डाटा ट्रांसफर कैसे करें | Mobile se laptop me app transfer kaise kare

आज हम बात करेंगे डाटा ट्रांसफर कैसे करें (Mobile se laptop me app transfer kaise kare) अपनी पुरानी फोन से new फोन में. यदि आप ने एक नया फोन लिया है या फिर new phone लेने की योजना बना और old phone को अलविदा कहना चाहते हैं लेकिन अलविदा पहले आपको अपने डेटा की चिंता हो रही है तो घबराने की कोई बात नहीं है आज के Post में मैं आपको बताऊंगा कैसे आप लोग पुराने फोन से नए फोन में डाटा ट्रांसफर (transfer data) कर सकते हैं. यह भी पढ़िए – data saver क्या होता है और कैसे ऑन करते हैं

नया फोन लेने से पहले हमारे फोन में कई सारे photos और imp document होते हैं जिन्हें सुरक्षित रखना होता है , यदि हम अपने पुराने फोन के डाटा के फोटो ,वीडियो ,वीडियो ,गाने या movie को अपने लैपटॉप में backup के तौर पर रख दें और फिर आते ही अपने laptop से old phone के data को अपने new phone में transfer कर दे तो हमारा काम हो जाएगा.

डाटा ट्रांसफर कैसे करें | Mobile se laptop me app transfer kaise kare

डाटा ट्रांसफर कैसे करें | Mobile se laptop me app transfer kaise kare

old phone se data transfer kaise kare new phone me

मोबाइल से laptop में डाटा ट्रांसफर करने के लिए हमें एक डाटा केबल आवश्यकता होती है लेकिन यदि हमारे पास मोबाइल फोन का चार्जर है तो हम यूएसबी केबल का इस्तेमाल अपने मोबाइल से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं. यह भी पढ़िए – अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करते हैं

यदि हम अपने पुराने फोन से नए फोन में direct data transfer करना चाहे तो हमें usb type c केबल की जरूरत होगी. या फिर हमें एक connector की जरूरत होती है. यह भी पढ़िए – कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है

लैपटॉप में बैकअप कैसे बनाएं ? | laptop me backup kaise banaye | make backup in laptop

नया फोन लेने से पहले हमें अपने को तो याद रहता है चाहे तो इसे किसी भी फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं लैपटॉप में बैकअप बनाना काफी आसान होता है.

इसके लिए आपको अपने मोबाइल से लैपटॉप को कनेक्ट करना होता है.

मोबाइल से लैपटॉप को कनेक्ट कैसे करें ? mobile se laptop ko connect kaise kare | how to connect mobile and laptop

सबसे पहले अपने मोबाइल में चार्जर का पिन लगाएं.

इसके बाद अपने मोबाइल के चार्जर से यूएसबी पोर्ट निकाल दें और इसे अपने लैपटॉप में लगाएं.

इसके बाद आपके मोबाइल में एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें क्लिक करने पर फाइल ट्रांसफर का विकल्प मिलता है. मोबाइल से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर करने वाला ऐप कौन सा है

फाइल ट्रांसफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और लैपटॉप की स्क्रीन पर जाएं.

लैपटॉप में बीसीसीआई को ओपन करें और d drive में एक फोल्डर बनाएं.

लैपटॉप में फोल्डर कैसे बनाते हैं ? laptop me folder kaise banaye | how to make folder in laptop

लैपटॉप में फोल्डर बनाने के लिए आपको माउस से right click करना है.

इसके बाद आपको new का ऑप्शन दिखाई देगा.

new folder बटन पर क्लिक करेंगे तो हमें फोल्डर का आइकॉन दिखाई देगा.

folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो हमारे लैपटॉप में फोल्डर बन जाएगा.

अब हमें इस folder का नाम देना है. यह भी पढ़िए अपने लैपटॉप को अपडेट कैसे करें

आप अपने मनपसंद इस फोल्डर का name रख सकते हैं.

मोबाइल से लैपटॉप में फोटो वीडियो और गाने कैसे भेजें .? mobile se laptop me photo , video aur song kaise send kare

लैपटॉप में backup up बनाने के लिए हमें अपने मोबाइल के important folder को अपने लैपटॉप के फोल्डर में रखना पड़ेगा.

लैपटॉप के this pc आइकन पर क्लिक करें. यह भी पढ़िए -आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है कि नहीं कैसे पता करें

इसके बाद आपको अपने फोन का model name लिखा हुआ मिलेगा.

इस पर क्लिक करना है अब आपको आपके फोन में interal storage का ऑप्शन दिखाई देगा.

इसके बाद आपको इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक करना है.

अब आपको आपके फोन में उपस्थित सभी तरह के data folder दिखाई देंगे.

इसमें DCIM , डाउनलोड फोल्डर, music folder , और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी वाले फोल्डर को copy करना होगा. यह भी पढ़ें – लैपटॉप के ऐप को अपडेट कैसे करते हैं

folder वाले आइकॉन पर mouse curser लेकर जाएं और राइट क्लिक करें, और right click करके कॉपी कर लेना है. कीबोर्ड से ctrl +c एक साथ press करके भी folder कॉपी कर सकते हैं.

अब आपको अपने लैपटॉप के d drive के फोल्डर में जाना है जिसे हमने बनाया है.

d drive पर double click करें और अपने new folder (already created) पर डबल क्लिक करें

यहां पर आपको अपने माउस से right click करना है और paste वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके मोबाइल का डाटा वाला फोल्डर आपके लैपटॉप में आ जाएगा.

इस तरीके से आप अपने old mobile के सभी फोल्डर (all folder) को अपने लैपटॉप में रख सकते हैं और अपने मोबाइल के डाटा का backup बना सकते हैं. यह भी पढ़ें – घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है

Conclusion –

इस प्रकार ऊपर बताया जाए तरीके से आप लोग अपने पुराने मोबाइल से नए मोबाइल में फोटो, वीडियो और गाने भेज सकते हैं. आपको अपने मोबाइल से मोबाइल (mobile to mobile) में डाटा ट्रांसफर करने के लिए एक यूएसबी कनेक्टर की जरूरत पड़ती है इसमें एक साइड usb port और दूसरी साइड type c port हो .

यदि आप बिना कनेक्टर के अपने नए फोन में पुराने फोन से डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं या फिर फाइल भेजना चाहते हैं तो आप without connecter के भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल के charger का इस्तेमाल करना होगा.

आप मोबाइल से लैपटॉप में या मोबाइल से मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कैसे करते हैं उनके दिए गए वीडियो पर भी देख सकते हैं.

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी अपने puran phone से naye phone में data , फोटो , वीडियो और ट्रांसफर कर सकें.

2 thoughts on “डाटा ट्रांसफर कैसे करें | Mobile se laptop me app transfer kaise kare”

Leave a Comment