Youtube channel kaise banaye | यूट्यूब से 2 लाख / Month | How to make a youtube channel

क्या आप जानना चाहते हैं की Youtube channel kaise banaye 2023 और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा how to create youtube channel in Mobile और 2 lakh / month यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए लेकिन New Youtube Com Channel चालू करने से पहले यहाँ बताई गई प्रत्येक जानकारी को ध्यान से समझना होगा ।

ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस पोस्ट Youtube Channel kaise banaye मोबाइल से , पढ़ने और सीखने के बाद खुद अपना Youtube per channel बनाकर महीने के 50,000 से लेकर 2 लाख + रुपए तक की कमाई करते हैं. ऐसे में यदि आप भी सोच रहे हैं कि Youtube channel Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही जानकारी वाला Article पढ़ रहे हैं.

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये youtube channel kaise banaye yaa how to create a youtube channel step by step complete guide in hindi with new rule

How to make a youtube channel – Youtube पर बहुत से लोग हैं जो यह search करते हैं कि Youtube channel kaise banaye aur paise kaise kamaye लेकिन बहुत कम लोग ही यूट्यूब पर सफल हो पाते हैं . इसका मतलब यह नहीं है कि आप Youtube पर सफल नहीं बन सकते. यदि आपके अंदर कुछ करने की जिद है कुछ पाने की इच्छा है और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं और वीडियो बनाना चाहते हैं मेहनत करना चाहते हैं तो आप भी यूट्यूब पर सक्सेसफुल बन सकते हैं.

ऐसे बहुत से कम उम्र के लड़के हैं जिन्होंने मोबाइल से अपना इस पोस्ट Youtube channel kaise Banaye और आज लाखों रुपए महीने के Youtube income कर रहे हैं इसलिए आज मैं आपको Youtube पर Channal बनाने से लेकर Youtube से पैसे कमाने तक का संपूर्ण ज्ञान (full guide) और नियम के बारे में बताऊंगा. लेकिन सबसे पहले आइए जानते हैं कि Apna youtube channel kaise banaye 2023 mein

Youtube channel kaise banaye | यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं | How to create a youtube channel and make money

युटुब पर चैनल बनाने के लिए आपके पास एक Google Account की जरूरत होती है वहीं पर यदि आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन यानी मोबाइल फोन से भी youtube channel बना सकते हैं. आप में से बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि मोबाइल से youtube channel कैसे create किया जाता है तो आइए जानते हैं की मोबाइल से apna youtube channel kaise banaye in hindi.

Youtube channel kaise banaye Pro Guide & Youtube channel starting tips

Youtube channel kaise banaye PRo Tips यदि आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने लिए एक गूगल अकाउंट बना सकते हैं क्योंकि बिना गूगल अकाउंट के आप New youtube channel create नहीं कर सकते. क्योंकि Youtube पर चैनल बनाने के लिए हमारे पास एक ईमेल आईडी का होना जरूरी है और यदि हम गूगल अकाउंट बनाते हैं तो हमें Gmail की तरफ से एक Email ID मिल जाती है.

इस Gmail email का इस्तेमाल करके हम अपने लिए कई सारे Youtube channel बना सकते हैं. आपको पता नहीं है तो बता दूं कई लोगों के मन में सवाल होता है कि एक ईमेल आईडी से कितना Youtube channel create कर सकते हैं सच बात यह है कि यदि आपके पास एक जीमेल आईडी है तो आप तो यूट्यूब चैनल बना सकते हैं.

Youtube channel kaise banaye in hindi | how to create youtube channel in mobile

यदि आपके पास गूगल अकाउंट है दो आइए जानते हैं कि अपने लिए एक नया Youtube channel कैसे खोलते हैं Youtube channel create करने के बाद बहुत लोगों को अफसोस होता है इसलिए मैं आप लोगों को Request करूंगा कि यदि आप New youtube channel बना रहे हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से समझे.

Mobile se Youtube channel kaise banaye Chrome App से | how to create a youtube channel step by step

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें.
  2. इसके बाद google.com की वेबसाइट ओपन करें.
  3. अब यहां पर गूगल सर्च में youtube.com type करके Search करें.
  4. अब Chome ब्राउजर में युटुब की वेबसाइट ओपन हो चुकी है.
  5. टॉप राइट साइड में Sigin in वाले बटन पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद अपना जीमेल आईडी (example – xy*@gm***.com) Type करें
  7. इसके बाद next बटन पर क्लिक करें.
  8. अब यहां आपको अपने जीमेल अकाउंट का Password type करना है.
  9. अब Login बटन पर क्लिक करें.
  10. इसके बाद आप Youtube की वेबसाइट पर Sigin in हो जाएंगे.

अब आपको टॉप राइट साइड में प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको create youtube channel का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको create a channel पर क्लिक कर देना है. इसके बाद अपने Youtube channel का Naam टाइप करने के लिए कहा जाएगा. यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखे हैं 7 pro tips

अपने Youtube channel का Naam डिसाइड करने के बाद सोच समझकर enter करें, और क्रिएट ए युटुब चैनल पर क्लिक करें . इसके बाद आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा .

यदि आपको नहीं पता है कि अपने Youtube Channel Name क्या और कैसे रखे तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप चैनल का नाम क्या और कैसे रखें के बारे में जानकारी ले सकते हैं यहां पर मैंने आपको चैनल का नाम रखने से पहले किन 7 बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में प्रॉपर जानकारी दी है.

Youtube channel kaise banaye | how to create a youtube channel Method 2

यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आपके फोन में पहले से ही कोई ना कोई Google account होगा यहां पर आप बिना किसी गूगल अकाउंट को बनाए ही सिर्फ दो मिनट में Youtube channel बना सकते हैं इसके लिए क्या करना है आइए जानते हैं कि मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं बिना किसी New गूगल अकाउंट को बनाए

यदि आपके youtube app में पहले से ही Google account login है और जब आप यूट्यूब खोलते हैं तो टॉप राइट साइड में एक बड़े अल्फाबेट में आइकॉन दिखाई देगा यह तभी दिखाई देता है जब आपके एंड्राइड फोन में गूगल अकाउंट लॉगइन होता है. बेसिकली यह अल्फाबेट आपके उस गूगल अकाउंट के नाम का पहला अल्फाबेट होता है.

आइए जानते हैं मोबाइल से Youtube Channel कैसे बनाएं दूसरे तरीके से सिर्फ 2 मिनट में

Youtube channel create कैसे करते हैं फोन से दूसरा तरीका | How to create youtube channel in mobile Method 2

  1. अपने मोबाइल में Youtube Mobile App को ओपन करें.
  2. इसके बाद यूट्यूब ऐप के Top right corner में दिख रहे अल्फाबेट Profile आइकॉन पर क्लिक करें
  3. जैसे आप इस DP पर क्लिक करेंगे आपके सामने create Youtube channel का ऑप्शन दिखाई देगा.
  4. create Youtube channel पर क्लिक करके आप अपने नए चैनल का नाम दें.
  5. और इसके बाद create new youtube channel पर क्लिक करें

Youtube channel kaise banaye – youtube create – make youtube banner -create studio youtube –youtube channel grow kaise kare

बस आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो गया है अब आपको अपने यूट्यूब चैनल में Customizaton की सेटिंग करनी है. मतलब आपके यूट्यूब चैनल का लोगो, आपके Youtube channel का डिस्क्रिप्शन, आपके youtube channel banner इसके साथ ही आपके यूट्यूब चैनल का हैंडल यह सब कुछ आपको सेटिंग करनी होगी.

आइए जानते हैं कैसे किसी यूट्यूब चैनल की सेटिंग की जाती है बारी बारी से हम इन सेटिंग के बारे में बात करेंगे , लेकिन उससे भी पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल मैं channel keywords की settings करनी पड़ती है.

Youtube Channel keywords क्या होता है ?

चैनल कीवर्ड एक ऐसी सेटिंग है जिससे आप यूट्यूब को अपने चैनल के बारे में जानकारी देते हैं कि आपका चैनल कौन से कीबोर्ड के आसपास घूमता है और Youtube आपके चैनल को कैसे दूसरों लोगों के साथ कौन से कीवर्ड पर रिकमेंड करेगा. Channel keywords की settings में आपको ऐसे keywords को डालना होता है .

जो आपके यूट्यूब चैनल के नाम से मिलता जुलता हो इसके साथ ही आपके यूट्यूब चैनल का Themeऔर आपके यूट्यूब चैनल का video topic keyword जैसे कीवर्ड को channel keywords में डालना होता है.

Youtube channel logo क्या होता है ?

यूट्यूब चैनल का लोगो एक ऐसा आईकॉन होता है जिससे लोग आपको और आपके चैनल को Youtube पर पहचानते हैं यूट्यूब चैनल का लोगो से दूसरे यूट्यूब चैनल और आपके Youtube channel के बीच में अंतर मालूम होता है . जैसे दूसरे किसी Brand को पहचानने के लिए एक पहचान की जरूरत होती है उसी प्रकार आपके यूट्यूब चैनल का लोगो आपके और आपके यूट्यूब चैनल की पहचान के तौर पर इस्तेमाल की जाती है.

लोग यूट्यूब पर चैनल का Logo देखकर आपके चैनल को पहचानते हैं और इसी youtube channel logo से लोग आपको भी पहचानते हैं. बेसिकली यूट्यूब पर लोग आपके चैनल को आपके चैनल के Logo और आपके चैनल के नाम से पहचानते हैं.

Youtube channel Banner क्या होता है

जिस प्रकार किसी Youtube channel का logo होता है उसी प्रकार यूट्यूब चैनल का बैनर होता है. यह चैनल को देखने में खूबसूरत बनाता है. यूट्यूब चैनल के बैनर से आपके ऑडियंस को आपके बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है. और आपके चैनल का Look Out भी अच्छा दिखता है. यूट्यूब चैनल का बैनर एक तरफ से आपके youtube channel का cover photo होता है. आप कैनवा वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने लिए Youtube चैनल का बैनर बना सकते हैं.

Youtube channel discription क्या होता है ?

Youtube channel discription आपके चैनल के बारे में यूट्यूब को जानकारी देता है इसके साथ ही यूट्यूब पर ऑडियंस को भी आपके चैनल के बारे में जानकारी मिलती है कि आपके चैनल पर किस टाइप के वीडियो publish किए जाते हैं इसके अलावा आपके चैनल के बारे में जानकारी .

जैसे कि – आपके Youtube channel का मकसद (vision) क्या है आप अपने चैनल पर जो videos content डालेंगे उससे ऑडियंस को क्या help मिलेगी इसके अलावा आप अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में contact email ID और दूसरे सोशल मीडिया links , websites url को प्रोवाइड करते हैं जिससे लोग आपसे सोशल मीडिया पर और वेबसाइट के जरिए आप से कनेक्ट हो सके.

Youtube Channel Handle क्या होता है ?

यूट्यूब चैनल का हैंडल एक तरफ से यूट्यूब पर आपको सर्च करने के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला username है. एक तरह से कह सकते हैं कि Youtube channel handle का इस्तेमाल आप यूट्यूब पर किसी भी यूट्यूब और को search करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

जैसे कि twitter पर ट्विटर हैंडल होता है उसी तरीके से Youtube पर भी यूट्यूब का हैंडल होता है जब आप किसी को रिप्लाई करते हैं तो उससे आपके Youtube channel का हैंडल दिखाई देता है. और कोई भी आपको आपके चैनल हैंडल से Tag कर सकता है और आपको मैसेज और reply दे सकता है.

Youtube channel handle Example –

“Youtube.com/@megahindi”

ऊपर दिए गए Youtube handle का इस्तेमाल करके आप मुझे message कर सकते हैं या यूट्यूब पर इस यूआरएल (youtube.com/@megahindi) का इस्तेमाल करके मुझे यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं और मेरे Youtube channel को find कर सकते हैं इसके साथ ही आप मेरे यूट्यूब वीडियो को भी search कर सकते हैं.

यूट्यूब चैनल का हैंडल किसी भी Youtube channel के लिए एक की unique username होता है जिसका इस्तेमाल किसी भी यूट्यूब पर्सनालिटी के बारे में पता करने के लिए किया जाता है अगर Youtube पर एक से ज्यादा नाम के यूट्यूब चैनल है तो यूट्यूब पर एक handle @ से ज्यादा डुप्लीकेट हैंडल नहीं हो सकते क्योंकि यह Unique होता है.

Youtube Channel Kaise Banaye के बारे में मुख्य जानकारी और टिप्स | Youtube channel starting tips

  1. यूट्यूब चैनल बनाने से पहले यह सोचे कि आप Youtube पर क्यों आ रहे हैं .
  2. यूट्यूब पर Consistency के साथ काम करना जरूरी है.
  3. Youtube channal monetize करने के बारे में नहीं बल्कि youtube videos पर traffic लाने के बारे में सोचें.
  4. यूट्यूब चैनल पर किसी एक कैटेगरी पर काम करने से जल्दी आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है.
  5. आपकी Youtube channel से पैसे कमाने के लिए आपकी युटुब चैनल का मोनेटाइज होना जरूरी है.
  6. आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए इसलिए 12 महीनों में आपकी युटुब चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 यूट्यूब सब्सक्राइब की गाइडलाइंस होती है.
  7. यूट्यूब पर आप किसी और के youtube videos नहीं Upload कर सकते बिना उसकी परमिशन के.
  8. यदि आपके youtube channel पर पिछले 3 महीनों में तीन स्ट्राइक आ जाती है तो आपका यूट्यूब चैनल terminate कर दिया जाता है.
  9. यूट्यूब चैनल से आप महीने के 10,000 Rs भी कमा सकते हैं और 1000000 Rs भी.
  10. यूट्यूब पर success होने के लिए आपको समय भी लग सकता है.

Youtube Channel Kaise Banaye के Rules और शर्तों से संबंधित सवाल जवाब – Youtube channel Tips (FAQ)


Question 1 – Youtube channel Kaise Banaye Short Guide ( क्या करना पड़ता है?)

Ans- यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास 1 google account होना चाहिए इसके बाद आप Youtube app को ओपन करके 1 क्लिक में अपने जान का नाम देकर एक Youtube channel बना सकते हैं

Question 2 -Youtube channel बनाने में कितने पैसे लगते हैं?

Ans – Youtube पर अपने लिए चैनल बनाना 100% free है यदि कोई आपसे यूट्यूब चैनल बनाने के लिए पैसा लेता है तो यह एक तरह का फ्रॉड है यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता.

Question 3 – अपने मोबाइल फोन से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

Ans- मोबाइल से Youtube channel बनाने के लिए मोबाइल में यूट्यूब ऐप को ओपन करें उसके बाद से Top right Icon पर क्लिक करें उसके बाद से क्रिएट ए चैनल पर क्लिक करें और अपने यूट्यूब चैनल का नाम दें आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा.

Question 4 – यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

Ans – जब आपके Youtube videos की कमाई $100 तक पहुंच जाती है तब आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाकर और गूगल ऐडसेंस Account में अपने bank ki details भरकर , अपने bank account में पैसे मंगा सकते हैं. हर महीने की 22 से 26 तारीख तक यूट्यूब से पैसे मिलते हैं.

Question 5 – यूट्यूब के नए नियम क्या है?

Ans – यूट्यूब के नए नियम के अनुसार आपको Youtube channel monetize करने में 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 youtube subscribers चाहिए इसके अलावा यदि आप short चैनल मोनेटाइज करना चाहते हैं तो इसके लिए पिछले 3 महीनों में एक करोड़ शार्ट व्यूज चाहिए. युटुब के नए नियम के अनुसार आपके यूट्यूब चैनल किसी एक कैटेगरी पर होनी चाहिए. Youtube के नए नियम के बारे में ज्यादा जाने

Question 6 – यूट्यूब मोनेटाइज होने में कितना समय लगता है?

Ans – Youtube channel monetize होने का कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन यदि आप मेहनत से काम करते हैं तो 2 से 4 महीने में बहुत आसानी से Youtube channel मोनेटाइज किया जा सकता है लेकिन इसका कोई समय नहीं होता यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 10 दिन में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का watching हो जाता है तो आपका यूट्यूब चैनल Video मोनेटाइज हो जाएगा.

Question 7 – 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans- यूट्यूब पर 1000 व्यूज के $1 भी बन सकते हैं और 1000 व्यूज के $0.18 भी बन सकते हैं क्योंकि यह आपके video की category और target audience के आधार पर निर्धारित होता है कि आपके चरण की 1000 व्यूज पर कितने डॉलर $ बनेंगे.

Question 8 – यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

Ans- Youtube Channel monetize होने के बाद जब आपकी यूट्यूब चैनल की कमाई $100 हो जाती है तो आपको एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना होता है जिसमें आप अपने bank के खाते की जानकारी भरते हैं और उसके बाद जब आपके google adsense account में यूट्यूब के $100 या इससे ज्यादा हो जाते हैं तो आप को हर महीने की 25 से 26 तारीख तक गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपके खाते में आपकी Youtube earning को भेज दिया जाता है.

गूगल ऐडसेंस अकाउंट में टैक्स की जानकारी कैसे भरें

Youtube Channel Kaise Banaye – Conclusion

आज की इस पोस्ट से उम्मीद करता हूं आपको Youtube channel kaise banaye 2023 (2 lakh/month) और पैसे कैसे कमाए के बारे में भरपूर जानकारी मिली होगी यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने इस पोस्ट यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube channel kaise banaye Pro Guide) और यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं को पढ़कर अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया और आज भी महीने के 50,000 रुपए से लेकर ₹200000 तक कमा रहे हैं यदि आपके अंदर भी हिम्मत है ,और कुछ करने की तीव्र इच्छा शक्ति है तो आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर , यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं.

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन कैसे करें.

शार्ट चैनल मोनेटाइज कैसे करें

2 thoughts on “Youtube channel kaise banaye | यूट्यूब से 2 लाख / Month | How to make a youtube channel”

Leave a Comment