Whatsapp photo को गैलेरी में कैसे सेव करें | how to save whatsapp photo

Whatsapp photo ko gallery me kaise laye ya save kare | व्हाट्सएप्प फोटो गैलरी में कैसे लाये शानदार ट्रिक से

Whatsapp photo को गैलेरी में कैसे सेव करें  how to save whatsapp photo

whatsapp photo gallery me kaise laye – आज हम सीखेंगे व्हाट्सएप पर गैलरी में फोटो कैसे सेव करते हैं और कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप फोटो को हमें गैलरी में सेव करके रखना होता है लेकिन हमें नहीं पता होता कि कैसे हम अपने व्हाट्सएप पर आए हुए फोटो को गैलरी में सेव करें।

whatsapp web क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें

व्हाट्सएप के अबाउट मे क्या लिखे

व्हाट्सएप पर बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं ऐसे में कई फीचर्स ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता लेकिन व्हाट्सएप पर आए हुए फोटो को गैलरी में सेव करके रखना जरूरी है और इसके लिए मैं आप लोगों को यहां पर जरूरी जानकारी देने वाला हूं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

why whatsapp photos not show in gallery

whatsapp में एक फीचर होता है जिसका नाम है मीडिया विजिबिलिटी यदि आपके व्हाट्सएप ऐप में मीडिया विजिबिलिटी का फीचर्स को ऑफ कर दिया गया है तो आपके व्हाट्सएप पर भेजे गए कोई भी फोटो वीडियो या PDF documents आपके फोन की gallery में save नहीं होगा

व्हाट्सएप फोटो को गैलरी में कैसे लाएं | how to save whatsapp photo | whatsapp photo gallery download | whatsapp photo gallery Save kare

व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जो भारत में बहुत प्रसिद्ध है और भारतीय लोग व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल करके अपने मित्रों और रिश्तेदारों से बात करते हैं एक दूसरे से चैट करते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट को जिसे फोटो वीडियो और पीडीएफडॉक्युमेंट को एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं.

लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाया जाता है

कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने के दो तरीके सीखे

ऐसे में कई बार होता है कि व्हाट्सएप पर किसी ने हमें फोटो और वीडियो भेजा लेकिन उसके द्वारा भेजा गया फोटो और वीडियो हमारे फोन की गैलरी में सेव नहीं हुआ. इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि हमें किसी अननोन नंबर से है फोटो आते हैं लेकिन हम उसे अपने फोन की गैलरी में रखना नहीं चाहते.

ऐसे में सवाल यह आता है क्या व्हाट्सएप पर इस तरह की सेटिंग है जिसका इस्तेमाल करके हम अनचाहे फोटो और वीडियो को गैलरी में सेव होने से रोक सके .और यदि हमारा कोई दोस्त हमें फोटो और वीडियो भेजिए लेकिन हमारे व्हाट्सएप के फोटो और वीडियो हमारे फोन की गैलरी में सेव ना हो तो इस ट्रिक की मदद से हम अपने व्हाट्सएप के फोटो को गैलरी में सेव कर सकते हैं.

आइए जानते हैं व्हाट्सएप पर फोटो को गैलरी में कैसे सेव करें.

व्हाट्सएप फोटो को गैलरी में कैसे सेव करें | whatsapp photo gallery me kaise laye

व्हाट्सएप पर फोटो को गैलरी में सेव करने के लिए हमें व्हाट्सएप की एक ट्रिक लगानी होगी नीचे दिए गए टिप्स को देखकर आप भी अपने व्हाट्सएप फोटो को गैलरी में सेव कर सकते हैं.

मैं यहां पर जो आपको व्हाट्सएप व्हाट्सएप बताने वाला हूं उसके बाद आपको व्हाट्सएप फोटो बार-बार अपने फोन की गैलरी में सेव नहीं करना होगा इस व्हाट्सएप ट्रिक की मदद से व्हाट्सएप पर आए हुए सभी फोटो ऑटोमेटिक आपकी फोन की गैलरी में सेव हो जाएंगे.

अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखें

अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें

व्हाट्सएप फोटो को गैलरी में सेव करने का तरीका | whatsapp photo ko gallery mein kaise save kare

  1. अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें.
  2. इसके बाद व्हाट्सएप ऐप के दाहिनी और दिए गए 3dot पर क्लिक करें और settings पर क्लिक करें
  3. इसके बाद आपको चैट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद यहां पर दिए गए मीडिया विजिबिलिटी वाले फीचर को ऑन कर देना है.
  5. मीडिया विजिबिलिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप मीडिया विजिबिलिटी का स्विच ऑन कर सकते हैं.
  6. इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर आए हुए सभी फोटो आपके फोन में सेव हो जाते हैं.

वहीं पर कई लोग ऐसे होते हैं जो व्हाट्सएप फोटो को गैलरी में सेव नहीं करना चाहते और वे चाहते हैं कि जब कोई उन्हें व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो भेजिए तो किसी भी व्यक्ति के द्वारा भेजे गए फोटो वीडियो को वह डाउनलोड करके व्हाट्सएप की गैलरी में सेव करें ऐसे में व्हाट्सएप पर इसकी भी सुविधा दी गई है इसके लिए आपको ऊपर बताई गई टिप्स को रिवर्स कर देना है.

लैपटॉप की भाषा कैसे बदलते हैं

लैपटॉप से वीडियो कॉलिंग कैसे करते हैं

व्हाट्सएप फोटो को गैलरी में सेव होने से कैसे रोके | how do i stop whatsapp pictures going into my photos

  1. सबसे पहले whatsapp app को ओपन कर लेना है.
  2. इसके बाद दाहिनी और दिए गए तीन बिंदु पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करना है.
  4. अब आपके सामने दिए गए ऑप्शन मैं से चैट (chats) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद यहां पर दिए गए फीचर में media visibility का फीचर मिलेगा.
  6. मीडिया विजिबिलिटी का फीचर ऑन होता है तो व्हाट्सएप का फोटो और वीडियो हमारे फोन में ऑटोमेटिक सेव हो जाता है.
  7. सिंपली आपको मीडिया विजिबिलिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ऑफ कर देना है.
  8. इसके बाद व्हाट्सएप पर आए हुए photos आपकी गैलरी में save नहीं होंगे.

इस तरीके से आप लोग व्हाट्सएप पर आए हुए फोटो को आटोमेटिक अपने गैलरी में सेव होने से रोक सकते हैं.

आइए आप जानते हैं किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा भेजे गए फोटो और वीडियो को गैलरी में सेव होने से कैसे रोके. क्योंकि ऐसा कई बार होता है कि whatsapp पर कोई भी हमसे जुड़ जाता है .

वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप में कितना रैम होना चाहिए

शॉटकट वीडियो एडिटर कैसे डाउनलोड करें बिना वाटर मार्क के

और फिर हमें गंदे या अश्लील फोटो (gandi photo) और वीडियो भेजने लगता है जिससे हमारे घर में बदनामी होती है या फिर हमारे दोस्तों या रिश्तेदारों के बीच हमें शर्मिंदा होना पड़ता है.

ऐसे में हम व्हाट्सएप की एक trick का इस्तेमाल करके किसी भी अननोन व्यक्ति के द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो को गैलरी में सेव होने से रोक सकते हैं.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है

व्हाट्सएप पर किसी अननोन व्यक्ति के द्वारा भेजे गए फोटो को गैलरी में सेव होने से कैसे रोके

  1. सबसे पहले अपने फोन का व्हाट्सएप app ओपन करें
  2. इसके बाद आपके सामने chats की लिस्ट आ जाएगी.
  3. आपको जिस भी प्रोफाइल से photos और videos को गैलरी में save होने से रोकना है उसके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपको एक के अंदर (i) icon बना हुआ होगा जिसे आई बटन भी कहते हैं.
  5. आपको आई बटन (i button) पर क्लिक कर देना है.
  6. इसके बाद आपको नीचे की साइड में देखेंगे तो मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन मिलता है.
  7. मीडिया विजिबिलिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके यहां पर Yes वाले ऑप्शन का चुनाव करना है फिर ok कर देना है.
  8. इसके बाद इस व्यक्ति के द्वारा आप को भेजे गए फोटो और वीडियो आपके phone की gallery में सेव नहीं होंगे.

इस तरीके से आप whatsapp फोटो को गैलरी में save होने से रोक सकते हैं और अपनी प्राइवेसी का ध्यान रख सकते हैं. अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लैकमेल करें तो अपने किसी मित्र को जरूर बताएं और अपने फैमिली के हर एक मेंबर से बताएं.

व्हाट्सएप पर फोटो को गैलरी में सेव कैसे करें से संबंधित कुछ सवाल जवाब

प्रश्न – क्या व्हाट्सएप पर भेजे गए फोटो को डाउनलोड होने से रोका जा सकता है?

उत्तर– हां

प्रश्न- अगर कोई व्हाट्सएप पर हमें अश्लील फोटो या वीडियो भेजिए तो क्या करें?

उत्तरमीडिया विजिबिलिटी को ऑफ कर दें और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से इस घटना की जानकारी दें

प्रश्न – अगर कोई व्हाट्सएप पर हमें बार-बार मैसेज करके परेशान करे तो क्या करें?

उत्तर – उस व्यक्ति के व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके आई (i) बटन पर क्लिक करें और दिए गए ब्लॉक फीचर्स का इस्तेमाल करके उस व्यक्ति को block कर सकते हैं

प्रश्न – व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो डाउनलोड होने से कैसे रोके?

उत्तर- व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं और media visibility फीचर को off कर दें

प्रश्न -अगर मुझे आपसे कोई सवाल पूछना हो तो क्या करें?

उत्तर- आप हमारे Contact US Page पर जाएं और वहां पर हमें सवाल भेजें आप चाहे तो नीचे comment में भी अपने सवाल पूछ सकते हैं.

यूट्यूब स्टूडियो को डेस्कटॉप मोड में कैसे ओपन करें

यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करते हैं

यूट्यूब चैनल के लिए टॉपिक कैसे सर्च करते हैं

यूट्यूब चैनल बनाने से पहले क्या क्या ध्यान रखना होता है

Leave a Comment