यूआरएल क्या होता है | URL ka matlab Kya hota hai | Url full form Example

URL ka matlab Kya hota hai , url in hindi , url meaning in hindi , what is url in hindi

यूआरएल क्या होता है  URL ka matlab Kya hota hai  Url full form Example


यूआरएल क्या होता है समझाइए? – यूआरएल (URL) एक एड्रेस होता है किसी भी वेबसाइट का बहुत ही आसान भाषा में समझा रहा हूं इंटरनेट पर अगर आप सर्च करेंगे यूआरएल क्या होता है [url kya hai search] तो दुनिया भर का पोथा – पथरी आपको दिया जाता है मैं आपको आसान भाषा में बता रहा हूं यूआरएल किसी भी वेबसाइट का एड्रेस होता है. यानि URl क्या होता है बहुत आसान भाषा में with example

जब आप गूगल में किसी भी वेबसाइट का यूआरएल टाइप करते हैं तो यह यूआरएल उस वेबसाइट का होम पेज दिखाता है.

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप megahindi.com को गूगल में सर्च करेंगे

तो जब मेगा हिंदी की वेबसाइट आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में ओपन होगी तब आपको सबसे ऊपर यूआरएल बार दिखाई देगा जहां पर मेगा हिंदी वेबसाइट का पूरा यूआरएल दिखाई देता है

Example –

आपने गूगल में टाइप किया megahindi और सर्च किया . इसके बाद गूगल आपको सर्च रिजल्ट में megahindi की वेबसाइट का लिंक दिखाएगा.

इसके बाद आप इस link पर क्लिक करेंगे. फिर मेगा हिंदी वेबसाइट आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में ओपन हो जाएगी.

और आपके गूगल क्रोम ब्राउज़र में सबसे ऊपर जो दिखेगा वही megahindi website का यूआरएल (URL) कहलाता है

Top Side Url Bar – https://megahindi.com

यूआरएल का फुल फॉर्म क्या होता है | URL ka Full Form Kya Hota hai

यूआरएल का फुल फॉर्म हिंदी में यूनिफॉर्म रिसोर्सेज लोकेटर होता है.

URL ka full form in english – “Uniform resources locater”

URL Meaning in hindi

U = Uniform

R = Resources

L = Locater

यूआरएल का उदाहरण – Example of URL

https://www.examples.com/aboutus

यूआरएल क्या होता है? URL Kya Hota hai

यूआरएल (URL) का इस्तेमाल वेब एड्रेस (web address) में किया जाता है और यूआरएल किसी भी डोमेन नेम के साथ आता है यूआरएल में आपको वेब पेज के साथ किसी डायरेक्टरी की फाइल भी दिखाई दे सकती है.

URL ka matlab in hindi

साधारण भाषा में “यूआरएल का मतलब किसी भी वेबसाइट या वेबपेज का एड्रेस होता है.”

किसी भी वेबसाइट का एड्रेस प्रोटोकॉल , domain name से शुरू होता है और डोमिन के एक्सटेंशन के साथ , डोमिन का फाइल डायरेक्टरी के साथ खत्म होता है.

ऐसा नहीं है कि सिर्फ internet पर ही यूआरएल का इस्तेमाल होता है बिना इंटरनेट के ऑफलाइन कामकाज में कंप्यूटर पर किसी भी फाइल के एड्रेस को भी URL कहा जाता है

यूआरएल की खोज kim berner-lee ने 1914 में किया था.

यूआरएल बेसिकली 3 शब्दों से बना हुआ है वह तीन शब्द यूनिफार्म रिसोर्सेज लोकेटर (uniform resource locator) है.

यूआरएल कैसे काम करता है? by Megahindi

यूआरएल को हिंदी में यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर कहते हैं और इंग्लिश में URL ko uniform resources locator कहते हैं किसी भी वेबसाइट का एक यूनिक आईपी एड्रेस होता है जो नंबरों से रिप्रेजेंट किया जाता है.

जैसे कि google.com का IP address 64.233.167.99 होता है जब हम अपने क्रोम ब्राउजर में किसी वेबसाइट का यूआरएल टाइप करते हैं तो हमारा ब्राउज़र उस यूआरएल को DNS की Help से domain name के आईपी ऐड्रेस में चेंज कर देता है और फिर उस वेबसाइट तक चला जाता है जिस वेबसाइट के बारे में हमने Search की थी.

डोमेन नेम कैसे खरीदते हैं

डोमेन नेम क्या होता है

url wikipedia in hindi

2 thoughts on “यूआरएल क्या होता है | URL ka matlab Kya hota hai | Url full form Example”

Leave a Comment