आज का टॉपिक है Network Speed के बारे में यानी रेडमी 9 प्रो में नेटवर्क स्पीड शो कैसे करें ? हाउ तो शो नेटवर्क स्पीड रेडमी ९ या (How to show network speed in redmi note 9 pro in hindi . सवाल काफी इम्पोर्टेन्ट है , इसलिए इसका जवाब भी शानदार है , वैसे Redmi smartphone को लेकर लोगो में काफी लोकप्रियता है , और भारत में रेडमी फ़ोन ने पहचान बनायीं है। वैसे इसके इन लोगों ने मेहनत भी बहुत किया है , एक समय था जब इंडिया में nokia phone का बोलबाला था , कुछ दिन बीते तो ये टैग सैमसंग फ़ोन (Samsung smartphone) वालों ने ले लिया , और इस समय रेडमी फ़ोन (Redmi smartphone) वालों हुआ है। Redmi note 9 pro में वैसे तो दुनिया भर के फीचर मौजूद हैं , और Redmi note का फ़ोन हाथ में लेने के बाद ऐसा लगता है , ये दुनिया भर के सारे स्मार्टफोन का फीचर , Redmi वालों ने अपने फोन मे ही डाल दिया है ।

लेकिन ये बात समझ मे नहीं आती कि Redmi note मे network show करने का feature ये लोग भूल कैसे गए । खैर कोई बात नहीं आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे , जिसका इस्तेमाल करके आप अपने redmi note 9 pro max मे Network show करा सकते हैं । इसके लिए एक app है , जिसका use करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने चाहिए । तो चलिए जानते हैं , Redmi smartphone मे Network show कराने का तरीका कौन सा हैं ?
रेडमी नोट मे नेटवर्क शो कैसे करें ? How to show network speed in redmi note 9 pro max in hindi
अपने redmi note smartphone मे Network speed show कराने के लिए सबसे पहले Play store से Network Indicator app को अपने mobile phone मे install करना होगा , और इसके बाद कुछ setting करनी है , इसके बाद आप अपने redmi note 9 pro max मे Internet Network Wifi speed show करके देख पायेंगे । और आप इस app से कितना data usage करते हैं , इसके बारे मे भी जानकारी हो जाएगी । तो चलिए redmi note मे Wifi / Internet network Speed show कैसे कराते हैं ।
download Netspeed indicator app : सबसे पहले अपने Mobile मे Google Play store app open करें , और Search बार मे Network indicator टाइप करें , और सर्च करें , इसके बाद जब app screen पर दिखाई देता है , तो इसे अपने फोन (Redmi note 9 pro) मे install करें ।

Show network indicator in app : अब Netspeed Indicator App को ओपन करें , और show netspeed indicator in the status bar वाली सेटिंग जिसमे enable Indicator लिखा हुआ है , उस बटन पर क्लिक कर दें । इसके बाद आपके Redmi note वाले phone मे network speed दिखाई देने लगेगा । और आपके फोन मे internet कि speed कितनी है , या अभी आपके redmi phone इंटरनेट स्पीड कितनी दे रहा है , पता चलने लगेगा ।

अब अपने redmi note 9 pro के main app setting में जाएँ और Netspeed ऐप को Autostart पर allow करें।

रेडमी नोट ९ प्रो – Netspeed indicator app की अन्य सेटिंग कैसे करें ?
Hide Network speed in redmi phone : यदि एक बार आपने अपने redmi note 9 pro मे network speed indicator on कर दिया है , और कभी मन है , कि इसको off कर दें , तो आप Netspeed indicator app के setting मे जाके , Hide when disconnected वाली setting को ऑफ कर दीजिए , इसके बाद आपके फोन मे नेटवर्क स्पीड दिखना बंद हो जाएगा । ये भी पढ़िए – फेसबुक पर अपना नाम बदलने का बेस्ट तरीका
Speed Units : आप इस app कि setting मे जाकर indicator मे दिखने वाले speed कि units मे फेर बदल भी कर सकते हैं , और यदि आपके Redmi phone के status बार के दिखने वाले network speed मे Bytes per second दिख रहा है , तो इसको Bits per second कि setting मे convert कर सकते हैं ।
Data Usage units : यदि आप फोन मे दिखने वाले network speed के data usage को अलग अलग फॉर्मैट मे देखना चाहते हैं , तो आपको यहाँ 3 data usage units का ऑप्शन दिया गया है , जिसका use आप नेटवर्क स्पीड मे कर सकते हैं ।
Daily data usage :यदि आप अपने mobile phone मे network speed indicator मे Daily data usage देखना चाहते हैं , तो इसकी setting भी netspeed indicator ऐप मे दी गई है , इसके लिए आपको इस setting के बटन को on करना होगा । तभी आप डेली डाटा यूसिज अपने Notification बार मे देख सकते हैं । इसके लिए आपको phone कि सेटिंग मे जाकर इस ऐप को usage access वाले बटन को ऑन करना होगा , और Permit usage access को allow करना होगा ।
Daily wifi Usage: यदि आप अपने mobile मे किसी वाईफाई से इंटरनेट चलाते हैं , और अपने phone मे चलने वाले wifi data usage देखना चाहते हैं , तो आप नेटसपीड ऐप मे इस सेटिंग को ऑन कर दें , और यदि अपने phone में डेली डाटा यूसेज नहीं देखना चाहते तो इसे off ही रहने दें ।
और यदि आपको रेडमी फ़ोन में नेटवर्क स्पीड शो कैसे करें टॉपिक (how to show network speed in redmi phone) पर लिखा गया ये आर्टिकल पंसद आया हो , तो कमेंट में अपने सुझाव दें ,यहाँ बताई गयी जानकारी से आप सिर्फ रेडमी फ़ोन में ही नहीं बल्कि किसी भी Android Smartphone में Network Speed Show कर सकते हैं , इस पोस्ट को मित्रो के साथ शेयर जरूर करें , यदि आपको ऐसे ही जानकारी चाहिए , तो रोजाना megahindi ब्लॉग पर आयें। धन्यवाद
ये भी पढ़िए –
- Whatsapp Kaise Chalu karen -😎 व्हाट्सएप कैसे चालू करें
- chandramukhi 2 songs download कैसे करें 2023
- आई लव यू (मैं तुमसे प्यार करता हूँ) | i love you hindi meaning
- खुशी का पता(motivational Hindi story)
- कंप्युटर का फूल फॉर्म के लिए ( 4 Best website )
- कैसे करें – kinemaster app download kaise kare
- Whatsapp पर chat lock करें | New Update 2023
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं [Youtube Guide]
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se kaise kamaye
- whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए ? [whatsapp update]
- windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)
- YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें
- कॉल हिस्ट्री क्या है , इसके फायदे और नुकसान [call history of any number]
- यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (how much pay youtube)
- सफल बनने के लिए 6 टिप्स का इस्तेमाल करें (How to success tipsin hindi )
- राहुल गांधी कौन हैं | rahul gandhi kaun hai