Flipkart affiliate se paise kaise kamaye Tips | हिन्दी में जानकारी

“जानिए Flipkart marketing से पैसे कैसे कमाए क्या आपको पता है , best ecommerce affiliate programs & seller बनकर आज के समय में भारत के काफी सारे युवा इन दोनों तरीकों से महीने के लाखों रुपए

Flipkart affiliate से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन घर बैठे हिंदी में ? यदि आप फ्लिपकार्ट में पैसे देकर सिर्फ अपने लिए सामान खरीदते आए होंगे तो को पता नहीं है कि आप फ्लिपकार्ट में शॉपिंग करने के अलावा लाखों रुपए कमा भी सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी यह काम आप घर बैठे Internet, smartphone और laptop के जरिए कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं अगर आप फ्लिपकार्ट से लाखों रुपए earn करना चाहते हैं तो आपके पास थोड़ी बहुत ऑडियंस होनी चाहिए जैसे आपके पास कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होना चाहिए आपकी कोई वेबसाइट होनी चाहिए आपका youtube channel होना चाहिए , facebook page होना चाहिए , whatsapp group होना चाहिए इससे आपका काम आसान हो जाता है और काफी कठिन चीजें से आसान हो जाती है । ये भी पढिए – Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाएं हिन्दी में जानकारी

Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (E-commerce) शॉपिंग website है जहां हर दिन करोड़ों का बिजनेस होता है फ्लिपकार्ट बाकी शॉपिंग पोर्टल की तरह अपने कस्टमर को बढ़ाना चाहती है और अपने business को भी बढ़ाना चाहती है इसके लिए यह टीवी पर , अखबार में और online advertisment करवाते हैं इसके अलावा फ्लिपकार्ट अपना Affiliate program भी चलाता है जिसमें यदि आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को sell करते हैं तो प्रोडक्ट की प्राइस में 2 से 10 % कमीशन मिलता है यदि आपको भी इंटरनेट चलाने की अच्छी जानकारी है तो आप भी फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम join कर सकते हैं और इंटरनेट से फ्लिपकार्ट का सामान बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इससे आपको काफी सारा commission मिलता है।

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए | flipkart affiliate se paise kaise kamaye

फ्लिपकार्ट सभी इकॉमर्स साइट्स की तरह अपना Affiliate marketing प्रोग्राम चलाता है फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को join करना होगा इसके बाद आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद हो उसको सेलेक्ट करके उसका लिंक अपने ऑनलाइन ऑडियंस के साथ जैसे सोशल मीडिया ,फेसबुक ,टि्वटर , इंस्टाग्राम और अपने website पर शेयर कर सकते हैं इसके बाद जो भी इस link के द्वारा कोई सामान खरीदना है तो इससे आपको डायरेक्ट कमीशन मिलता है यदि आप flipkart के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं तो यह आपका एक तरफ से business बन जाता है जिसका आप आने वाले समय में ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं इसकी एक खास बात यह है कि इसका ज्यादातर काम ऑनलाइन होता है जिसे आप घर बैठे सिर्फ एक Computer, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की हेल्प कर सकते हैं। ये भी पढिए – e – marketing क्या होती है और ये कितने प्रकार के होते हैं कैसे करें हिन्दी मे जानकारी

flipkart affiliate se paise kaise kamaye 2021 tips
How to join flipkart affiliate program in hindi full guide

Flipkart affiliate program join करने का तरीका और टिप्स

  • Flipkart एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट का Affiliate अकाउंट रजिस्टर करना होगा इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर एक affiliate program join करना होगा इसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई यूज़र आपके लिंक पर क्लिक करके फ्लिपकार्ट से सामान खरीदता है तो आपको इसका डायरेक्ट कमीशन मिलता है यह पैसे आपके फ्लिपकार्ट के अकाउंट में जमा होते रहते हैं जिन्हें आप अपने bank account में ट्रांसफर कभी भी कर सकते हैं

फ्लिपकार्ट पर affiliate प्रोग्राम का account बनाना बहुत ही आसान है जैसे आप फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं उसी तरीके से आप इस अकाउंट को भी बना सकते हैं आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको अपने computer में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके affiliate marketing flipkart website ओपन करना है इसके बाद आपको होम पेज में एयर से जुड़ी कई सारी जानकारी दिख जाएंगी अकाउंट बनाने के लिए आपको Join now for free पर क्लिक करना होगा ।

अब आपको अपना पूरा नाम ईमेल आईडी जैसे जीमेल और country कोड के साथ मोबाइल नंबर इंटर करना होता है नीचे आपको वेबसाइट से जुड़ी जानकारी भरनी होती है जैसे वेबसाइट का यूआरएल , Youtube channel का Url और इसके बाद ज्वाइन वेटिंग लिस्ट पर क्लिक कर देना है इतना करने के बाद आपका affiliate program का application फॉर्म फ्लिपकार्ट तक पहुंच जाता है । ये भी पढिए – google से पैसे कैसे कमाएं हिन्दी में पूरी जानकारी

इसके बाद flipkart की टीम इस form का रिव्यू करती है और कई बार ज्वाइन वेटिंग लिस्ट का ऑप्शन भी दिखेगा ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह ऑप्शन रिव्यू का इंतजार करने के लिए आता है इसके बाद इसे ज्वाइन कर लेना है जैसे ही आपकी joining अप्रूव हो जाती है आपके E-mail Id और मोबाइल नंबर मिस की जानकारी आ जाती है जैसे ही आपका फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट बन जाएगा तो आपको एक Dashboard मिल जाता है ।

इस dashboard में आप अपने एफिलिएट अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं अकाउंट बन जाने के बाद आपको ऐसे सामान को सेलेक्ट करना है जिसमें आपको लगता है कि यह वस्तु या प्रोडक्ट आपके ऑडियंस खरीद सकती है अब आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को affiliate link generator पर पेस्ट करके उसका असली एक link बना लेना है और उसे अपने वेबसाइट फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम या Whatsapp group में शेयर कर देना है जब भी कोई यूज़ आपके शेयर किए गए प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक करके फ्लिपकार्ट से कुछ भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिल जाएगा।

फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कमाए | Flipkart Seller se paise kaise kamaye

फ्लिपकार्ट वेबसाइट में आप जितने भी प्रोडक्ट देख रहे हैं वो सिर्फ flipkart company के नहीं होते , वह किसी आम दुकानदार और व्यापारी के होते हैं , फ्लिपकार्ट के पास एक online website tool है जिससे फ्लिपकार्ट का काम सिर्फ दुकानदार के सामान को ऑनलाइन सेल करना होता है और उस product को आप तक डिलीवर करना होता है । ये भी पढिए – ऐड देखकर पैसे कैसे कमाये हिन्दी मे पूरी जानकारी पाएं

यदि आपके पास किसी ऐसी चीज की दुकान है तो आप उसे flipkart के जरिए ऑनलाइन ले जा सकते हैं इससे आपके सामान की बिक्री कई गुना बढ़ जाएगी और इसके लिए आपको सबसे पहले अपना seller account बनाना होगा जिसके लिए आप seller.flipkart.com पर visit कर सकते हैं और फ्लिपकार्ट आपके एप्लीकेशन को रिव्यू करने के बाद approval देगा ऐसे मैं आपको सभी जानकारी सही सही भरना होता है अब तो मिलने के बाद आप अपने product का फोटो और उससे related जानकारी को वेबसाइट पर upload कर सकते हैं जब भी कोई user आपके सामान को देखकर ऑर्डर करेगा तो फ्लिपकार्ट उसके ऑर्डर को आपको forward कर देगा इसके बाद आप अपना सामान की पैकेजिंग करके छोड़ देना है और बाकी का काम फ्लिपकार्ट के employee खुद कर देंगे।

Flipkart पर business बढ़ाने के लिए तरीका और जरूरी tips

सबसे पहले बहुत जरूरी है कि आपको Flipkart पर अपने प्रोडक्ट के फोटो हमेशा अच्छी quality के रखने चाहिए इससे आपके प्रोडक्ट के order जल्दी आने के मौके होते हैं आपके प्रोडक्ट का title और description में जरूर डालें प्रोडक्ट को समय से पहले pack करके रखें ताकि ग्राहक तक आपका सामान जल्दी से जल्दी पहुंच सके। आपका का सामान ग्राहक को पसंद आता है तो उसका return करने का चांस भी कम होगा इसलिए अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट लिस्टिंग करें जब आपके ऑर्डर complete होते जाएंगे तो प्रोडक्ट रिव्यु भी आते रहते हैं इससे आपके सामान की ranking flipkart website पर बेहतर होने लगती है।

आशा करता हूं आप लोग समझ गए होंगे Flipkart affiliate से पैसे कैसे कमाए घर बैठे hindi me , इन Affiliate और दूसरा seller बनकर आज के समय में भारत के काफी सारे युवा इन दोनों तरीकों से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं यदि आप भी इस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके एक बार जरूर try करना चाहिए और इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक audiance जरूर होनी चाहिए अपनी ऑडियंस को बनाने के लिए आप खुद का एक Website स्टार्ट कर सकते हैं।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है