USB का पूरा नाम और मतलब क्या होता है | usb full form in hindiUSBUSB का पूरा नाम और मतलब क्या होता है | usb full form in hindi

USB का पूरा नाम क्या है , यूएसबी का मतलब क्या होता है , usb full form in hindi , usb meaning in hindi , usb kya है , megahindi , usb port ,

usb का पूरा “Universal Serial Bus” होता है जिसे हिन्दी में यूनवर्सल सीरीअल बस कहते हैं । यूएसबी का आविष्कार अजय भट्ट ने किया था जिसे बाद में intel company में शामिल कर लिया गया । मौजूदा समय की बात करें तो वर्तमान में usb intel company के स्वामित्व में है और अब ये भी कहा जा सकता है की यूएसबी का मालिक इंटेल है ।

Intel ने usb तकनीक को जनता की भलाई कोई रोएल्टी लागू नहीं किया है ये भी पढ़ें – कंप्युटर की बेसिक जानकारी बच्चों के लिए जरूरी है

यूएसबी के कार्य क्या है ? | usb ke karya kya hai

यूएसबी ड्राइव का इस्तेमाल storage , data का बैकअप और दो डिवाइसेस के बीच में फाइल को भेजने और recieve करने के लिए किया जाता है । यूएसबी ड्राइव कई तरह के storage capicity के साथ आता है । जब यूएसबी ड्राइव को एक storage के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है तो इसे pendrive कहा जाता है ।

usb एक बहुत ही महत्वपूर्ण technology है जिसे आमतौर पर लैपटॉप और कंप्युटर में इस्तेमाल किया जाता है , लेकिन अब यूएसबी इतना use होने लगा है की इसे हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में इस्तेमाल किया जाने लगा है ।

कंप्युटर में यूएसबी का काम किसी pendrive , usb keyboard , usb mouse और अन्य usb speaker जैसी device को connect करने के लिए किया जाता है । ये भी पढ़ें – कंप्युटर कैसे चलातें हैं विडिओ में सीखें

आजकल bluetooth speaker में भी usb का इस्तेमाल किया जाता है , वहीं पर mic , laptop , home theater में भी usb लगा हुआ आता है ।

यूएसबी के प्रकार क्या होते है ? | type of usb port in hindi

यूएसबी कई प्रकार के होते हैं जिसमें usb type a और usb type c popular हैं आजकल इनका इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े डिवाइस में होता है | usb के बारे में विकिपिडिया पे पढ़ें english और हिन्दी में

ये भी पढ़ें – मोबाईल से लैपटॉप में फाइल कैसे भेजें usb cable से .. अभी बाकी है

Leave a Comment