Skip to content
Home » Home » थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से [Thumbnail Kaise Lagaye Studio se]

थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से [Thumbnail Kaise Lagaye Studio se]

थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से [(Thumbnail Kaise Lagaye Studio se)] – इस पोस्ट में हम अपने वीडियो पर थर्मल लगाना सीखेंगे कैसे हम अपने यूट्यूब वीडियो पर हमने लगा सकते हैं यूट्यूब स्टूडियो से।

जो पहले से ही यूट्यूब पर वीडियोस बना रहे हैं और उनको Youtube par काफी समय हो गया है वह लोग यूट्यूब वीडियो पर custom thumbnail बहुत ही आसानी से लगा लेते हैं लेकिन जो नए लोग हैं और पहली बार यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना और यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए थोड़ी सी समस्या है जैसे कि कुछ youtube channel manage problem होती है।

थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से [Thumbnail Kaise Lagaye Studio se]

Custom थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से [Thumbnail Kaise Lagaye Studio se tips]

कई बार ऐसा होता है कि यूट्यूब पर आपकी आईडेंटिटी प्रूफ ना होने की वजह से आपको custom thumbnail लगाने का विकल्प नहीं दिया जाता है।

एक बार जब Youtube Channel पर आपकी identity proof हो गई तो आपको अपने Video पर custom thumbnail लगाने की सुविधा भी दी जाती है।

आप अपने यूट्यूब चैनल पर खुद की आइडेंटिटी अपने Phone number से प्रूफ कर सकते हैं।

अपने चैनल की आईडेंटिटी यदि आपने प्रूफ कर ली है तो दूसरा कारण यह हो सकता है कि आपके फोन में यूट्यूब स्टूडियो ऐप अपडेट ना हो ऐसी स्थिति में भी अपने youtube video पर custom thumbnail लगाने का feature नहीं मिलता है।

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 1

Youtube चैनल कैसे बनाते हैं 

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन कैसे करते हैं 

यूट्यूब चैनल का आईडी कॉपी कैसे करते हैं?

चैनल वेरीफिकेशन कैसे किया जाता है ?

यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखें? 7 pro tips

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 2

Youtube स्टूडियो को डेस्कटॉप mode में कैसे ओपन करें 

यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें 

चैनल डिलीट कैसे किया जाता है?

यूट्यूब वीडियो पर views कैसे लाया जाता है 

चैनल एनालिसिस क्या है और कैसे इस्तेमाल करें

इसके लिए आपको play store में जाकर अपने यूट्यूब स्टूडियो app को update कर लेना है जिसके बाद आपके फोन में यूट्यूब स्टूडियो अप टू डेट रहेगा और आप अपने यूट्यूब वीडियो पर thumbnail लगा सकते हैं यूट्यूब स्टूडियो से।

आइए अब सीखते हैं कि आपने यूट्यूब वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो का इस्तेमाल करके। (thumbnail kaise lagaye youtube studio se)

थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से [Thumbnail Kaise Lagaye Studio se Pro Tips]

“नीचे दिए गए tips और स्टेप्स फॉलो करके आप यूट्यूब पर thumbnail लगाने का सही तरीका सिख सकते हैं “

Youtube Thumbnail कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से

  • अपने फोन में यूट्यूब स्टूडियो ऐप (youtube studio app) को ओपन करें।
  • अब content वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने video list आ जाएगी।
  • अब जिस video पर thumbnail लगाना है उस पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपके video का snapshot दिखाई देगा।
  • इसके ऊपर कॉर्नर में पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा।
  • आपको पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Change का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Change वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने phone की गैलरी से thumbnail को select कर सकते हैं।
  • एक बार जब आपने थंबनेल को सेलेक्ट कर लिया फिर Done बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको थंबनेल को save कर लेना है।
  • इसके बाद आपके वीडियो का thumbnail Changed हो जाएगा।

यह एक तरीका है जिससे आप यूट्यूब पर thumbnail लगा सकते हैं yt studio का इस्तेमाल करके।

ऐसे कई सारे और भी विकल्प हैं जहां से आप अपने वीडियो पर thumbnail लगा सकते हैं youtube पर।

आप अपने यूट्यूब ऐप से भी वीडियो पर thumbnail लगा सकते हैं।

वीडियो थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब ऐप से (Thumbnail kaise lagaye youtube app se)

यूट्यूब वीडियो पर हमने लगाने के कई तरीके हैं जिनमें से यूट्यूब ऐप का इस्तेमाल करके हमने लगाने का भी तरीका आ गया है।

इसके लिए आपको अपने Youtube app को Update कर लेना है।

यूट्यूब ऐप को अपडेट करने के लिए आप Google play store app पर जाएं और Youtube type करके search करें।

इसके बाद Update वाले बटन पर click करके आप यूट्यूब ऐप को अपडेट कर ले जिससे आपको एडवांस फीचर्स मिल जाए जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो को edit करने और वीडियो पर थंबनेल लगाने के लिए कर सकते हैं।

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 3

Youtube चैनल को अपडेट कैसे किया जाता है 

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें ?

यूट्यूब वीडियो में दिखाए जाने वाले विज्ञापन को block कैसे करते हैं ? 

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करने के लिए कितना वॉच टाइम की जरूरत होती है

यूट्यूब पर फोटो पोस्ट करने का तरीका हिंदी और इंग्लिश 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 4

Youtube वीडियो को प्राइवेट से पब्लिक कैसे किया जाता है 

Youtube वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

यूट्यूब वीडियो का वायरल टैग कैसे पता किया जाता है 

एक सक्सेसफुल youtuber कैसे बना जाता है 

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं 

वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाएं यूट्यूब ऐप से [complete]

  • Youtube app को ओपन करें।
  • अपने profile photo पर क्लिक करें।
  • Your channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वीडियोस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • थंब नेल चेंज करने वाले वीडियो के साइड में दिए गए 3dot […] पर क्लिक करें।
  • Edit वीडियो पर क्लिक करें।
  • अब वीडियो को एडिट करने का विकल्प मिल जाएगा।
  • Change Thumbnail पर क्लिक करें।
  • फोन की गैलरी से अपने video Thumbnail को क्लिक करें।
  • अब done बटन पर क्लिक करें और फिर सेव करें।
  • आपका video thumbnail update हो चुका है।

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग अपने youtube videos पर thumb लगा सकते हैं सिर्फ youtube app से यानी इसके लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है आप यहां पर डायरेक्ट युटुब ऐप से ही अपने वीडियो पर थंबनेल लगा सकते हैं।

अंतिम शब्द – Youtube Videos पर thumbnail लगाने का तरीका

आज हमने यहां पर यूट्यूब वीडियो पर thumbnail लगाने के 2 तरीके सीखे जिसमें एक यूट्यूब स्टूडियो का इस्तेमाल करके Youtube video thumbnail कैसे लगाते हैं इसके बारे में जानकारी ली और दूसरा यूट्यूब ऐप्स से ही अपने वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाते हैं (VIDEO PAR CUSTOM THUMBNAIL KAISE LAGAYE) इसके बारे में जानकारी ली है यदि आप यूट्यूब चैनल से जुड़े कोई भी विषय पर जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं।

यदि आपके मन में है कोई और queries हो तो भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में उस विषय को कमेंट कर दें हम आपको उस विषय पर जल्द ही जानकारी दे देंगे ऐसी रोचक जानकारी के लिए आप मेगा हिंदी (megahindi.com) वेबसाइट पर रोजाना विजिट।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गई जानकारी समझ में आ रही हो तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ भी व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करें।