Laptop Update कैसे करें windows 11 | How To Update Windows 11 PC

Laptop Update कैसे करें windows 11 – तो क्या आप लोग अपने लैपटॉप को अपडेट करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि लैपटॉप अपडेट कैसे किया जाता है तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको प्रॉपर तरीका बताऊंगा . इस तरीके को इस्तेमाल करके आप लोग अपने लैपटॉप को अपडेट कर पाएंगे और दोस्तों आप लोग अपने लैपटॉप को अपडेट कर लेते हैं तो आपको विंडोज 11 की तरफ से नए new feature और update भी मिलते रहेंगे तो आइए शुरू करते हैं. यह भी पढ़िए- लैपटॉप में सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करते हैं

जानते हैं कि Laptop अपडेट क्या होता है –यह भी पढ़िए मोबाइल पर गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए

Laptop Update कैसे करें windows 11 | How To Update Windows 11 PC

Laptop अपडेट क्या होता है – जिनको नहीं पता है मैं बता दूं कि लैपटॉप अपडेट उसे कहते हैं जब हम अपने लैपटॉप को विंडोज या दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा मिलने वाले न्यू अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं.

अपने लैपटॉप को अपडेट करने के कई सारे फायदे हमें मिलते हैं जिनमें से हम अपने लैपटॉप को नए फीचर्स से लैस कर सकते हैं इसके अलावा हमारे लैपटॉप में कोई छोटी मोटी कुछ प्रॉब्लम आए उस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है इसके अलावा और laptop fast भी बनाया जा सकता है.

आइए जानते हैं लैपटॉप अपडेट कैसे करते हैं? यह भी पढ़िए – लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं

लैपटॉप अपडेट कैसे करे ? | laptop update kaise kare windows 11

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप की विंडोज आईकॉन पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद आपको windows settings पर क्लिक करनी है.
  3. इसके बाद आपको यहां पर आपके लैपटॉप में settings ओपन हो जाएगी.
  4. और आपको left side में कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.
  5. आपको विंडोज अपडेट (windows update) पर click करना होगा.
  6. अब विंडोज 11 का update page ओपन हो जाएगा.
  7. यहां पर आपको check for update वाले बटन पर क्लिक करना है.
  8. अब आपका laptop लेटेस्ट windows 11 update को चेक करेगा.
  9. यदि आपके लैपटॉप में कोई latest और new windows 11 का update आया होगा तो सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  10. आपको विंडोज 11 के लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक करके windows 11 update download करना होगा .
  11. और एक बार जब आपके लैपटॉप में विंडोज का अपडेट डाउनलोड हो जाए फिर windows 11 update install बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करना पड़ता है.

इस प्रकार ऊपर बताए गए तरीके से आप अपने लैपटॉप में विंडो 11 को अपडेट कर सकते हैं.

यदि आपको यही तरीका वीडियो में देखना है तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख कर अपने विंडो 11 लैपटॉप को अपडेट करना सीख सकते हैं. यह भी पढ़िए – बिजनेस व्हाट्सएप क्या होता है और इसे फोन इस्तेमाल करता है

How To Update Windows 11

Laptop update करने के फायदे?

  1. लैपटॉप अपडेट करने से आपका लैपटॉप पहले से बेहतर काम करेगा.
  2. आपके लैपटॉप में होने वाली छोटी मोटी प्रॉब्लम का सलूशन ऑटोमेटिक हो जाएगा.
  3. आपके लैपटॉप में windows 11 के new release feature मिल जाएंगे.
  4. आपके laptop में होने वाली temporary problem का solution हो जाएगा.
  5. आपके लैपटॉप में सिक्योरिटी की प्रॉब्लम नहीं रहेगी.
  6. हमेशा अपने लैपटॉप को update करने से आपका laptop secure रहेगा.
  7. अपने लैपटॉप को अपडेट करने से आपका लैपटॉप पर काम करने की स्टेबिलिटी बढ़ेगी.

यहां पर हमने कुछ लैपटॉप अपडेट करने के फायदे के बारे में जानकारी ली अब मैं आपको लैपटॉप अपडेट करने के कुछ नुकसान के बारे में बताऊंगा. यह भी पढ़िए कॉल फॉरवर्डिंग क्या होती है और इसके फायदे नुकसान क्या होते हैं

वैसे तो लैपटॉप अपडेट करने के कोई नुकसान नहीं है लेकिन यदि आप गलत समय पर अपने लैपटॉप को अपडेट करते हैं तो आपके लैपटॉप पर कुछ नुकसान भी हो सकता है

लैपटॉप अपडेट करने के नुकसान ?

  1. यदि आप किसी सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं और इसे save नहीं किया है तो आपका काम delete हो सकता है.
  2. लैपटॉप को पावर प्लग इन करने के बाद ही अपडेट करना चाहिए अन्यथा आपका लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो सकता है.
  3. अपने लैपटॉप को हमेशा working hour के बाद ही अपडेट करना चाहिए क्योंकि लैपटॉप अपडेट करने के दौरान कई बार हमारा लैपटॉप restart होता है.
  4. लैपटॉप अपडेट करने से हमारे लैपटॉप में अवेलेबल फोटो और वीडियो और अन्य फाइल डिलीट नहीं होते हैं.

तो यह थे laptop update करने के कुछ फायदे और नुकसान आज हमने सीखा अपने लैपटॉप को अपडेट कैसे करें और लैपटॉप अपडेट करने से क्या होता है. यह भी पढ़िए – अपने फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले

इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट megahindi पर रोजाना विजिट करें और इस तरह की वीडियो के लिए आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब करें. यह भी पढ़िए – घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए

11 thoughts on “Laptop Update कैसे करें windows 11 | How To Update Windows 11 PC”

Leave a Comment