Google pay customer care number india || Gpay customer care number

“google pay customer care number india || gpay customer care number” क्या आप google pay इस्तेमाल करते हैं इस toll free नंबर 1800-419-0157 पे अभी बात करें । यदि google pay से जुड़ी हुई कुछ problem हो गई है और आप इंडिया में g pay कस्टमर care से बात करना चाहते हैं .

यदि आपको पता नहीं है की गूगल पे कस्टमर केयर नंबर (google pay customer care no) क्या है तो यह जानकारी आपके लिए है इस जानकारी को ध्यान से समझें गूगल पे कस्टमर केयर नंबर इंडिया के लिए 1800-419-0157 है.

आप इस नंबर g pay customer care number = 1800-419-0157  पर दिन के 24 घंटे हेल्प ले सकते हैं.

“जिनको पता नहीं है बता दें कि google pay एक मोबाइल बेस्ट पेमेंट सर्विस है जिसे पहले एंड्राइड पर के नाम से जाना जाता था google pay को gpay के नाम से भी इस्तेमाल किया जाता है. “

गूगल पे (google pay) मोबाइल ऐप high end security के साथ आता है यानी gpay app पर आपका पैसा पूरी तरीके से सेफ एंड सिक्योर है . 

google pay का इस्तेमाल करके आप किसी भी पेमेंट सिस्टम वाले एप (phone pe , imobile pay , paytm upi , mobikwik etc) पर डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं. 

Google pay customer care number india || Gpay customer care number
Google pay customer care number india || Gpay customer care number | 24 घंटे बात करें

google pay customer care number india || google pay business customer care number india 24/7 | google pay customer care number india 24/7

Google pay mobile app के help and feedback सेक्शन में जाकर भी आप गूगल पर से संबंधित किसी भी तरह की सहायता ले सकते हैं आपको बता दें कि google pay customer care no 1800-419-0157 पूरी तरह से टोल फ्री नंबर है यानी यदि आपके फोन में बैलेंस नहीं है तो भी आप गूगल पर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और गूगल पेमेंट एप्स से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए समाधान ले सकते हैं। 

गूगल पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI प्लेटफार्म पर बना हुआ है और यूपीआई इनेबल पेमेंट वॉलेट है आप बिना bank account details जाने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं .

इसके अलावा आप gpay का इस्तेमाल किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे मंगाने और ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं। ये भी जानिए – google पे का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी हैं

Google pay का इस्तेमाल आप कहां कर सकते हैं?

  1. पैसे ट्रांसफर करने के लिए
  2.  फोन रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल जैसे यूटिलिटी बिल को पेमेंट करने के लिए। 
  3.  फूड डिलीवरी, डिश टीवी ,रिचार्ज जैसे बिजनेस को पेमेंट करने के लिए। 
  4.  अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने के लिए। 

गूगल पे को सेट अप कैसे करें? | google pay app setup kaise kare

  •  सबसे पहले आपको android या ios मोबाइल के लिए गूगल पे ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा नीचे दिए गए लिंक से आप google pay app को download कर सकते हैं। 
  •  इसके बाद आपको अपना mobile number देना पड़ेगा। 
  •  अब आप google account से sign in करेंगे। 
  •  इसके बाद आपको 4 digit का google pin देना होता है जिससे आप गूगल पर ऐप को सिक्योर करेंगे। 
  •  और अपने फोन में security lock या security pin जैसे screen lock को भी set up करने की जरूरत होती है। 

गूगल पे में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें। google pe me bank account kaise add kare

सबसे पहले तो आपको देखना होगा कि आपका बैंक UPI के साथ काम कर रहा है कि। ये भी पढ़ें – google से घर बैठे पैसे कमाएं सिर्फ मोबाईल से

 यदि आपका बैंक यूपीआई के साथ काम कर रहा है तो 

  • अपना यूपीआई आईडी डालें। 
  •  यदि आप के पास यूपीआई आईडी नहीं है तो आपके bank से मिले हुए डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें। 
  • Google pay app को ओपन करें और प्रोफाइल वाले फोटो पर क्लिक करें फिर payment method पर क्लिक करें। 
  •  इसके बाद add bank account पर क्लिक करें और  दिए गए bank list में से अपने bank को चुने। 
Google pay का इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और कैसे मंगा सकते हैं?

एक बार आपका google pay app setup हो गया तो आप अपने फ्रेंड और फैमिली को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप गूगल पे का इस्तेमाल अपने फोन से अपने देश में आसानी से कर सकते हैं इसके लिए जिसको आप पैसे भेजना चाहते हैं उस इंसान का गूगल पे अकाउंट (google pay account) होना चाहिए। 

  • Google pay app को ओपन करें। 
  •  Swipe up करके screen को ओपन करें। 
  • new पेमेंट पर क्लिक करें। 
  •  अपने phone contact में से जिस से पेमेंट भेजना चाहते हैं उस person को सेलेक्ट करें। 
  • यदि आपके पास उस person का नंबर नहीं है तो आप यूपीआई आईडी ,नाम ,फोन नंबर और अकाउंट नंबर से भी उसे select कर सकते हैं। 
  •  उसके बाद pay बटन पर क्लिक करें। 
  •  इसके बाद जितना पैसे भेजना है, वह amount enter करें। 
  •  इसके बाद proceed पर क्लिक करें। 
  •  इसके बाद अपना UPI PIN enter करें। 
  •  इसके बाद आपको बैंक के द्वारा s.m.s. receive हो जाएगा कि आपका पैसा ट्रांसफर हो चुका है 

गूगल पे से संबंधित अन्य जानकारी और फीचर .

  • Google pay आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऐप को सभी भाषाओं में उपलब्ध कराता है.
  • आप फिंगरप्रिंट स्कैनर या फोन की आईडी का इस्तेमाल करके gpay payment app को secure कर सकते हैं. 
  • गूगल पे पर किसी भी तरह के फ्रॉड , हैकिंग से बचने के लिए आपको अपनी identity verify करनी होती है यह google pay का खास feature है. 
  • आप google reword सेक्शन से earn किए गए money को भी track कर सकते हैं.
  • आप 1 दिन में सभी तरह के upi apps पर ₹1,00,000 तक पैसे भेज सकते हैं.
  • गूगल पे ऐप एक लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन पार नहीं कर सकता है.
  • इसके अलावा आप पूरे दिन में 10 बार से ज्यादा google pay का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं कर सकते. 

google pay customer care number india || customer care number of google pay india – 

आप gpay customer care no का इस्तेमाल india में किसी भी समय कर सकते हैं और google pay customer का number पूरी तरह से free है । और इस “google pay helpline toll free number” = “1800-419-0157” पर आप बिना balance & recharge के भी 24 घंटे google pay help line से जुड़ सकते हैं । 

और google pay से सबंधित किसी भी तरह की सहायता ले सकते हैं । तो मित्रों आज हमने सीखा की गूगल पे कस्टमर केयर का mobile number क्या है और गूगल के के बारे में अन्य कई जरूरी जानकारी के बारे में भी सीखा । ये भी पढ़ें – mobile से गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका सीखें

यदि आप google pay से जुड़ी किसी अन्य जानकारी चाहते हैं तो नीचे comment में अपने सवाल type करें और इस जानकारी को whatsapp पर शेयर करें । 

3 thoughts on “Google pay customer care number india || Gpay customer care number”

  1. यदि आपको पता नहीं है की गूगल पे कस्टमर केयर नंबर(9382173526 (google pay customer care no) क्या है तो यह जानकारी आपके लिए है इस …

Leave a Comment