Computer में फोटो कैसे डालें यूएसबी केबल से ?

कंप्यूटर में फोटो कैसे डालें यूएसबी केबल से ? – Computer में फोटो कैसे डालें इसके लिए आपको अपने फोन की चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करना होता है और आप चार्जिंग केबल में थे उसकी wire केबल  को निकालें । अब डाटा केबल को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें इसके बाद आप अपने Phone  के इमेजेस को PC में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Phone को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करते हैं?

computer me photo kaise dale cable se
computer me photo kaise dale cable se

Phone को Computer के यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले यूएसबी केबल का छोटा है फोन के चार्जिंग वाले पौधे लगाएं और यूएसबी केबल का बड़ा वाला मिसटर कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगा है । जहां पर हम किसी pendrive को लगाते हैं। 

इस तरीके से आप लोग अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। Computer में Youtube App डाउनलोड कैसे करें

 अपने फोन को जैसे ही आप Computer के यूएसबी पोर्ट से केबल के जरिए जोड़ते हैं तो आपके फोन में एक नोटिफिकेशन आएगा आपको नोटिफिकेशन आइकन पर क्लिक कर देना है। 

अब आपका फोन आपके किसी दोस्त से पूरी तरीके से कनेक्ट हो चुका है इसका मतलब यह है कि आप अपने फोन मे अपने फोटो को कंप्यूटर में भेज सकते हैं आइए जानते हैं फोन के फोटो को कंप्यूटर में कैसे डालें। 

Computer में Photos कैसे डालें यूएसबी केबल के जरिए। 

  1.  पहले अपने Computer से अपने मोबाइल फोन कनेक्ट करें। 
  2.  अब फोन में आने वाले नोटिफिकेशन और क्लिक करें। 
  3. अपने कंप्यूटर में This PC ऐप ओपन करें। 
  4. इसके लिए windows  के search bax में this pc टाइप करके सर्च करें. 
  5. अब This PC पर क्लिक करें.
  6. अपने Phone वाले आइकन पर क्लिक करें.
  7.  अब इंटरनल स्टोरेज (internal storage) पर क्लिक करें.
  8.  इसके बाद DCIM वाले folder आइकन पर क्लिक करो.
  9.  इसके बाद कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  10.  यहां पर जो भी फोटो आपको कंप्यूटर में भेजना है उस पर राइट क्लिक करें.
  11.  फिर कॉपी वाले आइकन पर क्लिक करके फोटो को कॉपी कर ले.
  12.  और अपने कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर जाएं.
  13.  यहां पर राइट क्लिक करें और बेस्ट वाले आइकन पर क्लिक करो.
  14.  अब आपका फोटो फोन से कंप्यूटर में आ चुका है.

ऊपर बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप लोग अपने फोन के फोटो को कंप्यूटर में भेज सकते हैं यदि आपको यही तरीका नीचे दिए गए वीडियो में देखना हो तो हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को देखकर आप आसानी से अपने फोन के फोटो को कंप्यूटर में भेज सकते हैं. 

phone se computer me photo kaise dale usb cable se

Leave a Comment