Domain Search Godaddy में कैसे करें | Pro Tips 2023

आज हम godaddy में डोमेन सर्च (Domain Search Godaddy) कैसे करते हैं , इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनेवाला हूँ , क्युकी काफी लोग ऑनलाइन अपनी खुद की एक वेबसाइट का निर्माण (build a website) करना चाहते हैं , इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम Domain Search kaise kare (how to search domain in hindi) में कुछ विशेष जानकारी के बारे में जानेगें।

Godaddy एक Domain Names बिक्रेता website है , जहाँ पर हम लोग अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए डोमेन नाम रजिस्टर (Register a domain name online) करते हैं , तो चलिए जानते हैं , की domain registration के क्या क्या procedure है , यदि आप Google के सर्च इंजन में किसी domain को buy करने के लिए (Buy a domain) Keywords सर्च करते हैं , तो जाहिर है , उस Keywords से कोई domain name ki website , सर्च रिजल्ट में शो हो।

Domain Search Godaddy में कैसे करें | Pro Tips 2021
Domain Search Godaddy में कैसे करें | Pro Tips 2021

क्युकी domain name search करने से पहले जितना जल्दी हो डोमेन रजिस्टर (Domain Registerd) कर लेना चाहिए , चाहें वो किसी की domain selling sites से register किया गया हो। क्युकी यदि किसी ने उसी वक्त वही domain search करके पंजीकृत कर लिया , तो उस नाम का डोमेन आपको नहीं मिलने वाला ।

लेकिन यदि आप वही domain नाम का वेबसाईट किसी अलग extension से चाहेंगे , तो आप domain search करके उसी डोमेन के साथ अलग extension वाली domain पंजीकृत कर सकते है ।

जैसे – यदि कोई x नेम का डोमेन सर्च (domain search in hindi) करके . com इक्स्टेन्शन के साथ buy कर लेता है , तो आप x नेम का डोमेन . bizz , . org , . online , . site entension के साथ buy कर सकते हैं । लेकिन . com वाली domain कितना भी सर्च करें नहीं , मिलेगा ।

कुछ वेबसाइट कुछ डिस्काउंट और ऑफर देती हैं , जब आप कोई नया डोमेन खरीदते हैं (When buy a Domain) , लेकिन वो डोमेन बेचने वाली sites बाद में रेनीवेल करते वक्त अपना बैलेंस कर लेती है , क्युकी उस वेबसाइट पर Renewal करना दूसरे किसी भी domain selling websites से महंगा होगा।

डोमेन नाम का रेजिस्ट्रैशन क्या है – What is domain name registration in hindi ?

देखिए डोमेन नाम का पंजीकरण और कुछ नहीं है , बस Megahindi.com को ढूंढना है , और इसे रेजिस्ट्रैशन करना मतलब इसे use करना होता है , जैसे – मान लीजिए की आपको कोई दुकान खोलनी है , तो आप क्या करते हैं , अपने लिए एक अच्छी सी किराये का कमरा ढूंढते हैं , वो किराये का कमरा एक Domain का रेजिस्ट्रैशन , पंजीकरण है , लेकिन अपनी दुकान को एक नाम देना डोमेन नाम ढूंढना (domain name search availability) है ।

हम डोमेन इसलिए पंजीकृत करते हैं , क्यूकी हमारे द्वारा choose और use किया जाने वाला domain कोई दूसरा ना इस्तेमाल करे , अब दुनिया मे करोड़ों डोमेन नेम ( domain name ) पंजीकृत है , यदि ये डोमेन नेम पंजीकृत नहीं होते तो ,सर्च इंजन और online मे कोई किसी की Website को कैसे पहचान करेगा ।

इस तरह से तो किसी website की आइडेंटिटी ही नहीं रहेगी , इसलिए किसी भी website के लिए डोमेन नाम का पंजीकरण (domain name registration in hindi ) जरूरी है ।

Domain पंजीकृत कैसे करें – How to Register domain name with godaddy in hindi

दोस्तो यदि आप Godday से डोमेन खरीदना चाहते हैं , तो आपको Godaddy के Website पर एक अकाउंट बनाना होगा , (Create an account on Godaddy website in hindi) । इसके लिए आपको godaddy के website पर first time Signup करना होगा , आप नीचे दिए लिंक से Godaddy Account बना सकते हैं ।

इसके बाद आप अपने Godaddy Account को लॉगिन करें , और Godaddy Website को ओपन होने का wait करें ।

जब Godaddy website Load हो जाती है , तो आपको सबसे पहले डोमेन सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा , और आपको यहाँ जिस नाम से आप अपने लिए domain खरीदना चाहते हैं , वो Domain Name Register करने के लिए Godaddy Domain Search मे type करें ।

 Godaddy Domain Search मे type करें ।
Godaddy Domain Search मे type करें ।

या आप Find a New Domain का बटन प्रेस करके आप , अपने लिए एक नया डोमेन नाम search कर सकते हैं ,

एक नया डोमेन नाम सर्च (search domain name godaddy ) कर सकते हैं
एक नया डोमेन नाम सर्च (search domain name godaddy ) कर सकते हैं

डोमेन कैसे खरीदे (Buy a Godaddy Domain Name ) :

यदि आप यहाँ से एक डोमेन buy करना चाहते हैं , तो सबसे पहले कोई एक Domain Search करके godaddy shopping kart मे add कर लें , और Buy Domain पर क्लिक करके , Domain Register करने का प्रोसेस शुरू करें ।

Godaddy पर अपना domain Register करने के लिए अपना नाम , एड्रैस , फोन नंबर , ईमेल , इंटर करें , और क्रेडिट कार्ड का नंबर और cvv code enter करें , यदि आपके पास को डिस्काउंट कूपन (buy Domain discount code) है , तो उस कूपन का नंबर इंटर करें , यदि नहीं है , तो ऐसे ही जाने दें , और Payment बटन पर क्लिक करके , अपना Search किया गया domain register कर लें ।

ध्यान रहे : यदि आप additional शॉपिंग नहीं करना चाहते हैं , तो सिर्फ domain ही buy करने , Godaddy अपने आप कई product आपके kart मे add कर देता है , जैसे – Business Email , Extra Domain Product , ssl certificate , etc ।

आपको जो प्रोडक्ट नहीं चाहिए , उसे अपने shoping kart से remove कर दें , नहीं ,तो आपको ज्यादा पेमेंट करना पड़ सकता है ।

Connect Your Domain : यदि आपके पास पहले से खरीदा हुआ डोमेन है , तो आप सिर्फ एक क्लिक मे Wix , WordPress , WeddingWire , Weebly , Tumblr , Medium और Eventbrite websites पर अपना डोमेन कनेक्ट कर सकते हैं ।

Sell Domain and Make Money : यदि आप डोमेन बेच कर पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप godaddy पर domain name बेच कर पैसे काम सकते हैं , इसके लिए आपको अपने buy किये गए domain को godaddy कि website पर list करना होगा , और आप इसके बाद अपने domain का Price टाइप करें ।

इसका मतलब ये है , कि आप अपने मन चाहे rate मे अपना Godaddy domain Sell कर सकते हैं , किसी भी domain को godaddy कि website पर लिस्ट करने के लिए , अपने godaddy account मे login करें , और Domain Manager पर क्लिक करें इसके बाद domain section पर क्लिक करें ।

अब आपके Screen पर आपके द्वारा buy किया गया domain , उस डोमेन कि वैल्यू के हिसाब से List for Sale लिख कर आएगा , और आपको List for Sale पर क्लिक करके अपने डोमेन को बेचने के लिए (for Domain Sell) स्टेप फॉलो करें ।

Godaddy domain Sell
Godaddy domain Sell करें

डोमेन नेम रेजिस्ट्रैशन क्यू करते हैं – Why Registerd a Domain Name in hindi

काफी लोग ये सोचते होंगे , की आखिर ये डोमेन नाम को बिना registration कीये कोई website क्यू नहीं , बनाई जा सकती ? लेकिन वे ये बात नहीं जानते , आप बिना डोमेन के website नहीं बना सकते , और बिना डोमेन रेजिस्ट्रैशन के आपको डोमेन नाम (domain naam) नहीं मिलेगा । डोमेन नेम (domain name ) से आपकी website की पहचान होती है ।

क्या आप अपने लिए कहीं किराये का दुकान बिना किराये दिए ले सकते हैं , नहीं ना ? उसी तरह से बिना डोमेन का पंजीकरण और रिनूअल किए आप , किसी domain name पर अधिकार नहीं कर सकते । एक बार आपने किसी नाम से domain registerd कर लिया , फिर आप उस डोमेन के मालिक (owner of registerd domain) हो जाते हैं ।

नोट : “यदि जिस वक्त आप अपने वेबसाईट के लिए डोमेन सर्च (Domain Search for website in hindi) कर रहे हैं , उसी समय कोई online user आपके द्वारा choose किया गया Domain Search करके , buy कर लेता है , तो आपको वो domain name नहीं मिलेगा “

इस आर्टिकल मे मैंने आपको डोमेन सर्च (domain search) कैसे करें (how to search domain in hindi), डोमेन पंजीकरण कैसे करे , डोमेन नाम क्या होता है , डोमेन पंजीकरण क्या है , और क्यू हमे डोमेन पंजीकरण करना चाहिए , इन सभी टॉपिक पर जानकारी हासिल की , यदि आपको ये पसोट अच्छी लगी हो तो , इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें , और कुछ पूछना हो , तो नीचे comment मे domain search aur domain name registration से रिलेटेड सवाल पुच सकते हैं । धन्यवाद

1 thought on “Domain Search Godaddy में कैसे करें | Pro Tips 2023”

Leave a Comment