लैपटॉप में सिम कैसे डालें || Laptop me Sim Kaise Dale || how to insert sim in laptop

लैपटॉप में सिम कार्ड कैसे डालें (yaa laptop me sim card insert kaise kare) वैसे तो आजकल ऐसे भी लैपटॉप आ रहे हैं जिसमें पहले से ही आप चाहो तो जिओ का सिम कार्ड लगा सकते हो या फिर किसी भी कंपनी एयरटेल वोडाफोन का सिम कार्ड लगा सकते हो लेकिन अगर आपके पास पहले के लैपटॉप है जैसे कि आपने आज से चार-पांच साल पहले laptop buy किया था .

और आप उस old laptop में sim लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक डिवाइस का इस्तेमाल करना पड़ेगा. आइए जानते हैं लैपटॉप में सिम कार्ड कैसे डालें. यह भी पढ़िए – अपने लैपटॉप को अपडेट कैसे करें विंडो 11

लैपटॉप में सिम कार्ड कैसे लगाएं | Laptop me sim kaise dale | laptop me simcard kaise lagaye

लैपटॉप में सिम कार्ड लगाने के लिए हमारे लैपटॉप में पहले से ही सिम लगाने का जगह होना चाहिए ऐसे में हमारे पास यदि ऐसा लैपटॉप है जिसमें सिम कार्ड लगाने का फीचर नहीं दिया है तो भी हम अपने लैपटॉप में सिम कार्ड लगा सकते हैं इसके लिए हमें एक मॉडेम डिवाइस की जरूरत पड़ेगी. लैपटॉप में किसी भी ऐप को कैसे अपडेट करते हैं

आपके पास मॉडेम होना चाहिए , यदि आपके पास modem नहीं है तो आप अपने लैपटॉप में सिम नहीं लगा सकते , आपके पास जो भी सिम कार्ड है आपको मॉडेम में insert करना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपने लैपटॉप में sim card का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भी पढ़िए – अपने लैपटॉप में कोई भी ऐप इंस्टॉल कैसे करें

लैपटॉप में सिम कार्ड लगाने का तरीका –

  1. सबसे पहले अपने modem में sim card को port करें
  2. इसके बाद modem device को लैपटॉप के usb port में लगाएं
  3. अब आपके लैपटॉप में cellular network का सिंबल दिखाई देगा.
  4. अब अपने लैपटॉप के notification centar से सेल्यूलर नेटवर्क को ऑन करें.
  5. या अपने लैपटॉप के network setting में जाकर cellular आइकॉन पर click करें.
  6. अब आपके लैपटॉप में सिम कार्ड connect हो चुका है

जब आपके लैपटॉप में सिम कार्ड सुचारू रूप से कनेक्ट हो जाए तो आपके लैपटॉप में लगाए गए मॉडेम डिवाइस में एलईडी लाइट ग्रीन हो जाती है. यह भी पढ़िए – मोबाइल से लैपटॉप में इंटरनेट कैसे कनेक्ट करें

लैपटॉप में सिम कैसे डालें || Laptop me Sim Kaise Dale || how to insert sim in laptop

मॉडेम डिवाइस में led light का green होने का मतलब है कि आपके लैपटॉप में सिम कार्ड अच्छे से कनेक्ट हो चुका है. यह भी पढ़िए – अपने लैपटॉप में whatsapp कैसे चलाएं

अब आप अपने लैपटॉप में sim card से direct internet चला सकते हैं और अलग-अलग व्हाट्सएप ऐप या मैसेंजर एप या फिर दूसरे प्रिंसेस की messages आपने लैपटॉप में recieve कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए- घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

लैपटॉप में सिम कार्ड डालने के फायदे –laptop me sim card insert karne ke fayde

लैपटॉप में सिम कार्ड डालने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे कि आप अपने लैपटॉप में whatsapp चलाते हैं तो पहली बार whatsapp registration करते समय आपके लैपटॉप पर ही व्हाट्सएप का ओटीपी आ जाएगा और आपको बार-बार मोबाइल में otp देखने की जरूरत नहीं होगी। यह भी पढ़िए – अपने लैपटॉप में यूट्यूब कैसे चलाएं

  1. लैपटॉप में sim लगाने से आप मोबाइल डाटा का इस्तेमाल लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं।
  2. laptop में simcard लगाने से आप लैपटॉप से किसी को वॉइस कॉल कर सकते हैं।
  3. लैपटॉप में सिम कार्ड डालने से कोई आपको voice call करता है तो आप लैपटॉप से ही उसको रिप्लाई कर सकते हैं call recieve कर सकते हैं।
  4. लैपटॉप में सिम कार्ड लगाने से आप के bank account के सभी मैसेज डायरेक्टर आपके लैपटॉप में आ सकते हैं।
  5. लैपटॉप में सिम कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  6. मोबाइल से लैपटॉप में internet connect करने से लैपटॉप में इंटरनेट की स्पीड स्लो चलती है ऐसे में जब आप अपने लैपटॉप में सिम कार्ड लगाते हैं तो डायरेक्ट cellular network का फायदा होता है जिससे आपके लैपटॉप में internet की speed तेज हो जाती है .

लैपटॉप में सिम कार्ड(sim card) कैसे डालें –

आज हमने सीखा अपने लैपटॉप में सिम कार्ड कैसे डालें (laptop me sim kaise dale) . यदि आपको ऊपर बताए गए tips अपने laptop में sim card डालने का तरीका समझ में आ गया है तो आप इस post को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें .

और इस तरह की जानकारी के लिए हमारे मेगा हिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें और इस तरह की टेक्नोलॉजी वीडियो के लिए ramji technical चैनल को सब्सक्राइब करें यह भी पढ़िए- मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं (100% real cash)

3 thoughts on “लैपटॉप में सिम कैसे डालें || Laptop me Sim Kaise Dale || how to insert sim in laptop”

Leave a Comment