एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | Earn 5 लाख / Month 2023

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (वो भी 5 लाख / महीने ) सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन , हाँ ये सच है । आप भी affiliate marketing करके घर बैठे महीने के 2 से 5 लाख कमा सकते हो । लेकिन पहले ये ज्ञान ले लो फिर अफिलीएट वाला काम करना ।

एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि वाकई में एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है जब हम एक बार समझ जाएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तो हम  आसान तरीके से प्लेट मार्केटिंग सेट कर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।  

affiliate marketing meaning in hindi = “अफिलीएट मार्केटिंग का मतलब की प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है , जब कोई किसी product को खरीदने की link share करता है और दूसरा कोई उसी शेयर किए गए link पर click करके उस product को खरीदता है तो , product link शेयर करने वाले इंसान को पैसे मिलते हैं

यह बात सुनने में थोड़ा सा अटपटा लगता है लेकिन यह सही है कि एफिलिएट मार्केटिंग सेलो लाखों नहीं बल्कि साल के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।  वहीं पर कई लोग ऐसे हैं जो affiliate marketing से महीने के 40000 कमा रहे हैं।  

affiliate marketing se paise kaise kamaye in hindi

यदि आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले हमारा यह पोस्ट affiliate marketing के बारे में लिखा गया पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें तो आइए शुरू करते हैं और जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है?

 एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? | Affiliate marketing kya hai 

एफिलिएट मार्केटिंग एक मार्केटिंग प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल सभी ऑनलाइन कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन और मार्केटिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।  एफिलिएट मार्केटिंग से आप भी किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और यह कमीशन नाम छोटा लगता है लेकिन इसके काम बहुत बड़े हैं।  एफिलिएट मार्केटिंग का मार्केट करोड़ों का है। 

Affiliate marketing से कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचती हैं वहीं पर एफिलिएट मार्केटिंग से लोग अपने चैनल से वेबसाइट के जरिए और social media page से महीने के हजारों लाखों रुपए कमाते हैं।  देखा जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग से कंपनियों का तो फायदा हो ही रहा है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग ने ना जाने कितने लोगों की जिंदगी बदल दी है। 

 यदि आसान भाषा में बताओ तो किसी भी प्रोडक्ट की marketing करना और उसके बदले में कमीशन अर्जित करना  एफिलिएट मार्केटिंग है। 

आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग का शब्द नया होगा लेकिन आप नहीं जानते कि आप जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं हो सकता है कि वह affiliate marketing से ही आपके पास बेचा गया हो इसमें कोई गलत नहीं है आप भी अपनी एक मार्केटिंग का इस्तेमाल करके अपना कैरियर बना सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

affiliate marketing से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं? | affiliate marketing Se Paise Kaise Kamaye + free PDf download link

जब आप किसी product का प्रमोशन करते हैं तो उस प्रोडक्ट के प्रमोशन के साथ ही आपका कमीशन छुपा रहता है और जब आपके द्वारा प्रमोट किया गया प्रोडक्ट बिक जाता है तो उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं। 

‘ कई लोगों को भ्रम होता है कि एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब घर-घर जाकर समान बेचना होता है लेकिन ऐसा नहीं है एफिलिएट मार्केटिंग से आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और जब भी कोई आपके द्वारा प्रमोद किए गए प्रोडक्ट को buy करता है तब कंपनी आपको पैसे देती है।  “

affiliate marketing से पैसे कमाने के तरीके –

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं वैसे मैं यहां पर आप लोगों के लिए कुछ पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में बताऊंगा जो बहुत ज्यादा पॉपुलर है और लोग यहां से affiliate marketing करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। 

 लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जितने भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में बता रहा हूं सिर्फ इतने ही एप्लीकेट मार्केटिंग के प्रोग्राम है आपको अगर एफिलिएट मार्केटिंग करनी है तो एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत बड़ा समुद्र है और आप चाहे तो इस समुद्र से जितना ज्यादा पैसा निकालना चाहे निकाल सकते हैं। 

नीचे हम affiliate marketing से पैसा कमाने के कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बता रहे हैं यदि आप अपनी एक मार्केटिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप इनमें से एक किसी मनपसंद तरीकों का इस्तेमाल करके  एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं। 

1. यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमाए?

आज के समय में यूट्यूब सिर्फ वीडियो देखने की जगह नहीं है यूट्यूब से लोग महीने के हजारों से लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं और सालाना करोड़ रुपए भी कमा रहे हैं वहीं पर आपके पास मौका है यदि आपका affiliate marketing में interest है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा खासा महीने की income generate कर सकते हैं। 

 यूट्यूब से affiliate marketing करने का तरीका क्या है?

यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत आसान होता है सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अपने रुचि के हिसाब से रिव्यू वीडियो बनाना शुरु कर देना है और जब आपका वीडियो viral हो जाए उसके बाद से आप उस product का affiliate marketing शुरू कर सकते हैं। 

आपको कुछ प्रोडक्ट की वेबसाइट पर जाना है और उनका एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना है इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट  को buy करने का लिंक अपने youtube video  के description में और कमेंट सेक्शन में दे दे और उस प्रोडक्ट का जमकर promotion करें। 

आपके यूट्यूब वीडियो पर जितना ज्यादा हो जाएगा उतने ज्यादा लोगों ने उस reviews video को देखा होगा और उनमें से 50% लोगों ने भी अगर उस प्रोडक्ट को buy कर लिया तो आप उस कंपनी से अच्छा खासा कमीशन अर्न कर सकते हैं। 

2. वेबसाइट /  ब्लॉग से affiliate marketing कर के पैसे कमाए । 

वेबसाइट से एप्लीकेट मार्केटिंग करना evergreen तरीका है लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है यूट्यूब वीडियो से  किसी प्रोडक्ट का रिव्यू वीडियो बनाकर affiliate marketing करना website से affiliate marketing करने के मुकाबले थोड़ा आसान होता है। 

 लेकिन वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करना भी कोई मुश्किल काम नहीं है जिस काम को अगर ठान लिया जाए तो वह काम भी आसान हो जाता है ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो वेबसाइट पर  एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और affiliate link को अपने पोस्ट में डालकर महीने के हजारों डॉलर earn कर रहे हैं। 

वेबसाइट और ब्लॉग पर affiliate marketing कैसे करें ?

सबसे पहले आपको अपना ब्लॉग और वेबसाइट बनाना होगा इसके बाद आपको अपने  वेबसाइट की कैटेगरी के हिसाब से प्रोडक्ट का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा।  आप चाहे तो ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को भी ज्वाइन करके अपने website पर एफिलिएट product link डाल सकते हैं। 

 और जब भी कोई आपके blog post पढ़ने के लिए आएगा और उसको आपके द्वारा रिकमेंड किया गया प्रोडक्ट पसंद आ गया और उसने आपके blog , वेबसाइट से लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लिया तो आपको उस कंपनी से पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। 

3. whatsapp पर affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

सुनने में थोड़ा अटपटा लगे हैं लेकिन व्हाट्सएप पर भी affiliate marketing किया जा सकता है ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने whatsapp business account से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और महीने के 40 से 50 हजार कमा रहे हैं ऐसे में यदि आप भी व्हाट्सएप के थ्रू  एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं। व्हाट्सएप पर एप्लीकेट मार्केटिंग से पैसे कमाने का यह तरीका आपके लिए है। 

 व्हाट्सएप पर affiliate marketing कैसे करें? 

Whatsapp app पर एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत आसान है।  आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे amazon , flipkart , myntra & shopsy वेबसाइट के affiliate program join कर लेने हैं ।

और उसके बाद इन वेबसाइट के मनपसंद प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर कर देना है आप चाहे तो अपने whatsapp contact का ग्रुप बनाकर उसमें भी लेटेस्ट और trending product की affiliate link डाल सकते हैं। 

 और जब कोई उस whatsapp group  में डाले गए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को देखता है और जब उससे वह प्रोडक्ट्स पसंद आ जाता है और जब वह आपके द्वारा डाले गए affiliate link से उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपके बैंक के अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। youtube चैनल से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं

 तो इस तरीके से दोस्तों आप लोग अपने whatsapp app पर भी एफिलिएट मार्केटिंग करके part time से इनकम शुरू कर सकते हैं और बाद में जब आपको लगे कि यह आप आसानी से कर सकते हैं तो आप इससे full time job भी बना सकते हैं। 

4.इंस्टाग्राम पर affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

 इंस्टाग्राम पर अपनी एक मार्केटिंग करना बहुत आसान है आपको सिर्फ instagram page बनाना है और एक बार आपने इंस्टाग्राम पेज बना लिया तो आपको इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट डालते जाना है ।

और जब आपकी इंस्टाग्राम पेज पर 1000 से ज्यादा followers हो गए तब आप अपने इंस्टाग्राम के बायो में affiliate product का लिंक डाल सकते हैं. 

 सिर्फ इतना ही नहीं आप चाहे तो instagram पर डाले गए post में भी एफिलिएट प्रोडक्ट का link डाल सकते हैं और जब कोई उस लिंक पर क्लिक करके कोई product buy करता है तो उस प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमीशन आपके बैंक खाते में जमा हो जाता है. mobile में ad देखकर पैसे कैसे कमाएं

5. फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है?

 बात जब instagram app पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की हो तो फेसबुक पेज पीछे नहीं रह सकता ऐसे में यदि आप चाहते हैं ।

फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना (facebook par affiliate marketing se paise kamaye) तो आप सबसे पहले अपने लिए एक फेसबुक पेज बनाएं .

और उस फेसबुक पेज पर content डालें और जब आपके फेसबुक पेज के followers 500 से 1000 हो जाए तो आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट या affiliate program से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट का लिंक अपने फेसबुक पेज पर या facebook post पर शेयर करें. ये भी पढ़ें – facebook का नाम कैसे बदलते हैं

 जब भी कोई उस प्रोडक्ट के affiliate link पर क्लिक करेगा और कोई भी सामान खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट की कंपनी के द्वारा आपके खाते में उस प्रोडक्ट पर मिलने वाला पूरा कमीशन आ जाएगा और बाद में जब चाहे तब उस पैसे को आप अपने bank account में ट्रांसफर कर सकते हैं. 

ऐसे यूट्यूब पर बहुत लोग हैं जो फेसबुक पेज से  एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं जब वे एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं तो आप भी कमा सकते हैं बस जरूरत है तो ठान लेने की. 

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स Pdf Download Free

 मित्रों यहां पर मैंने आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से आप किन किन जगहों से पैसे कमा सकते हैं उनमें से जो पॉपुलर प्लेटफार्म थे उसके बारे में जानकारी दी और दोस्तों ऐसे लाखों लोग हैं।

जो इन सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आप भी कमा सकते हैं अब मैं आप लोग को थोड़ा सा एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के बारे में बता दो. ghar baithe – गूगल से पैसे कमाए आसान तरीके सीखें

 इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स हैं जिससे फ्री में दिया गया है ऐसे में आप इन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स का पीडीएफ डाउनलोड करके एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरा ज्ञान ले सकते हैं ।

और जब आपको लगे कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करने में पूरी तरीके से कामयाब हो सकते हैं तो अपना एफिलिएट मार्केटिंग करने का काम छोटे स्तर से शुरू करें और इससे बड़े स्तर तक लेकर जाएं. 

नीचे हम आपको कुछ FAQ से जुड़े हुए सवालों के जवाब दे रहे हैं उम्मीद है आपको पसंद आएंगे.

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े हुए लेकिन महत्वपूर्ण सवाल और उसके जवाब-

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें hindi me?- 

एफिलिएट मार्केटिंग को आप युटुब चैनल,  वेबसाइट ,  और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं .  सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल , वेबसाइट , या सोशल मीडिया पेज पर ट्रैफिक लाना होगा ।

और जब एक बार आपके इन प्लेटफार्म पर ट्रैफिक आ गया फिर आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं और इसके बदले में अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं. 

बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें स्टेप बाय स्टेप?-

 बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत आसान है आपको सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाना होगा.  आप फेसबुक,  इंस्टाग्राम,  टि्वटर या दूसरे सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपना पेज बना सकते हैं.  और उस पेज पर पोस्ट डाल सकते हैं. google pay app download कैसे करते हैं जानकारी

 जब आपका सोशल मीडिया पेज grow होना शुरू कर दे तो आपके social media page के फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे जब आपके social media पेज पर 500 या 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप किसी भी online affiliate marketing program से जुड़कर एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया पेज ।

और सोशल मीडिया पोस्ट में मेंशन कर सकते हैं और जब कोई भी आपके द्वारा डाले गए affiliate product link पर क्लिक करके कोई भी सामान खरीदना है तो आपको इसके बदले में पैसे मिलेंगे. 

क्या मैं बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकता हूं?-

क्या मैं बिना पैसे के affiliate marketing शुरू कर सकता हूं ?हां , बिल्कुल आप सोशल मीडिया पेज बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में इसके लिए आपको किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है. 

इसके अलावा आप चाहे तो गूगल की blogger वेबसाइट पर अपना खुद का ब्लॉक बना सकते हैं और blog पर पोस्ट डाल सकते हैं यह सब कुछ फ्री होता है आपको सिर्फ काम करना है ।

और बाद में जब आपका blog के पोस्ट गूगल में rank करने लगे तो आप ऑनलाइन flipkart affliate program से जुड़ कर एफिलिएट लिंक को अपने पोस्ट में शेयर करें. 

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?-

एफिलिएट मार्केटिंग से आपको commission के रूप में smart Passive income होती है.  जो कि हर प्रोडक्ट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. जैसे कि किसी प्रोडक्ट पर कमीशन $2 हो सकते हैं किसी पर $10 हो सकते हैं और किसी प्रोडक्ट पर $50 हो सकते हैं वहीं पर सॉफ्टवेयर से जुड़े हुए प्रोडक्ट पर कमीशन $200 से लेकर $500 तक भी हो सकते हैं. 

 जितना ज्यादा आपके प्रोडक्ट खरीदे जाएंगे  आपकी affiliate income उतनी ही ज्यादा होगी. आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग इनकम को हजारों से लाखों रुपए ले जा सकते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने affiliate marketing से अपनी जिंदगी बदल ली है. 

 और वह आज affiliate मार्केटिंग से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं.  ऐसे कई सारे लोग हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के महीने के 5 से 10 लाख भी कमाते हैं. गूगल खाता कैसे बनाए पूरी जनक्री वीडियो के साथ

एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?-

वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग करने के सभी तरीके अच्छे होते हैं लेकिन अगर मुझसे पूछे तो किसी वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग करने का तरीका सबसे अच्छा होता है.  वहीं पर यूट्यूब चैनल से भी एफिलिएट मार्केटिंग करने का तरीका अच्छा माना जाता है. 

Amazon Affiliate से आप कितना कमा सकते हैं?

Amazon affiliate से आप महीने के 10,000 से लेकर 50,000 से ₹60000 कमा सकते हैं लेकिन यदि आप दूसरे ऑनलाइन affiliate program को ज्वाइन करते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं. 

Affiliate Marketing से लाखों कैसे कमाते हैं महीने के | affiliate marketing se paise kaise kamaye in hindi

Amazon affiliate program में प्रोडक्ट का कमीशन कम होता है लेकिन दूसरे ऑनलाइन एफिलिएट प्रोग्राम में प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमीशन बहुत ज्यादा होता है इसलिए जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग से महीने के लाखों रुपए कमाते हैं वह अमेजॉन एफिलिएट ज्वाइन नहीं करते. 

वह किसी खास एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट के अपनी affiliate link शेयर करते हैं उनके एफिलिएट प्रोडक्ट पर कमीशन बहुत ज्यादा होता है यह कमीशन एक प्रोडक्ट पर हजारों रुपए से लेकर कई हजार होते हैं ।

(ex – $50 , $100, $300 , $400) जिसमें एफिलिएट इनकम बहुत ज्यादा होती है और इसीलिए यह लोग महीने के affiliate marketing से 500000 से लेकर ₹1000000 भी कमाते हैं और कभी-कभी तो इससे ज्यादा भी कमाते हैं. 

affiliate marketing full course in hindi

Affiliate Marketing in hindi – आपको हमारे द्वारा अफिलीएट मार्केटिंग के बारे में हिन्दी मे दी गई जानकारी कैसी लगी , आप हमे comment के माध्यम से बता सकते हैं और हाँ आप affiliate marketing से paise कमाना कब से शुरू कर रहे हैं ये भी बतायें ।

इस तरह की जानकारी हमारे website – megahindi पर मिलती रहती है तो रोजाना अपने मोबाईल में google पर megahindi टाइप करके सर्च करें । और अपने ज्ञान को बढ़ायें । धन्यवाद

2 thoughts on “एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | Earn 5 लाख / Month 2023”

Leave a Comment