आज हम आपको बताएँगे Google Chrome में नोटिफिकेशन (Add) कैसे बंद करें। आज के समय में मोबाइल यूज़ करना हम छोड़ नहीं सकते और इसी का फायदा उठाकर tech कम्पनिया ढेर सारे ads अब हमारे मोबाइल में ही डाल देती हैं। कितने लोगो को तो ये भी नहीं मालूम की ads करने वाली कंपनिया आपसे इन्ही ads (विज्ञापन) को आपके मोबाइल में दिखाकर करोडो रुपये आसानी से कमा लेती है , और आपको कानो कान खबर भी नहीं होता। लेकिन हम फ़ालतू के ads देखकर अपना समय ख़राब क्यों करें।

क्या हम ये बोरिंग Notification Ads Stop कर सकते हैं , या क्या वाकई हमारे laptop और mobile में ये setting दी गयी है , जहां से हम इस Notification ads को बंद कर दें। Google Chrome आपको ऐड दिखाकर पैसे कमाता है , क्या आपको पता है की आप ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं ? तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें , तो अब बात आती है कैसे इस notifiication ads को stop करें , यानी हमें जो google chrome के popup ads और दूसरे add मोबाइल और computer में दिखाई देते हैं उन्हें कैसे बंद करें।
Google Chrome में नोटिफिकेशन ads बंद कैसे करें ?- (Stop Notification Ads)
अपने laptop और Computer में Google Chrome Ads Stop करने के लिए आपको कुछ Site Setting करने की आवश्कयता है , और इसके बाद आप इस Notification ads और Popups -ads को बंद कर सकते हैं। लेकिन यहाँ आपको बता दें की आप पूरी तरह से इससे छुटकारा नहीं पा सकते , आप कुछ type के Add ही बंद कर सकते हैं , तो चलिए जानते है , वो सेटिंग कौन सी है , और pc में ads किस तरीके से बंद किया जा सकता है।
इसके लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें और Right कार्नर में जो […] Setting होती है इसपे क्लिक करें

जैसे ही आप इसपे क्लिक करेंगे तो आपके गूगल स्क्रीन के इसी साइड (Right side) में एक छोटी windows ओपन होगी जिसमे setting दी गयी होगी , तो हमे इस setting पर क्लिक करना है

अब हमे नीचे की साइड में स्क्रॉल करके जाना है और Site Setting पर क्लिक करना है

जब हम site setting पर क्लिक करेंगे तो हमे थोड़ा और नीचे की साइड में स्क्रॉल करना है जहां पर popup and redirect का ऑप्शन दिखाई देता है। हमे यदि अपने Google Chrome में Popup ads notification बंद (stop) करना है तो यहाँ क्लिक करें

अब अलग से स्क्रीन ओपन होगी जिसमे popups एंड add stop करने का ऑप्शन दिया गया है , तो आप इसपे ऑन करें क्युकी ये नीला (Blue) है इस बटन को ऑफ कर देना है।

तो अब हम इस गूगल क्रोम पॉपअप ऐड की सेटिंग को ऑन कर देते हैं , ताकि हमारे कंप्यूटर पर पॉपअप ऐड (Popup ads) ना आये।

अब थोड़ा बैक जाएंगे और Ads Setting को ओपन करेंगे क्युकी हमे google chrome में ads को block करना था ना , तो चलिए ads block करते हैं , इसके लिए हमे ads पर क्लिक कर देना है।

और यहाँ जो नीली बटन दिखाई दे रहा है उसे ऑफ कर देना है , आप निचे दिखाई दे रहे फोटो में देख सकते है , और

इस प्रकार की सेटिंग करके अपने computer और Laptop में आने वाले Notification ads को स्टॉप कर सकते हैं।

गूगल ऐड (Google Ad) बंद क्यों करें कंप्यूटर में –
हमे अपने computer और laptop में popup ads को और फ़ालतू के आने वाले ads को बंद कर देने चाहिए क्युकी ये unwanted website से आने वाले ads है , जो हमारे computer से या हमे जानकारिया चुरा लेते हैं , और इस फ़ालतू की add को बंद करने के लिए गूगल हमारी हेल्प भी करता है , तो हमे अपने google chrome की ब्राउज़र के site setting में जा के ये काम जरूर करें , ऐसा करने से google हमारे मोबाइल और laptop में आने वाले फ़ालतू ads को block कर देता है।
End – तो दोस्तों आज हमने Google Chrome में नोटिफिकेशन (Add) कैसे बंद करें इसके बारे में सीखा और यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें , और यदि इस विषय में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें।
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Apps कैसे Download करें ? step by step
ये भी पढ़ें – Windows 11 Release Date ? कब आएगा
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Multiple Desktop कैसे सेट करें ?
ये भी पढ़ें – Computer का Full Form क्या है ? Explain
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Software Download /Install कैसे करें ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 में New User Account कैसे बनाये ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 Update Uninstall कैसे करें ? Step by Step
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Bluetooth Driver update कैसे करें ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 Update कैसे करें ? How to Update Windows