What is blog in hindi : आज हम आपको ब्लॉग के बारे मे ब्लॉग क्या है ? (What is blog) बहुत ही सटीक जानकारी देने वाले हैं , जिसको जाने के बाद आपको ब्लॉग के बारे मे जानने के लिए कहीं और जाने कि जरूरत नहीं होगी ।
दोस्तों यदि आप मोबाईल या कंप्युटर पर internet का use करते होंगे , to कहीं ना कहीं , ब्लॉगिंग करो पैसे कमाओ , या ब्लॉग से लोगों ने गाड़ी खरीदी , बंगला लिया , या ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं ? , इन सब टॉपिक के बारे मे सुना होगा । और ye सब सुनने के हमारे दिमाग मे एक ही सवाल आता है , आखिर ये ब्लॉग क्या है , ब्लॉग क्या होता है , blog kya hota hai या ब्लॉग का मतलब क्या है (What is blog?) या What is blog Hindi me ?

ब्लॉग क्या है ? What is blog ?
एक ब्लॉग online चिठ्ठा होता है , अब आप बोलेंगे ये चिठ्ठा क्या चीज है , चिठ्ठा शब्द चिठ्ठी (पत्र) का Male Version है , यानि पहले हम किसी को Mail करते थे तो उसे हिन्दी भाषा मे , खत लिखना कहते थे , इसके अलावा पत्र लिखना भी कहते थे । इसी तरह Blog भी होता है । जो पत्र हम किसी को भेजते थे , तो उसी को चिठ्ठी कहा जाता था , आजकल हमारे लिए चिठ्ठी या पत्र जो काम करते थे , उसको कई सारे Messenger App ने चिठ्ठी को Replace कर दिया है ।
“Blog एक Online Paper (Online कागज) जैसे होता है , और इस पर हम लिखते हैं , लेकिन इसपे हम चिठ्ठी नहीं लिखते , इसपे हम नोट्स लिखते हैं । यानि “ब्लॉग एक तरह का Online Notes होता है” । दूसरे शब्दों मे ब्लॉग एक वेबपेज है , जिसपे हम किसी जानकारी को पब्लिश करते हैं । यदि आप कंप्युटर के बारे थोड़ी बहुत जानकारी रखते होंगे , तो आपने कभी ‘नोटपैड’ या Ms Word पर कुछ टाइप जरूर किये होंगे , Blog में भी हम जानकारी टाइप करते हैं। “
Blog पर लिखी गयी जानकारी ऑनलाइन पब्लिश होती है , और जानकारी कोई भी पढ़ सकता है ,यदि आपका ब्लॉग ज्यादा लोग पढ़ने लगते हैं , यानी आपके ब्लॉग को ज्यादा संख्या में लोग पढ़ना शुरू कर देते हैं , तो ब्लॉग का मालिक अपने Blog पर ads लगाकर पैसे कमाता है।
What is blog post ? or Blog Post Kya Hota hai ? ;- एक Blog Post किसी भी ब्लॉग पर लिखा गया , किसी एक टॉपिक पर नोट्स (Notes) ही होता है। मतलब इसको थोड़ा आसानी से समझना है , तो आप इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं।
हम पहले जब पढाई करते थे , तो किसी विषय या हर विषय के ऊपर नोट्स बनाते थे , उस notes में कई अलग अलग चैपटर होते थे , और हम अलग अलग चैपटर पर सवाल और जवाब लिखते थे , यहाँ Blogging में Blog Post में भी यही होता है। यहाँ पर किसी भी एक सवाल का पोस्ट के माध्यम से जवाब देना ही Blog Post कहलाता है।
What is blog posting ? or (Blog Posting kya hai):– हमने ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) के बारे में समझ लिया अब हम ब्लॉग पोस्टिंग क्या होता है ? (Blog Posting kya hai) ये भी समझ लेते हैं। एक Blog Posting वो प्रक्रिया है , जब हम किसी एक blog पर Content पब्लिश करते हैं। यानी जब हम एक Blog Post लिखते हैं , और इस Blog Post को ऑनलाइन Public में पब्लिश या प्रकाशित कर देते हैं , इसी को Blog Posting कहा जाता है।
What is blog posts ? Blog Posts , ऊपर लिखे गए Blog Post का बहुबचन है , यानी दो या दो से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को Blog Posts कहते हैं। ये सिंपल है ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) एकवचन है , और ब्लॉग पोस्ट्स (Blog Posts ) बहुवचन।
What is blog writer? Blog Writer kya hota hai ? ब्लॉग राइटर क्या है ? : किसी टॉपिक पर लिखने वाले पोस्ट और आर्टिकल राइटर को भी ब्लॉग राइटर (Blog Writer) कहते हैं। यानी जो ब्लॉग पर पोस्ट , Content Create करता है , या किसी सवाल का जवाब ऑनलाइन लिखता है , या किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाता है , उसी को ब्लॉग राइटर (Blog Writer) कहते हैं।
What is blog writing? Blog Writing kya hota hai ? ब्लॉग राइटिंग का मतलब , लिखने वाले स्किल से होता है , यानी Blog Writing एक ऑनलाइन स्किल का नाम है , यदि आप ब्लॉगिंग में Content लिखते हैं , तो आपको ये कह कर पुकारा जा सकता है , की आप Blog Writing के बिज़नेस में काम करते हैं , या Blog Writing के क्षेत्र में आपका करियर है , या आप Blog Writing करते हैं।
What is blog used for? इस प्रश्न में पूछा गया है , की Blog किसके लिए यूज़ किया जाता है ? या blog किस काम में यूज़ किया जाता है ? इसका सीधा सा मतलब है , जानकारी शेयरिंग के लिए। ब्लॉग के माध्यम से हम अपनी नॉलेज और इनफार्मेशन को इंटरनेट पर स्केल करते हैं , और ये काम एक इंडीविसुअल और एक कंपनी भी करती है। यानी यदि आप गूगल में लेख पढ़ते हैं , तो वह blog किसी एक पर्टिकुलर पर्सन का हो सकता है। लेकिन वही ब्लॉग किसी एक कंपनी का भी हो सकता है।
What is blog meaning? blog ka meaning kya ? ब्लॉग का मतलब एक ऑनलाइन वेबपेज से है , जहाँ हम आर्टिकल पब्लिश करते हैं , ब्लॉग का मतलब चिठ्ठा है , एक ऐसा ” ऑनलाइन चिठ्ठा “ जिस पर हम जानकारी शेयर करते हैं। यानी एक ब्लॉग ऑनलाइन पेपर है , जहाँ हम आर्टिकल पब्लिश करते हैं।
“Blog एक Online Paper (Online कागज) जैसे होता है , और इस पर हम लिखते हैं , लेकिन इसपे हम चिठ्ठी नहीं लिखते , इसपे हम नोट्स लिखते हैं । यानि “ब्लॉग एक तरह का Online Notes होता है” । दूसरे शब्दों मे ब्लॉग एक वेबपेज है , जिसपे हम किसी जानकारी को पब्लिश करते हैं । यदि आप कंप्युटर के बारे थोड़ी बहुत जानकारी रखते होंगे , तो आपने कभी ‘नोटपैड’ या Ms Word पर कुछ टाइप जरूर किये होंगे , Blog में भी हम जानकारी टाइप करते हैं। “
सारांश : आशा करता हूँ , What is blog and How does it work इन हिंदी (in Hindi) टॉपिक पर लिखा गया जानकारी पसंद आयी होगी , यदि हाँ ? तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें , और ब्लॉग के बारे में कुछ सवाल – जवाब करना चाहते हैं , तो निचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल टाइप करें। धन्यवाद
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
- माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
- माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं [Youtube Guide]
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se kaise kamaye
- whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए ? [whatsapp update]
- windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)
- YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें
- कॉल हिस्ट्री क्या है , इसके फायदे और नुकसान [call history of any number]
- यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (how much pay youtube)
- सफल बनने के लिए 6 टिप्स का इस्तेमाल करें (How to success tipsin hindi )
- राहुल गांधी कौन हैं | rahul gandhi kaun hai
- लैपटॉप में सिस्टम फॉन्ट कैसे बदलें | How to change font in windows 10
- गूगल पर सुरक्षित कैसे रहें ? [How to safe on google]
- yoga posture क्या होता है और कैसे करें Pro Guide [how to do]
- स्मार्ट टीवी में यूट्यूब नहीं चल रहा है [smart tv youtube not working]
- कोर्णाक सूर्य मंदिर | about konark temple in hindi
- कंप्यूटर के बारे में (computer ke bare me)
- महाराणा प्रताप के बारे में जानकारी | How to know maharana pratap ke bare mein
6 thoughts on “ब्लॉग क्या है ? What is blog and How does it work हिन्दी मे जानिए”