Google Play Pass क्या होता है ? & How to use google play pass

गूगल प्ले पास क्या होता है ? (what is google play pass and how to use it)

आज के इस पोस्ट में हम google play pass के बारे में facts जानेंगे और गूगल प्ले पास के बारे में पूरी जानकारी लेंगे (what is play pass in hindi) . जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दें कि गूगल प्ले पास , google के द्वारा लांच की गई एक नई सर्विस है जिससे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्लीकेशन को बिना किसी विज्ञापन के देखना चाहते हैं. यह भी पढ़िए- अपने लैपटॉप को अपडेट कैसे करें

गूगल ने प्ले फास्ट सर्विस को U.S में 23 सितंबर 2019 को ही शुरू कर दिया था| और जुलाई 2020 से पश्चिम के दूसरे देशों में (जैसे जर्मनी ऑस्ट्रेलिया और कनाडा) भी इसे शुरू कर दिया गया.

Google Play Pass क्या होता है ? & How to use google play pass

भारत में गूगल ने play pass launch कर दिया है और भारत में गूगल प्ले पास का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको सिर्फ 1.3 डॉलर यानी सिर्फ ₹99 / month से शुरू है.

आइए जानते हैं गूगल प्ले पास क्या होता है और गूगल ने play pass service शुरू क्यों किया.

गूगल प्ले पास क्या होता है ? what is google play pass in hindi

google play pass एक तरह का सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसे गूगल ने लॉन्च किया है. गूगल प्ले पास को सिर्फ ₹99 हर महीने से आप गूगल प्ले स्टोर से 1000 एप्लीकेशन और गेम्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

और यह सभी एप्स एंड गेम में किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा और ना ही आपको इन 1000 apps और games को खरीदने की जरूरत होगी या पैसे देने की जरूरत होगी. यह भी पढ़िए -गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

“गूगल प्ले पास (google play pass) सिर्फ ₹99 में विज्ञापन मुक्त सेवा है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी टॉप कैटेगरी के एप्लीकेशन को play pass में इंक्लूड किया गया है. “

Google play pass subscription से फायदा होगा ?

google play pass का monthly subscription लेने से आपको 1000 apps and game को download और बिना विज्ञापन के इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी.

आप जब भी चाहे तो अपने google play pass का मंथली सब्सक्रिप्शन को cancel कर सकते हैं.

google play pass को अनसब्सक्राइब करने के बाद आपको गूगल प्ले पास की सेवा से मुक्त कर दिया जाता है यानी कि monthly subscription को कैंसिल करने के बाद आपको गूगल प्ले पास में मौजूद 1000 एप्लीकेशन एंड गेम्स का सुविधा आपको नहीं मिलेगा.

क्या Google Play Pass को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है?

google play pass को free में इस्तेमाल करने के लिए गूगल ने 1 महीने का फ्री ट्रायल देने का वादा किया है. यानी आप यदि गूगल प्ले पास अकाउंट बनाते हैं तो आपको गूगल प्ले पास को इस्तेमाल करने के लिए 1 महीने तक का समय दिया जाता है और 1 महीने तक के लिए आपसे गूगल कोई भी पैसे नहीं लेगा.

जब आपके गूगल प्ले पास को इस्तेमाल करने का एक महीना पूरा हो जाए उसके बाद आपको google play pass service के लिए ₹99 pay करना होगा यह भी पढ़िए- अपने लैपटॉप में सिम कार्ड कैसे डालें

क्या google play store को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे ?

google play store पूरी तरीके से फ्री है गूगल प्ले स्टोर को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है और ना ही गूगल आप से किसी भी प्रकार का शुल्क लेगा.

google play pass को इस्तेमाल करने के लिए ही आपको पैसे देने पड़ेंगे क्योंकि यह एक तरफ से गूगल आपको सुविधा दे रहा है और गूगल प्ले पास में शामिल होने वाले एप्स आपको फ्री में मिलेंगे और ना ही आपको इसमें कोई विज्ञापन देखने को मिलेगा.

Google Play Pass इस्तेमाल करने के फायदे

  1. google play pass को इस्तेमाल करने से आप अनवांटेड विज्ञापन नहीं देख पाएंगे
  2. गूगल प्ले पास का सब्सक्रिप्शन शुल्क सिर्फ ₹99 हर महीने हैं.
  3. आप किसी भी समय प्ले पास का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकते हैं.
  4. google play pass में आपको 1000 apps & games download और यूज करने का सुविधा मिलता है
  5. गूगल प्ले पास इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है.
  6. google play pass को इस्तेमाल करने के लिए कैसे बनाएं | play store account kaise banaye”>प्ले स्टोर में ही आपको सुविधा दी गई है.

Google Play Pass इस्तेमाल करने के नुकसान –

वैसे तो गूगल प्ले पास इस्तेमाल करने के फायदे हैं कोई नुकसान नहीं है लेकिन फिर भी देखा जाए तो अगर आप गूगल प्ले पास का मंथली सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको सिर्फ 1000 apps and games इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है.

google play pass को (rs 99/month) subscribe करने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आपको प्ले स्टोर पर मौजूद सभी एप्स का एक्सेस मिल जाएगा.

गूगल प्ले पास क्या होता है ? | Google play pass kya hota hai – END game

आजा मैं सिखा गूगल प्ले पास क्या होता है (what is google play pass in hindi)और “गूगल प्ले पास का मंथली सब्सक्रिप्शन” लेने से आपको क्या फायदा होगा. गूगल प्ले पास क्यों बनाया गया और गूगल ने प्ले पास में आपके लिए कौन-कौन से फायदे दिए हैं. यह भी पढ़िए- लैपटॉप में लैंग्वेज कैसे बदलते हैं

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए megahindi वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें.