Latest Hindi News in India – कोरोनावायरस 2 वेव , वैक्सीन डोज , ऐक्टिव केस

आज के लैटस्ट हिन्दी न्यूज (Latest Hindi News in India) के अनुसार भारत मे कोरोना का ग्राफ और नीचे गिरता हुआ दिखा है , देश मे कोरोनावायरस का (Coronavirus in bharat) ग्राफ लगातार दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है , लेकिन Covid – 19 Updates के नए आकड़ों के मुताबिक भारत मे पिछले 24 घंटों मे 62480 new corona केस दर्ज किये गए हैं , और 1587 लोग कोरोना से अपनी जान दे बैठे हैं ।

Latest Hindi News in India - कोरोनावायरस 2
Latest Hindi News in India – कोरोनावायरस 2 वेव ,ऐक्टिव केस

Latest Hindi News Of India इन हिन्दी

इंडिया मे कोरोना से संक्रमितों कि संख्या कुल 2.97 करोड़ हो चुकी है , भारत मे कोरोना वायरस कि दूसरी लहर (Coronavirus 2 nd Wave) लगातार काबू मे आती दिखाई दे रही है , इसके अलावा Active Case मे भी (covid -19 Active Cases ) भारी गिरावट देखने को मिल रही है ।

पिछले 24 घंटे मे 62480 New Corona Cases आए

भारत के Health Ministry कि ओर से जारी किये गए आकड़ों के अनुसार शुक्रवार (18 जून) से , देश मे 24 घंटे मे कोरोना के 62 हजार 480 नए मामले आते दिखाई दिए हैं , और वहीं 1587 लोगों कि कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है । ये भी पढ़ें कोरोना वायरस से कैसे बचने के अद्भत उपाय

लैटस्ट न्यूज अपडेट के मुताबिक आकड़ें –(according to Latest Hindi News of India )

कोरोना संक्रमण कि कुल संख्या 2.97 करोड़ के पार

भारत मे कोविद – 19 (Covid – 19 in India) से संक्रमितों कि कुल संख्या 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 हो गई है ,और वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों कि संख्या भारत मे 3 लाख 83 हजार 490 है ।

Latest Hindi News Today73 दिनों के बाद 8 लाख से कम कोरोना के active case

भारत मे कोरोना वायरस (Coronavirus in india ) से लगातार 34 दिन के नए केस से ज्यादा लोग इस कोरोना महामारी से ठीक हो रहे हैं , इंडिया मे पिछले 24 घंटे मे 88 हजार 977 लोगों कि रिकवरी हुई है , जिससे महामारी से ठीक होने वाली कुल संख्या 2 करोड़ , 85 लाख 80 हजार 647 हो गई है , वहीं देश मे 7 लाख 98 हजार 656 मरीजों का इलाज चल रहा है , लेकिन खुश खबर ये है , कि 73 दिन बाद देश मे Corona के ऐक्टिव case 8 लाख से कम हो गए हैं ।

Latest Hindi News in India

कुल 26.89 करोड़ डोज कि वैक्सीन दी गई Total CoronaVirus Vaccine Dose in India

केन्द्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय [MoHFW] के दिए गए आकड़ों से पता चलता है , कि देश भर मे 18 जून , के सुबह 7 बजे तक कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) कि 26 करोड़ 89 लाख 60 हजार 399 vaccine कि डोज डे दी गई है ।

इंडिया मे अब तक कोरोना वायरस के दोनों डोज लेने वालों कि संख्या 5 करोड़ 86 हजार 783 है जिसमे पहले डोज लेने वाले मे कुल 21 करोड़ , 88 लाख , 73 हजार 616 लोग हैं ।

Leave a Comment