गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (How to Download Google Pay in India ) : दोस्तों Google Pay app तो हम डाउनलोड करेंगे और गूगल पे ऐप कैसे use करते हैं इसके बारे में भी सीखेंगे , लेकिन उससे पहले गूगल पे क्या है ? ये जान लेते हैं – दोस्तों गूगल पे ऐप एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है। गूगल पे एक ऐसा पैसे ट्रांसफर करने वाला पेमेंट ऐप है , जिसका यूज़ आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल और बैंक से बैंक में पैसे सेंड करने के लिए किया जाता है , और भारत समेत पूरी दुनिया में इसके उपभोक्ता मौजूद हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं की गूगल पे use करना बहुत आसान हो गया है , यदि आपको टेक्निकल जानकारी नहीं है तो भी आप g pay app को use कर सकते हैं और इस लेख को पढ़ के अपना गूगल पे खाता बना सकते हो । तो आइए जानते हैं गूगल पे की जानकारी और Google pay App Download से लेकर बैंक अकाउंट link करने तक का full process क्या होता है ।
गूगल पे की जानकारी हिंदी में – आज हम आपको गूगल पे कैसे डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने का बेस्ट तरीका बताऊंगा। ये भी पढ़ें – गूगल से पैसे कैसे कमायें

लेकिन उससे पहले गूगल पे के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेना जरुरी है , जैसे की आप गूगल पे क्यों डाउनलोड करना चाहते हैं , जबकि प्ले स्टोर पर और भी पेमेंट ऐप अवेलेबल है। इसका सिंपल और सीधा जवाब है , भरोसा गूगल पे ऐप गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ऐसा पेमेंट ऐप है , जिसका इस्तेमाल भारी संख्या में लोग कर रहें है , अब वो इंडिया के लोग हो या अमेरिका के लोग है।
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
गूगल पेमेंट ऐप डाउनलोड करना (Download Google payment app)और यूज़ करना दूसरे अन्य पेमेंट ऐप (Payment app) से अलग और आसान है , और जब आप एक बार गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना सिख गए , तो आप लगभग सभी पेमेंट ऐप का यूज़ करना सिख जाएंगे , लेकिन उससे पहले हम गूगल पे ऐप को डाउनलोड करना सीखते हैं।
गूगल पे डाउनलोड कैसे करें – पूरी जानकारी (Download Google Pay) | google pay download karna hai
- अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें और , सर्च बार में गूगल पे टाइप करें।
- इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन में google pay लिखा हुआ दिखाई देगा , आपको इसपे क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Google पे ऐप आ जायेगा और उसके साइड में Install लिखा होगा।
- आपको गूगल प्ले स्टोर से Install पर क्लिक करेंगे , तो गूगल पे ऐप आपको फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा।
Google Pay App Kaise Download Kare & google pay app kaise use kare in Hindi With Demo

- Mobile me play store app open kare

2. सबसे पहले फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च बार में Google Pay App Type करें

3.अब आपके सामने Google Pay लिखा हुआ आ जायेगा आपको बस इसपे क्लिक कर देना है

4.अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर google payment app दिखाई देगा और साइड में install लिखा होगा , आपको install बटन पर क्लिक करना है

5.अब आपके फ़ोन में Google Pay App डाउनलोड हो गया है , Google Pay App open करें और आप इसका यूज़ कर सकते हैं।
g pay me account kaise banaye | Add bank Account in G pay App | Create Google pay UPI | G pay registration करने का तरीका
गूगल पे कैसे चलाते हैं – गूगल पे ऐप को use करने से पहले आपको google pay app में upi setup करना होता है । यदि आपने एक बार अपने बैंकिंग phone number से google pay app में upi id बना ली फिर आप गूगल पे ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं गूगल पे ऐप को upi कैसे बनाते हैं ।
- अपने phone में गूगल पे ऐप ओपन करें ।

2. अब जिस mobile नंबर से आपका bank account link है उस number को यहाँ पर Type करें और ok बटन पर क्लिक करें

3. इसके बाद आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर एक otp आएगा । उस otp को यहाँ नीचे बॉक्स में Enter करें । इसके बाद g pay app आपके फोन नंबर को verify करेगा

4. अब आपको अपना एक google account चुनना होगा । इसके बाद Accept & Continue पर क्लिक करना होगा

5. इसके बाद अपने Bank account को activate करना होगा । इसके लिए अपने bank से मिले atm कम Debit card का number डालें और गूगल पे अकाउंट बनाएं । अपना bank account को गूगल पे खाता से जोड़ने के लिए Activate my account पर क्लिक करें ।

6. इसके बाद Continue वाले बटन पर क्लिक करें और अपना bank account google pay app से link करें , इसके बाद आप गूगल पे इस्तेमाल कर सकते हैं और google pay से लेन देन कर सकते हैं

इस प्रकार आपलोग अपने mobile में google pay app download कर सकते हैं और गूगल पे में बैंक खाता जोड़ सकते हैं । एक बार जब आपके google pay ऐप में bank account add हो गया , तो फिर आप upi id बनाकर बहुत आसानी से किसी दूसरे फोन नंबर पर पैसे भेज सकते हैं ।
Conclusion on How to Download Google pay in Hindi step by step
दोस्तों , इस लेख की मदद से आप को Google pay क्या है गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (How to Download Google pay in Hindi) , Google pay app kaise use kare के बारे में जानकारी मिल गयी होगी , और आपको फ़ोन में गूगल पे डाउनलोड करने का तरीका पता चल गया होगा , यहाँ पर मैंने गूगल पे ऐप में बैंक खाता कैसे ऐड करते हैं और Google Pay app में phone number verify कैसे करते हैं ये सब जानकारी दी है । यदि आपको कुछ और पूछना हो तो निचे कमेंन्ट करके पूछ सकते हैं।
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं [Youtube Guide]
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se kaise kamaye
- whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए ? [whatsapp update]
- windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)
- YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें
- कॉल हिस्ट्री क्या है , इसके फायदे और नुकसान [call history of any number]
- यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (how much pay youtube)
- सफल बनने के लिए 6 टिप्स का इस्तेमाल करें (How to success tipsin hindi )
- राहुल गांधी कौन हैं | rahul gandhi kaun hai
- लैपटॉप में सिस्टम फॉन्ट कैसे बदलें | How to change font in windows 10
- गूगल पर सुरक्षित कैसे रहें ? [How to safe on google]
- yoga posture क्या होता है और कैसे करें Pro Guide [how to do]
- स्मार्ट टीवी में यूट्यूब नहीं चल रहा है [smart tv youtube not working]
- कोर्णाक सूर्य मंदिर | about konark temple in hindi
- कंप्यूटर के बारे में (computer ke bare me)
- महाराणा प्रताप के बारे में जानकारी | How to know maharana pratap ke bare mein
आपने अच्छी जानकारी दी धन्यवाद
thanks dear
Mera fon saudi arbiya ka Huawei L22 hai isme googal pay download nahi ho raha hai
ho skta hai google pay saudi arbiya me ban ho. es condition me nahi hoga
MPIN kaise create hoga,Pl.bateyen
Great Sir…
Namskar . Kaise hai. megahindi me aapka swagat hai …