद सकते हैं ?
जी हाँ , आप इस साल के अंत तक विंडोज़ 11 खरीद सकते हैं , microsoft ने इसकी घोषणा 24 june को कर दी है ।
यहाँ पर हमने आपको windows 11 download कैसे और कहाँ से करें और लैपटॉप और पीसी मे विंडो 11 के लिए system requirement क्या है , इसके बारे मे पूरी जानकारी ली , यदि आपको विंडो 11 के विषय मे कुछ पूछना हो तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है