लैपटॉप में सिस्टम फॉन्ट कैसे बदलें | How to change font in windows 10

आज मैं आप लोग को लैपटॉप में सिस्टम font कैसे बदलें (change font in windows 10) इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं कई सारे लोग अपने लैपटॉप में font को बदलना चाहते हैं . ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर विंडो 10 में system font कैसे change करते हैं ?

system font क्या होता है –what is sytem font in hindi

जो font डिवाइस में पहले से दिया गया होता है उसी को system font कहा जाता है .

system font को बदला जा सकता है नीचे दिए गए तरीके से हम लैपटॉप और कंप्यूटर में system font को बदलना सीखेंगे .

लैपटॉप में सिस्टम फॉन्ट कैसे बदलें  How  to change font in windows 10 and 11

लैपटॉप में सिस्टम फॉन्ट कैसे बदलें | How to change system font in windows 10

system font को बदलने के लिए 2 तरीका है . यहां हम आपको दोनों तरीका बताएंगे इसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर में font change कर सकते हैं.

लैपटॉप में font बदलने का पहला तरीका थोड़ा अलग है इसके लिए आपको टेक्निकल चीजें करनी होती है . जैसे कि आप को अपने लैपटॉप में इंस्टॉल किए गए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की registry file को बदल सकते हैं ।

आपको नीचे दिए गए code को notepad app में टाइप करना होगा और फिर इसे किसी भी file name के साथ अपने लैपटॉप में save करना होगा ।

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए text को copy करना है और अपने लैपटॉप में notepad ऐप ओपन करके paste करें ।

[HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\Fonts]
"Segoe UI (TrueType)"=""
"Segoe UI Bold (TrueType)"=""
"Segoe UI Bold Italic (TrueType)"=""
"Segoe UI Italic (TrueType)"=""
"Segoe UI Light (TrueType)"=""
"Segoe UI Semibold (TrueType)"=""
"Segoe UI Symbol (TrueType)"=""

[HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\FontSubstitutes]

"Segoe UI"="new font type here"

इसके बाद दिए गए code में “Segoe UI”=”new font type here” में new font type here में font का नाम type करना है ।

इसके बाद इसे किसी नाम के साथ file type में All file करके save करें ।

जिस नाम से इस font को save करेंगे उसे .reg file extension के साथ save करना है ।

100 Computer Link

1 thought on “लैपटॉप में सिस्टम फॉन्ट कैसे बदलें | How to change font in windows 10”

Leave a Comment