Windows 11 News : ( विंडोज़ 11 ) सिर्फ windows 10 के लिए ही नहीं , बल्कि Windows 7 , और Windows 8 के computer user के लिए भी उपलब्ध हो सकता है , कुछ लोगों के जरिए से पता चला है , की Windows 11 Free मे Windows 10 user को upgrade करने के लिए Latest Windows 10 Updates मे आ सकता है , इसके पहले Microsoft ने Windows 7 और Windows 8 .1 के कंप्युटर use करने वालों के लिए free upgradation program चलाया था ।

Microsoft का Goal सिर्फ और सिर्फ ज्यादा से ज्यादा Customer को अपने Latest Windows Operating System तक लाना है , और वो चाहता है , कि लोग आसानी से पुराने Windows operating सिस्टम से निकल कर Latest Windows update के जरिए आसानी से New Windows Operating System पर स्विच कर जाएँ ।
xda developer ने कुछ Configuration keys का इस्तेमाल Windows 11 Build Version के लिए किया है , और ये जानकारी leaked हुई है , और इस Configuration keys इस बात की पुस्ति करता है , की Microsoft ,Windows 11 के लिए Free Upgrade program चला सकता है , अपने पुराने windows 7 , और Windows 8.1 के साथ Windows 10 यूजर को Latest विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर लाने के लिए ।
यहाँ interesting बात ये है , की Windows 8 यूजर के लिए ये , Configuration keys नहीं है ,इसलिए Windows 8 user को Windows 11 मे upgrade करने के लिए सबसे पहले Windows 8 .1 मे Upgrade करना होगा ।
आपको बता दें की एक Analytics Data के अनुसार , Windows 7 दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Operating System हैं , और Windows 10 दुनिया का सबसे ज्यादा use कीये जाने वाला Windows Operating System है , जो पहले नंबर पर है , जिसका कुल Market Share 15 .52 % है , इसके बाद Windows 8.1 आता है , जिसका कुल market share 3.44 % है, वहीं और Windows 8.0 का मार्केट शेयर 1.27 % है । Windows 10 Themes Kaise Lagaye?
Windows 11 Launch date : Windows 11 Launch 24 June को सेट किया गया है , लेकिन उससे पहले कोई New Operating System Leaked होने की जानकारी मिली है , जिसमे New Start Menu , और Interface -लेवल को change बताया गया है , और कुछ सूत्रों का ये भी कहना है , की Windows 10 user Direct Windows 11 free Upgrade पा सकते हैं ।
कुछ समय पहले तक माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 free upgrade Program चलाया था , जिसमे microsoft का ultimately goal windows 7 user को Latest Windows Operating system तक लाना ही था । ऐसे मे ये अंदाजा लगाया जा रहा है , की माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) एक बार फिर से अपने पुराने user को अपने New Windows Operating System पर लाने के लिए एक Windows 11 free upgrade program ला सकता है ।
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं [Youtube Guide]
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se kaise kamaye
- whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए ? [whatsapp update]
- windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)
- YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें