Computer Me Apps Kaise Install Kare, Laptop Me App Kaise Install Kare, How To Install Laptop Me Apps On Your Computer, Laptop Me Apps Kaise Instal Kare, Laptop Me Apps Installation Kare, Laptop Me Apk Kaise Install Kare, What Is Laptop Me App And Where Can I Find It?

Laptop में Apps इंस्टॉल करना बहुत आसान है लेकिन अलग-अलग ऐप को इंस्टॉल करने का तरीका अलग अलग होता है जैसे यदि आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से एप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो यह एक अलग तरीका है और मान लीजिए कि आप किसी दूसरी वेबसाइट से ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो यह एक अलग तरीका है।
यदि आप अपने Laptop में Android Apps Install करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग तरीका सीखना होगा तो आइए जानते हैं लैपटॉप में एप कैसे इंस्टॉल करते हैं।
Laptop में Apps कैसे इंस्टॉल करें (Apps Kaise Install Kare)
Laptop mein app install karne ke liye आपके पास पहले से एप की files होनी चाहिए जिसे आप लोग किसी वेबसाइट से डाउनलोड किए होंगे या हो सकता है कि आप apps की फाइल अपने पेन ड्राइव या मोबाइल से अपने लैपटॉप में रखे होंगे। ये भी पढ़ें – computer में फाइल और फ़ोल्डर क्या है और कैसे बनाते हैं
लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले हमारे पास .exe फाइल होनी चाहिए जो काफी आसान होती है और लैपटॉप में ऐप को इंस्टॉल करने का प्रोसेस इसका बहुत आसान होता है।
आइए अब सीखते हैं लैपटॉप में डॉट .exe app file को इंस्टॉल कैसे करते हैं।
Laptop में Apps कैसे इनस्टॉल करें (Apk Kaise Install Kare)
सबसे पहले Apps पर Double click करें और भाषा का चुनाव करें उदाहरण के लिए यदि आप आपकी भाषा अंग्रेजी लैंग्वेज में चाहते हैं तो English का चुनाव करें और ओके बटन पर क्लिक करें।
अब आपको ऐप का लाइसेंस वाले एग्रीमेंट को एक्सेप्ट करना है और i accept के सामने दिए गए चेक बॉक्स पर चेक करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको एप्स इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलेगा यानी कि install करने का बटन दिया जाएगा आपको install पर क्लिक करना है।
अब आपके Laptop में Apps Installation की प्रक्रिया शुरू हो गई है आपको अब Next बटन पर क्लिक करना है और जब भी आपको आगे कोई भी information पूछे तो Next बटन पर क्लिक करते जाना है इसके बाद से आपको Finish बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल हो चुका है जब आपके लैपटॉप में कोई ऐप इंस्टॉल हो जाता है तो आपके डेस्कटॉप पर उस ऐप का आइकॉन दिखाई देगा जिसे डेस्कटॉप शॉर्टकट कहते हैं।
आप अपने Laptop की home screen पर दिखाए जा रहे ऐप के shortcut पर डबल क्लिक करके उस ऐप को ओपन कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी पढिए – Mobile App से पैसे कैसे कमाएं
यदि अपने Laptop में Apps इंस्टॉल कर लिया है लेकिन आपके लैपटॉप की desktop screen पर इंस्टॉल किया गया एप्लीकेशन दिखाई नहीं दे रहा है तो इसके लिए आपको विंडोज के Apps List में जाकर उस ऐप को search करना होगा इसके बाद आप उस ऐप का शॉर्टकट बना सकते हैं।
लैपटॉप में एप्स का शॉर्टकट कैसे बनाएं।(Laptop me .exe Apps Kaise Install Karen)
Laptop में ऐप का शॉर्टकट बनाने के लिए आपको विंडोज के Start बटन पर क्लिक करना है और ऑल एप्स पर क्लिक करना है इसके बाद से आपको वह ऐप देखना है जिस ऐप का आप लोग shortcut बनाना चाहते हो मान लीजिए कि आपने अपने लैपटॉप में गूगल क्रोम नाम का App install किया है ।
लेकिन किसी कारणवश गूगल क्रोम का shortcut आपके लैपटॉप की desktop screen पर दिखाई नहीं दे रहा है तो ऐसे में आपको ऑल एप्स पर क्लिक करना है इसके बाद से Google Chrome app को और इसके आइकॉन को देखना है।
इसके बाद से Google Chrome पर राइट क्लिक करना है इसके बाद से दिए गए ऑप्शन में मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद से आपको ३ और ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें open file location वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपको Program की list दिखाई देगी जिसमें (Google Chrome icon के साथ shortcut 3 kb ) का ऐसा लिस्ट दिखाई देगा इस पर आपको राइट क्लिक करना है. ये भी पढिए – Google से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
उसके बाद से आपको Show More Option पर क्लिक करना है .
इसके बाद आपको दिए गए list में क्रिएट शॉर्टकट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको create shortcut पर क्लिक कर देना है अब आपके Laptop में इस ऐप का शॉर्टकट बन जाएगा और लैपटॉप के होम स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
Pro Tips – Show more option पर माउस का कर्जा ले जाने से दिए गए ऑप्शन में आपको यहीं Send to ऑप्शन दिखाई देगा और यदि आप माउस का कर्सर इस पर ले जाएंगे तो कई सारे ऑप्शन फिर दिखाई देते हैं ।
आप Desktop (create shortcut) पर क्लिक करेंगे तो इस Google chrome app का शॉर्टकट create हो जाएगा इस तरीके से आप लोग किसी भी ऐप का शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं।
लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से एप्स कैसे इंस्टॉल करें(Laptop me Microsoft Store se apps install kaise Kare )
Microsoft Store से Laptop में Apps इंस्टॉल करने के लिए विंडोज के सर्च बार में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर टाइप करें इसके बाद से यहां पर दिखाई दे रहे हैं Microsoft Store App पर क्लिक करें। ये भी पढ़िए – Laptop में Apps Update कैसे करना होता है
यहां पर आपको सबसे ऊपर Search Apps ,game ,movie and more का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको जिस भी ऐप को इंस्टॉल करना है उस ऐप का नाम टाइप (type any app name) करके कीबोर्ड से Enter बटन पर क्लिक करें।
उदाहरण के लिए मान लीजिए –
मुझे अपने Laptop में Whatsapp App को इंस्टॉल करना है तो इसके लिए मुझे सर्च बार में whatsapp type करके अपने कीबोर्ड से Enter बटन दबाना होगा।
इसके बाद इतनी स्क्रीन दिखाई देगी और यहां पर व्हाट्सएप डेक्सटॉप ऐप के नीचे Get बटन दिखाई देगा।
Microsoft से app को अपने Laptop में इंस्टॉल करने से पहले डाउनलोड करना होता है जब आप गेट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके लैपटॉप में WhatsApp app download भी हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में इंस्टॉल भी हो जाएगा।
यदि आप अपने Laptop में किसी ऐसे ऐप को इंस्टॉल कर रहे हैं जिस की साइज बड़ी है तो इसमें कुछ समय लग सकता है जैसे कि 2 मिनट , 5 मिनट।
Laptop में ऐप को इंस्टॉल करते समय आपके कंप्यूटर में इंटरनेट की speed भी मैटर करती है यानी यदि आपके लैपटॉप में इंटरनेट की स्पीड धीमी है तो आपके लैपटॉप में ऐप धीमी गति से डाउनलोड होगा। ये भी पढिए – Internet की स्पीड कैसे चेक करें कंप्युटर में
एक बार जब आपके Laptop में ऐप इंस्टॉल हो गया फिर आप ओपन बटन पर क्लिक करके ऐप को ओपन कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
Laptop मे एप कैसे इंस्टॉल करें (How To Install Laptop Apps on Your Computer)
दोस्तों हमने यहां पर Laptop में ऐप इंस्टॉल करने के 2 तरीकों के बारे में जानकारी दी है । यहां पर हमने आपको लैपटॉप में किसी भी Apps का शॉर्टकट कैसे क्रिएट करते हैं इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है आशा करती हूं कि आप लोगों को यहां पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
यदि आप लोगों को कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप लोग अपने सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में टाइप कर सके हमें Submit कर सकते हैं।
Laptop में Apps इंस्टॉल करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियोस को देखकर भी अपने पीसी में ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
साथ में आप नीचे दिए गए वीडियोस को देखकर Laptop में किसी भी Apps का shortcut create कर सकते हैं और फिर अपने लैपटॉप की Home Screen से इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Whatsapp पर chat lock करें | New Update 2023
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
3 thoughts on “Laptop में Apps कैसे Install करें (2 Solid Tips)”