Computer me hindi kaise likhe – 2 आसान तरीकों से कंप्यूटर में हिंदी लिखें

आज हम सीखेंगे कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखें (Computer Me Hindi Typing Kaise Kare) . आजकल सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं और ऐसे में कंप्यूटर में हिंदी टाइप करना जरूरी हो गया है आजकल तो ऑनलाइन फॉर्म में भी हिंदी भाषा में लिखने का विकल्प आता है. ऐसे में अगर कंप्यूटर में हिंदी टाइप करने का विकल्प ना हो तो एक कमी सी लगती है.

Computer me hindi kaise likhe

यदि आपको पता नहीं है कि Computer में हिंदी टाइप कैसे करते हैं तो यहां दिए गए post को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ें. आजकल इतनी ज्यादा technology आ गई है की कंप्यूटर और laptop में हिंदी टाइप करना या लिखना बहुत आसान हो गया है लेकिन हमें पता नहीं रहता इसलिए हम कंप्यूटर में हिंदी नहीं लिख पाते. लैपटॉप में यूट्यूब ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं

कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखें . (Computer Me Hindi Typing Kaise Kare 2023 me new trick sikhe)

कंप्यूटर में हिंदी लिखने के लिए हमारे पास कई सारे विकल्प हैं. जिनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करती है हम कंप्यूटर में हिंदी लिख सकते हैं. यूट्यूब अपडेट करने के फायदे क्या हैं

कंप्यूटर में हिंदी लिखने का पहला तरीका. (first way to write hindi in computer)

कंप्यूटर में हिंदी लिखने के लिए आप गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह एक ऑनलाइन तरीका है इसके लिए आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए तभी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चेंज करें

कंप्यूटर में गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके हिंदी लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में गूगल इंडिक कीबोर्ड एक्सटेंशन को ऐड करना होगा.

कंप्यूटर में गूगल क्रोम एक्सटेंशन कैसे ऐड करें

  1. सबसे पहले कंप्यूटर में google chrome browser ओपन करना है.
  2. इसके बाद आपको google में search करना है google input tool extension
  3. इसके बाद आपको इस वेबसाइट को लिंक पर क्लिक करके ओपन कर लेना है
  4. यहां पर आपको add to chrome बटन दिखाई देगा.
  5. ऐड बटन पर क्लिक करके आपको गूगल इनपुट टूल को अपने chrome extension में ऐड कर लेना है.
  6. इसके बाद आपको गूगल इनपुट टूल एक्सटेंशन में हिंदी भाषा का चयन करना है.

इसके बाद आप कंप्यूटर में हिंदी टाइप कर सकते हैं. अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे कराएं

कंप्यूटर में हिंदी लिखने का दूसरा तरीका. (computer me hindi kaise likhe 2 tips)

कंप्यूटर में हिंदी लिखने के लिए दूसरा तरीका ऑफलाइन है यानी इसके लिए आपको कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट होने की जरूरत नहीं है. गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं

यदि आपके पास कंप्यूटर में विंडोज 10 विंडो 11 या विंडोज का कोई भी version का ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल्ड किया गया है तो आप बिना इंटरनेट के कंप्यूटर में हिंदी लिख सकते हैं या टाइप कर सकते हैं.

कंप्यूटर में हिंदी लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर की सेटिंग में जाना है और हिंदी language pack को डाउनलोड करना होगा. कंप्यूटर में ऐप कैसे अपडेट करें

हिंदी फॉन्ट का इस्तेमाल करके आप लोग कंप्यूटर में हिंदी टाइप कर सकते हैं.

Hindi language pack को Download और इंस्टॉल कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर की settings को ओपन करना है.
  2. इसके बाद आपको language and region वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपके सामने विंडोज का language settings ओपन हो जाएगी.
  4. इसके बाद आपको add a language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद आपको दिए गए search बार में hindi language टाइप करें उसके बाद से नीचे दिए गए बटन पर ऐड पर क्लिक करें.
  6. अब आपको अपने पीसी में hindi language pack को डाउनलोड करना है उसके बाद से इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे install कर लेना है. मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और उसके फायदे नुकसान क्या है
  7. जब आपके कंप्यूटर में hindi language pack download हो जाए तो आपको नीचे एक keyboard वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने कंप्यूटर में phonic keyboard का इस्तेमाल करना है.
  8. phonic keyboard एक ऐसा कीबोर्ड है जिसका इस्तेमाल करके आप chatting की भाषा में भी हिंदी टाइप कर सकते हैं इसके लिए आपको traditional hindi typing सीखने की जरूरत नहीं है.
  9. इसके बाद आप चाहे तो अपने पीसी को एक बार restart कर दें ताकि आपके कंप्यूटर की जो सेटिंग है एक बार refresh हो जाए.
  10. इस प्रकार आप लोग computer में हिंदी लिख सकते हैं.

यहां पर मैंने आपको कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखे? trick की सेटिंग करने के लिए हिंदी टाइप करने के लिए दो तरीके का जिक्र किया है आप चाहे तो यहां पर दिए गए वीडियो को देखकर भी कंप्यूटर में हिंदी टाइप करने का तरीका सीख सकते हैं. लैपटॉप को अपडेट कैसे किया जाता है

यदि आपको यह पोस्ट (Computer me hindi kaise likhe 2 trick) अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें इस तरह की जानकारी के लिए आप megahindi वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें

  1. घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए
  2. गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
  3. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  4. यूट्यूब चैनल के लिए नाम क्या और कैसे रखें

1 thought on “Computer me hindi kaise likhe – 2 आसान तरीकों से कंप्यूटर में हिंदी लिखें”

Leave a Comment